Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

गोष्ठी का आयोजन कर चौ0 हरमोहन सिंह यादव को दी श्रद्धान्जलि

कानपुरः अवनीश सिंह। शौर्य चक्र से विभूषित, पूर्व सांसद, जीवन पर्यन्त समाजवादी विचार धारा को मानने वाले स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन मेहरबान सिंह का पुरवा में किया गया।
श्रद्धान्जलि के मौके पर आयोजित गोष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया। इस मौके पर चौधरी हरमोहन सिंह एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना एवं गाजीपुर के लोकगीत कलाकार नरसिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व चौधरी हरमोहन सिंह यादव जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चौधरी मोहित यादव के द्वारा स्वागत भाषण किया गया।
प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात पूर्व सभापति विधान परिषद उप्र एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा, चौधरी सुखराम सिंह यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Read More »

प्रत्येक भारतीय अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर फहराए तिरंगा झण्डा

Kanpur Dehat: सर्वे कमिश्नर वक्फ, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के अन्तर्गत आने वाली समस्त संस्थानों और कर्मचारियों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ डा0 प्रियंका अवस्थी ने सूचित किया है कि स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामय रूप से दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” अनुमोदित किया गया है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुये स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के साथ ही प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है।

Read More »

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक में बनी रणनीति, जल्द ही पत्रकार सुरक्षा लागू करने पर होगी राष्ट्रपति से वार्ता

– संगठन की प्रयागराज मण्डल में मण्डल स्तरीय बैठक में जुटे कई पत्रकार
– बैठक में संगठन विस्तार के चलते 3 नए पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
– बैठक में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव नवनीत रावत व कार्यक्रम के अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह रहे उपस्थित
– वेब मीडिया का कोई भी पत्रकार नहीं है फ़र्जी, फ़र्जी बताने वाले को है खुली चुनौती: शीबू खान
प्रयागराज: शीर्ष पत्रकार संगठनों में से एक राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली के आवास असरावे कलां में आहुति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह की अगुवाई में की गई व संचालन प्रदेश सचिव नवनीत रावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली ने किया।

Read More »

तलाक की शमशीर बड़ी तेज होती है चलती है जब रिश्तों के धागे पर तब एक प्यार से पिरोई माला कतरा कतरा बिखर जाती है”

तलाक की तलवार कहर ढ़ाती है, दो दिलों के किले पर और इमारत दांपत्य की ढ़ह जाती है। तलाक या (डिवोर्स) महज़ शब्द नहीं एहसासों को विच्छेद करने वाली छैनी है।जब दो विपरीत तार जुड़ जाते है तो चिंगारी उठना लाज़मी है। वैसे ही दो अलग स्वभाव के लोग शादी के बंधन में बंध जाते है तो तलाक होना भी तय है। पहले के ज़माने में तलाक लेना एक शर्मनाक काम माना जाता था, समाज का डर और चार लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे वाली फीलिंग्स तलाक लेने से रोकती थी, पर आजकल “तलाक” बहुत आम हो गया है। वैसे तलाक के बहुत सारे कारण होते है, जैसे की सबसे पहला मुद्दा आनन-फानन में हुआ प्यार और जल्दबाजी में हुई शादी उसके चलते अहं का टकराव, पति-पत्नी के बीच हल्की भी दीवार, ख़लिश या कोई राज़ नहीं होना चाहिए पारदर्शी रिश्ता सुमधुर होता है।

Read More »

न्याय पाने की चाहत में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है ‘बेगुनाह लुटेरा’

कानपुरः अवनीश सिंह। न्याय पाने की चाहत में बेगुनाह लुटेरा व उसके परिजन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा और मनगढ़न्त कहानी रचने वाले दोषी पुलिसवालों को सजा अवश्य मिलेगी।
जी हां, मामला गुजैनी थाने का है। मिली जानकारी के अनुसार गुजैनी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर नहर पुल के पास 18/19 जून 2022 की रात्रि में लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया। लेकिन पुलिस ने पहली लूट के पीड़ित को वादी, दूसरे पीड़ित को गवाह और तीसरे पीड़ित को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया! लेकिन कहा जाता है कि सच्चाई सामने आ ही जाती है और यही हुआ भी। अब तीनों वारदातों के तथ्यों के मिलने पर पुलिस की फर्जी खेल खुल गया। परिणामतः पुलिस द्वारा किये गये लूट के खुलासे पर सवालिया निसान लग रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत नवसृजित थाना गुजैनी क्षेत्र में बिगत 18/19 जून 2022 को गुजैनी नहर व हाइवे के पास एक ही रात में कुछेक मिनटों के अन्तराल पर लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया। किन्तु पुलिस ने तीनों वारदातों को एक दिखा दिया और पहली घटना के पीड़ित को वादी मुकदमा, दूसरी घटना के पीड़ित को गवाह और तीसरी घटना के शिकायतकर्ता अम्बेडकर नगर निवासी राजन सिंह को आरोपी बनाकर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया?

Read More »

कांवड़ियों के जत्थे को डंपर ने रौंदा,6 की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख: डीएम ने की 1-1 लाख मुआवजे की घोषणाः1 कांवड़ियां गंभीरःआला अधिकारी मौके पर पहुंचे
सादाबाद,हाथरस। श्रावण मास के पवित्र महीने में इस समय पूरे प्रदेश में कावड़ यात्रा चल रही है और शिव भक्त कांवड़ियां पवित्र पावन तीर्थ स्थल हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु कावड़ यात्रा लेकर जा रहे हैं। लेकिन इस कावड़ यात्रा के तहत बीती देर रात्रि को जनपद की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के अलीगढ़-आगरा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों के जत्थे को एक बेकाबू डंपर ने रौंद दिया और इस भीषण सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 1 कांवरिया आगरा में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना की सूचना पाकर जहां मौके पर तमाम पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। वहीं उक्त सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। जबकि जिलाधिकारी द्वारा मृतकों के परिवार को एक-एक लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है। उक्त हादसे से कांवरियों के परिवार में जहां भारी कोहराम मच गया है। वहीं कांवरियों के आक्रोशित परिजनों द्वारा आगरा में सैया टोल प्लाजा के पास जाम भी लगाया गया और हाय तौबा भी की गई।

Read More »

डीएम और विधायक ने किसानों की सुनी समस्याएं और नहरों का किया स्थलीय निरीक्षण

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।जनपद के नसरीबाद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जब जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसान भी अपनी समस्याओं को बताने के लिए सीएचसी पहुंच गए। वहीं पर ने डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना। इस दरम्यान किसानों ने जिलाधिकारी को बिजली, आवास पशुओं व खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी पहुंचाने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि बिजली की व्यवस्था व रजबहा डीह नहर व सलोन सहित जनपद की अन्य नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं की सूची उपलब्ध करा दें। जिससे निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पकड़ कर रखा जा सके। आवारा पशुओं के लिए शासन व प्रशासन द्वारा जनपद में अन्य गौशालाओं व गोसंरक्षण केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही करने जा रही है। जिससे आवारा व निराश्रित पशुओं को रखा जा सकेगा।

Read More »

हफ्तों पहले ट्रांसफार्मर के जलने से सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा और अधिकारी कर रहे अनदेखी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोटिया चित्रा गांव के सैकड़ों घरों को विद्युत आपूर्ति के लिए गांव के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जो करीब सप्ताह पूर्व जल गया है। अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते सूचना के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, राकेश कुमार अग्रहरि, नीरज सिंह, दुष्यंत सिंह, छोटू शुक्ला, बुधराज, दीपू तिवारी आदि ने बताया कि गांव के पास लगा हुआ 63 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पूर्व जल गया।

Read More »

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो से वार्तालाप कर जिला कारागार की व्यवस्था व समस्या के बारे में पूछा गया। डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरुस्त रखने के साथ ही महिला/पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाने के निर्देश दिये। बंदियों को खांसी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियों से ग्रस्त वाले बंदियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर विशेष ध्यान दें। महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली।

Read More »

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की लिया जायजा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्डों में पहुंचकर रोगियों का हाल जाना तथा उनसे वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नही है, इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नही। इस पर मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनका इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में रोगियों के साथ आये तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किए जाने के साथ-साथ सामु0 स्वा0 केन्द्र में साफ-सफाई को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय कोविड-19 बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के बारे में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक जनमानस को कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाने के लिए निर्देश दिये।

Read More »