प्रयागराज,जन सामना। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नाबार्ड योजना के अन्तर्गत जनपद में नारी बारी से कोरांव को जोड़ने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त एक्वाडक्ट के बगल में टोंस नदी पर बनने जा रहे 02 लेन सेतु का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने बारा और कोरांव तहसील के दोनों तरफ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस परियोजना की कुल लागत 6256.24 लाख रू0 तथा सेतु की लम्बाई 718.88 मीटर है। परियोजना के पूर्ण होने का समय 24 माह निर्धारित है। सेतु का निर्माण उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिमेटेड द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सेतु के बन जाने से बारा और कोरांव के लोगो को यातायात में सुगमता होगी। समय की बचत होगी। भारी वाहनों को पुराने हो चुके पुल पर आने.जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था। इससे भारी वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने गन्तव्य तक जाना होता था। इस सेतु के बन जाने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी। भारी वाहन कम समय से फर्राटा भरते हुए अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे। इससे इस क्षेत्र विकास कार्य तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगो की यह पुरानी मांग चली आ रही थी। जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि पुल के निर्माण कार्य को तय समय से पहले ही पूरा कर लिया जाये।
Read More »पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्र रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर
रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। देश के संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कमलेश चंद दिवाकर छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता व मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी ने रसूलाबाद में अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर ने पुण्य तिथि पर रसूलाबाद में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने गरीबो मजलुमो के लिए काफी संघर्ष कर उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा की ।उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार और आदर्श आज भी देश के लाखों लोगों को ताकत दे रहे जिसके कारण पूरा देश आज उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित कर रहा है। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने भारत रत्न बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो देश के लिए एक सर्वोच्च मार्ग दर्शक है ।आज पूरा देश सहित समाज वादी पार्टी श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है ।रसूलाबाद विधान सभा अध्यक्ष नाथूराम यादव ने कहा कि बाबा साहब ने गरीबो को न्याय दिलाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा की जिसे कोई भुला नही सकता ।
Read More »लाखों के माल के साथ लुटेरे गिरफ्तार
इटावा,जन सामना। फ्रेन्ड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र में जुगरा मऊ नहर के पर एसओजी टीम और फ्रेन्ड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर हाइवे पर खड़े ट्रकों को समान सहित लूटने बाले सात सदस्यों को मतभेड कर गिरफ्तार किया।इस गैंग से आठ लाख का रोजमर्रा का सामान हिरासत में लिया है। एसपी सिटी रामयश ने आज फ्रेन्ड्स कॉलोनी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि शहर और आस पास अनके जगह ट्रकों को लूट की घटना सामने आ रही थी जिसके बाद अपराध एवं अपराधियों के खात्मे के लिए एसएसपी आकाश तोमर में एसओजी की कई थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम बनाई इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद रोड पर दतावली नहर पर मंदिर में लुटेरा गैंग की सूचना मिली संयुक्त कारवाही पर मतभेड में पुलिस को मिली सफलता इसके बाद एसएसपी ने दोनों टीमो को पचीस हजार का ईनाम भी दिया है।
Read More »महिला की गोली मारकर हत्या, पति व सौतेले बेटे पर हत्या का आरोप
फिरोजाबाद जनसामना। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप उसके ही बैंक ऑफिसर पति व सौतेले बेटे पर है। पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही कर रही है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया गया है। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रमेश नगर निवासी आशाराम बैंक ऑफिसर है। उन्होंने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद विनीता से दूसरी शादी कर ली थी। आरोप है कि शनिवार की देर रात आशाराम ने अपनी पहली पत्नी के बेटे के साथ मिलकर विनीता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों मकान में ताला लगाकर फरार हो गये।घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। एसएसपी अजय कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक महिला के बेटे अंकित ने अपने पिता और सौतेले भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि किसी न किसी बात को लेकर उसके पापा और मम्मी के बीच आए दिन विवाद होता था।
Read More »धक्का मार कर चल रही है जनपद की स्वास्थ्य सेवा 108
फिरोजाबाद, जनसामना। रामभरोसे चल रही है जनपद के स्वास्थ्य सेवायें, सरकार लाख दबे कर रही है। कि जनता की सेवा में 108 , 102 की एम्बुलेन्स जनता की सेवा में तत्काल पहुचती है। लेकिन फिरोजाबाद जिला अस्पताल के आपात काल विभाग के सामने मरीज को ले जाने के लिए धक्का मारना होता है। धक्का मार कर स्वास्थ्य सेवा की जा रही है। इस से अनुमान लगाया जा सकता है। कि प्रदेश सरकारी की स्वास्थ्य सेवा किस कदर हो रही है और कितने समय में मरीज को उसके उचित स्थान तक पहुचाया जा सकता है।
बताते चले कि सरकारी वाहनों का तो क्या कहना है कब कहाॅ बन्द हो जाये और कब धक्का मारना पडे कहा नही जा सकता है। इस के पीछे भी एक राज छुपा है प्राईवेट वाहनों को बढावा देने के लिए भी वाहन चालक यह कार्य कर रहे है। सूत्रों की माने तो सरकारी एम्बुलेन्स चालकों की प्राईवेट वाहन चालकों की मिली भगत के कारण भी मरीजों के सामने यह कार्य किया जाता है। जिससे तीमारदार अपने मरीज को सरकारी वाहन के स्थान पर प्राईवेट वाहन लेकर जल्दी निकल जाये, और सरकारी एम्बुलेन्स चालक आराम से सरकार का चुना लगा सके।
अवैध थिनर के गोदामों से कभी भी दहल सकता है कानपुर शहर
-: पूरे शहर में धड़ल्ले से जारी है अवैध ज्वलनशील कैमिकल्स का काला कारोबार
-: रिहायशी इलाकों में लोगों की जान से हो रहा है, खुला खिलवाड़
-: हर गोदाम में हजारों लीटर विस्फोटक रसायनों की खेप कर रही किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार
-: कानपुर दक्षिण में कई ठिकानों पर खुलेआम हो रही थिनर जैसे विस्फोटक कैमिकल की खरीद फरोख्त
-: पनकी में हुए थिनर अग्निकांड को भूल गया कानपुर प्रशासन
कानपुर, सोनू विश्वकर्मा। कानपुर में हर वो व्यापार वैध है जिससे चार पैसे आपको और चार पैसे सम्बंधित विभाग के साहब को बचे। यही हो रहा है कानपुर जिले में आप जहर बेचें या बम सबकुछ करने का मैखिक लाइसेंस विभागों में उपलब्ध है। ऐसा ही एक व्यापार है थिनर का। शायद आप मे से बहुत से लोग थिनर क्या है ये भी नहीं जानते होंगे ? थिनर एक ऐसा ज्वलनशील के कैमिकल है जिसे एक छोटी सी चिंगारी से भी बम का रूप आसानी से दिया जा सकता है और जिसकी मिसाल था पनकी में फरवरी में हुआ भीषण अग्निकांड।
अफसर तीन बीघे में तो पुलिस कर्मी तीन गज जगह को मोहताज
पंकज बोले सरकारी सम्पत्ति के संरक्षण के अधिकार से किया निरीक्षण, बदहाली के सवालों पर बगलें झांकते रहे एएसपी
– पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं तक मयस्सर नहीं, एनएचआरसी ने छः हफ़्तों में तलब किया है ज़वाब
– मातहतों की लापरवाही और अव्यवस्थाओं से जूझते पुलिस कर्मी होते चिड़चिड़े
कानपुर/लखनऊ। शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही पुलिस कर्मियों को चिड़चिड़ा बना रही है। चार माह पहले कानपुर पुलिस लाईन हादसा में जान गंवाने आरक्षी अरविन्द व गंभीर घायल हुए आधा दर्जन पुलिस कर्मी अपने ही मातहतों की उपेक्षा का शिकार हुए। पुलिसकर्मी की यथा स्थिति में टंगी वर्दी हादसे की भयाभयता खुद-ब-खुद बयां करती है कि हादसा कितना भयानक था। बता दें कि अगस्त माह में पुलिस लाईन की एक नम्बर बैरक की छत ढह गई थी।
सामाजिक परिवर्तन के लिए बहुजन नायकों के विचारों को नई पीढ़ी तक लाना होगा : प्रो.एमपी अहिरवार
– डाॅ. आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में वक्ताओं ने रखे विचार
– युवाओं को भटकाव से बचाकर बहुजनहिताय की धारा के विचार देने होंगे
बनारस। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस स्थिति के एन उडुप्पा सभागार में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस BHU BAHUJAN ईकाई द्वारा 6 दिसंबर 2020 को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्वलित कर की गई।
BHU BAHUJAN इकाई के अध्यक्ष चंदन सागर ने मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं को मंच पर आमंत्रित करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात बुद्ध वंदना के साथ ही कार्यक्रम का संचालन एंकर विवेकानंद और रितेश कुमार ने किया।
वक्ता गण अन्य अतिथि: प्रो के.एन. सिंह, प्रो. बालेश्वर यादव, डॉ. मुकेश मालवीय, श्री सरविन्द राम, ने विचार व्यक्त किया। गोष्ठी में डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ शाषिकेश गोंड, डॉ. रविन्द्र गौतम, डॉ राजकिरण प्रभाकर, जीपी चौधरी, शोभा चौधरी, डॉ मनोकामना आदि उपस्थित थे।
पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को दो विकेट से हराया
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पत्रकार एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट से मैच जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच जीतने के बाद खिलाड़ी उत्साह से सराबोर हो गये।
मैत्री मैच के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बेटिंग कर मैत्री मैच का शुभारंभ किया। डीएम ने टॉस उछाला और पत्रकार एकादश के कप्तान दिनेश वशिष्ठ ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में प्रशासन एकादश की टीम 139 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रशासन एकादश की तरफ से सर्वाधिक 32 रन गौरव यादव ने बनाए। जबकि मनोज गुप्ता ने 16 और नक्षत्र ने 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर की लास्ट बॉल पर दो बिकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया। पत्रकार एकादश की तरफ से सचिन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए और दो विकेट लिए। सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
अंडर-19 क्रिकेट लीग में डीसीए ग्रीन ने डीसीए रेड को तीन रनों से हराया
फिरोजाबाद,जन सामना। अंडर-19 क्रिकेट लीग का मैच डीसीए ग्रीन व डीसीए रेड के मध्य खेला गया। डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए रेड की टीम 37 ओवर में 10 विकेट खोकर 200 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए रेड की टीम 197 रन ही बना सकी। इस मैच को डीसीए ग्रीन ने यह मैच 3 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निशांत गुप्ता, उपेन्द्र सिकरवार, रिक्की यादव ने राहुल यादव को प्रदान किया।
Read More »