सैफई थाने के सामने चल रहा है अवैध टेम्पो स्टैंड, दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है बीते वर्ष
मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर अवैध टेम्पो स्टैंड हो रहा है संचालित, पुलिस मौन
सैफई थानाध्यक्ष का ब्यान इटावा सैफई रोड पर नही हो रहा है अवैध टेम्पो का संचालन, तो किस पर करे कार्यवाही
सैफई,इटावा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर पूरे प्रदेश में जोर शोर से दिखाई दे रहा है। लेकिन सैफई थाने के एसओ मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। और अवैध टेम्पो मैजिक का पुलिस के संरक्षण में अवैध संचालन हो रहा है।इटावा जिले के हर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आदेश का पालन कराने की कमान खुद एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने संभाल रखी है। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने में दिन रात एक किए हुए हैं। इटावा में दर्जनों की संख्या में अवैध टैक्सी स्टैंड अवैध बस स्टैंड पर कब्जे खाली कराए जा रहे हैं लेकिन सैफई में मुख्यमंत्री के आदेश को सैफई थाने का प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद तारिक ठेंगा दिखा रहा है। सैफई में लगभग 200 टेंपो का संचालन होता है टेंपो संचालकों की वजह से मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर जाम की स्थिति रहती है कई एंबुलेंस टेंपो चालकों के जाम में फंसी रहती हैं।
Read More »