Friday, November 15, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र भ्रमण और पैदल गश्त करके परखी कानून व्यवस्था

रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मेलन के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर, मिलएरिया, हरचन्दपुर, बछरावां क्षेत्रान्तर्गत हाइवे के किनारे पड़ने वाले पुलिस बूथ व चौकियों के साथ ही प्रमुख चौराहों को चेक किया तथा विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गस्त की । साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Read More »

फिरोजाबाद महोत्सव में छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के तृतीय दिवस के मध्यान्ह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन में किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
फिरोजाबाद महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला पर्यटन एवं संस्कृति अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी मुख्यालय विवेक मिश्रा, प्रियंका सिंह एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। कत्थ नृत्य पर डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी की छात्रा पावनी शर्मा, किड्स कॉर्नर स्कूल की तनिष्का सक्सैना ने अपनी प्रस्तुती दी।

Read More »

फिरोजाबाद महोत्सव में जनपद स्थापना एवं विकास समिति के कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। नगर के पीडी जैन इंटर कॉलेज में लगे फिरोजाबाद महोत्सव में जनपद स्थापना एवं विकास समिति के कार्यालय का फिरोजाबाद महोत्सव समिति के अध्यक्ष व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह एवं ट्रेजरी ऑफीसार डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने जनपद स्थापना एवं विकास समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन्हीं के संघर्ष के चलते इस फिरोजाबाद को जिला का दर्जा प्राप्त हुआ है। साथ ही इनकी अपेक्षाएं थी कि जनपद स्थापना दिवस को एक भव्य रूप से मनाया जाए। जिसका साधारण सा प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। समिति के महामंत्री उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि हमारी समिति द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि इस स्थापना दिवस को एक भव्य और प्रशासनिक स्तर से मनाया जाए। जिससे आम जनमानस को फिरोजाबाद स्थापना दिवस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Read More »

भाजपा की जिला कार्य योजना की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। रविवार को भाजपा कार्यालय पर जिला कार्य योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में देश व प्रदेश सरकार की नीतियों व सिद्वातों पर चर्चा की गई।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेेश शंखवार ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरल एप के माध्यम से किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को देश व प्रदेश स्तर पर और आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बूथ मंडल स्तर पर प्रवास करें। साथ ही सरल एप ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कराने का प्रयास करें। बैठक में आईटी के जिला प्रमुख शिवम शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सरल एप के बारे मे विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश ओझा ने किया।

Read More »

सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

फिरोजाबाद। सावित्री फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन गोपी श्याम इंटर कॉलेज कौशल्या नगर में किया गया। जिसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रविवार को सावित्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिशु भारती स्कूल के प्रबंधक हरिओम शर्मा आचार्य ने फीता काटकर व डा. रामसनेही लाल शर्मा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में रामानंद गर्ग इंटर कॉलेज, गोपी श्याम इंटर कॉलेज, स्वामी रामतीर्थ इंटर कॉलेज, गौरी शंकर इंटर कॉलेज, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, रॉयल कान्वेंट स्कूल, किड्स कॉर्नर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रवि यादव व विकास शर्मा, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियल जैन व पूनम राठौर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में आयुषी अग्रवाल व शिवम यादव ने विजयी रहे।

Read More »

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ड्राइंग कंपटीशन

फिरोजाबाद। मां सूरजमुखी देवी एजुकेशन एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल परमेश्वर गेट पर किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 23 स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नंदनी यादव, पूर्व महापौर नूतन राठौर, डा. पीयूष शर्मा एवं नीरज राठौर ने मॉ सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कला क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। ड्राइंग कंपटीशन में जूनियर वर्ग में पंडित जेपीयू स्कूल को प्रथम, एसडी मेमोरियल को द्वितीय व बी.एस.ग्लोबल स्कूल को तृतीय स्थान मिला। वहीं प्राइमरी वर्ग में शिव पब्लिक स्कूल को प्रथम, मायर पब्लिक स्कूल को द्वितीय व एसडी मेमोरियल स्कूल को तीसरे स्थान पर रहा।

Read More »

टटलू हुए हाईटेक तो मेवात में गहरी हुईं साइबर क्राइम की जड़ें

⇒साइबर टीम के साथ मिलकर जड़ें काटने में जुटी मथुरा पुलिस
⇒छोटी सी उम्र में बड़े आपराधिक कारनामा करने वाले युवाओं की संख्या बढी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अंतरराज्यीय सीमा से सटे मेवात क्षेत्रों के गांवों में वर्षों तक सक्रिय रहे टटलू हाइटेक हुए तो मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम की जड़ें गहरी हो गईं। इन जड़ों को काटने में मथुरा पुलिस साइबर सेल के साथ मिल कर काम कर रही है। साइबर क्राइम की दुनिया में छोटी उम्र के अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मथुरा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी सिम कार्ड चालू करके बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों रिजवान पुत्र मूवीन निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ तथा मुशर्रफ पुत्र जमशेद निवासी विशंभरा थाना शेरगढ मथुरा तथा मुशर्रफ पुत्र जमशेद निवासी विशंभरा थाना शेरगढ मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 4, 25 आर्म्स एक्ट में थाना कोसीकलां पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य थाने से इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इनके कब्जे से पुलिस टीम ने 30 फर्जी आधार कार्ड, 63 प्रीपेड सिम कार्ड, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक लेमिनेशन मशीन, एक आधार कार्ड अभियुक्त व एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

Read More »

यातायात नियमों के पालन से होगा, दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय

⇒अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने कहा कि यातायात नियमों की सही जानकारी एवं उनके पालन से ही सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने संस्था में कार्यरत सभी व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय वर्मा, एआरटीओ मनोज वर्मा, सीओ सदर प्रवीण मलिक, सीओ यातायात, धर्मेंन्द्र सिंह चौहान, मुकेश शर्मा समाजसेवी, प्रधानाचार्य बाटी एवं अक्षय पात्र वृन्दावन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्री राधा वृन्दावन चंद्र के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया। सहायक क्षेत्रिय परिवाहन अधिकारी मनोज वर्मा ने समस्त कर्मचारियों को यातायात नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेश कुमार शर्मा ने मथुरा जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के विषय में सभी को अवगत कराते हुए, यातायात नियमों के पालन हेतु वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया। अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास ने कहा कि संस्था के सभी कर्मचारियों का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का, जिम्मेदारी के साथ पालन करें।

Read More »

शिविर में 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चिकित्सा संस्थान के 46वें चार दिवसीय वार्षिक उत्सव के तृतीय दिवस पीड़ित मानवता की सेवारत विद्वान पंडितों द्वारा हवन यज्ञ करा मंत्रोच्चारण के साथ सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध रहने की कामना की वहीं देश के प्रसिद्ध अस्पताल सर्वाेदय हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा लगभग 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया। शिविर के प्रारम्भ में मंत्रोच्चारण व रीति रिवाजों के साथ विद्वान पंडितों द्वारा हवन का आयोजन कराया गया जिसमें यजमान के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे अपने संबोधन में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अपने स्थापना दिवस पर निरन्तर चार दिन तक देश के ख्याति प्राप्त अस्पताल व चिकित्सकों को बुलाकर जनपद वासियों की सेवा करने का जो पुण्य कार्य किया है व सराहनीय है।

Read More »

किन्नर के साथ चार लोगों ने दी लूट की घटना को अंजाम

मौदहा हमीरपुर। बधाई देकर वापस लौट रहे किन्नर के साथ मारपीट और नकदी जेवरात छीनने का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं पुलिस किन्नर गुटों का विवाद बता जांच की बात कह रही है।
कस्बे की किन्नर मुन्नी ने अपने लगभग आधा दर्जन किन्नरों के साथ कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि जब वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ से बधाई देकर लौट रही थी तभी मुटनी निवासी मुस्कान उर्फ बिल्हड़ ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ शराब के नशे में किन्नरों के साथ मारपीट की और उनकी सोने की जंजीर, अगूंठी, ब्रेसलेट और नकदी करीब बारह हजार रुपये छीन लिए। किन्नरों की मुखिया रेशमा ने बताया कि वह कस्बे की किन्नरों की मुखिया हैं और उसके सहयोगी किन्नर बधाई देने परछछ गए थे तभी यह घटना घटी है। साथ ही बताया कि उक्त लोग अक्सर शराब पीकर ऐसी घटनाएं करते हैं और हम किन्नरों तथा महिलाओं के सामने निर्वस्त्र होकर अश्लीलता करते हैं इस लिए इनके विरुध्द कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं प्रभारी कोतवाली तौसीफ अहमद ने बताया कि किन्नरों का आपस का मामला है बधाई मांगने को लेकर विवाद हुआ है लूट जैसी कोई बात नहीं है फिर भी जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Read More »