फिरोजाबाद। भारतीय जानता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर नगला बरी चौराहा पर भाजपा युवा नेता हिमांशु बघेल ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।रोहित चौहान युवा भाजपा नेता ने कहा कि सरकार गरीब, मजदूर, किसान की जीत हुई है। सभी प्रदेश की जनता सुरक्षा की जीत हुई। इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद बघेल, योगेश कुशवाह, पीयूष बघेल, मनीष कुशवाह, गुलकेश प्रजापति, अमित बघेल, अंकित बघेल, गोविंद प्रजापति, सनी प्रजापति, अवनीश कुशवाह आदि मौजूद रहे। वहीं कृष्णा अपार्टमेंट में भाजपा की जीत बच्चों एवं युवाओं ने आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। साथ ही बच्चों ने एक-दूसरे का अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई।
Read More »उ.प्र में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर भाजपाईयों ने किया खुशी इजहार
फिरोजाबाद। उ.प्र विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड बहुमत मिलने पर शहर के भाजपाईयों ने आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी इजहार किया।गांधी पार्क चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता मोदी और योगी के चित्र लेकर जश्न मनाते दिखाई दिये। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी। इस दौरान आशीष यादव, जितेन्द्र, लकी गर्ग, मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।
Read More »कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिकोहाबाद मंडी समिति में हुई मतगणना
डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा, भाजपा-सपा प्रत्याशियों में दिखी कांटे की टक्कर
फिरोजाबाद। जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना शिकोहाबाद मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों को ऐजेंट एवं कार्मिकों को सुबह सात बजे से गेट पर संघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार एवं एसएसपी व्यवस्थाओं पर पल-पल की नजर रखे रहें। शिकोहाबाद मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रातः 8 बजे शुरू हुई। सभी विधानसभाओं की अलग-अलग टेबिल लगाई गई। लगभग नौ बजे से प्रत्येक विधानसभाओं के रूझान आना शुरू हो गये।
विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर भाजपाइयो में खुशी की लहर, बांटी मिठाई
सिकंदराराऊ। प्रदेश में एक बार फिर विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह राणा की जीत की खुशी में बाजार में भगवा होली के साथ मिठाई वितरित की। जिसमें प्रमुख रुप से श्याम वार्ष्णेय बजाज, नरेश प्रताप एडवोकेट,कृष्ण कुमार वर्मा, विशाल वार्ष्णेय,सूरज वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय,कपिल वर्मा, कुंजविहारी वर्मा, उन्मेष वर्मा,आशीष वर्मा, पीतम्वर कुमार,नीरज वार्ष्णेय, ब्रजेश कुमार, वरूण माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा की जीत पर लोगों को बांटी मिठाई बांटते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष फैजान भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।
Read More »एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
सिकंदराराऊ। एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस सेवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस में मौजूद स्टाफ द्वारा सफलतापूर्वक महिला को प्रसव कराया गया। क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला को एंबुलेंस सीएचसी सिकंदराराऊ लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में ही प्रसव हो गया। क्षेत्र के ग्राम नीजरा गोकुलपुर निवासी संजय की पत्नी पूजा उम्र 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट नानक चंद्र एवं ईएमटी महावीर जैसे ही प्रसव पीडिता पूजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। गांव से निकलते ही रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने लगी तो एंबुलेंस को रोककर ईएमटी महावीर द्वारा पीड़िता को सुरक्षित प्रसव कराया गया और प्रसव के पश्चात प्रसूता को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
Read More »तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा ,दर्दनाक मौत
सिकंदराराऊ। अलीगढ़ रोड स्थित गांव अरनोट के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है।रंजीत उर्फ देव सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव विधौनी थाना सोरों जिला कासगंज गुरुवार को मोटरसाइकिल द्वारा अलीगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गांव अरनोट के पास पहुंचा तभी पीछे से जा रही तेज रफ्तार कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार रंजीत की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
Read More »बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकरा कर गिरे नहर में,दोनों की मौत
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू नहर पुल पर आज एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे दो युवकों की बाइक नहर की पुलिया से टकरा गई और बाइक पुलिया से टकराने के बाद दोनों युवक नहर में गिर पड़े जिससे दोनों लोग जहां गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
Read More »उ.प्र. विधानसभा चुनाव 2022 में हाथरस जनपद की तीनों सीटों पर मतगणना जारी
हाथरस में अंजुला की ऐतिहासिक जीत पक्कीः सिकन्द्राराऊ में कमल खिलने की संभावना
सादाबाद में भाजपा व रालोद में कड़ा संघर्षःसुरक्षा के कड़े इंतजामःहोली खेली
हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आज पूरे प्रदेश के साथ जनपद में भी मतगणना आयोजित की गई और उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है वहीं जनपद में भी तीनों विधानसभा सीटों पर मतगणना समाचार लिखे जाने तक जारी थी और हाथरस सदर विधानसभा सीट पर भाजपा जहां पिछली बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक प्रचंड मतों से जीत की ओर अग्रसर है। वहीं सिकन्द्राराऊ में भी कमल फिर से खिलने की संभावनायें हैं।
इटावा: जनपद मे सपा को दो और भाजपा को मिली एक सीट
तीन विधानसभाओ मे दो रही समाजवादी पार्टी के खाते मे तो एक पर भाजपा ने पुनः परचम लहराया
इटावा। सदर विधानसभा 200 से पहले ही विधायक रही सरिता भदौरिया ने पुनः जीत का परचम लहराया, विधायिका सरिता भदौरिया ने सदर विधानसभा 200 मे 97532 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। वही दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को 93255 मत प्राप्त हुए। सदर विधायिका सरिता भदौरिया 4277मतो से विजयी रही। सरिता भदौरिया की जीत की ख़ुशी मे भाजपाईयो ने खूब मिठाई वितरण किया। वही जसवंतनगर 199 विधानसभा से पूर्व केबिनेट मंत्री व जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रचण्ड मतो से जीत का दबदवा क़ायम रहा।
Read More »नतीजा आने के बाद “भय और भौकाल” किसका होगा
रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता । अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली मूवी बच्चन पांडे के रिलीज हुए ट्रेलर में फिल्म अभिनेता के द्वारा जो डायलॉग बोला गया। उसने धमाल तो मचा दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस ने फिल्म की एक्टिंग और डायलॉग की कापी करने वाले युवाओं और शरारती तत्वों को आगाह करते हुए यह भी कह दिया है कि “भय और भौकाल” तो सिर्फ कानून का ही होगा। जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी सजाते हुए यह लिखा कि “भाई हो या गॉड फादर” ‘ भौकाल और भय’ तो सिर्फ कानून का ही चलेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते दिनों यह ट्रेंड चलाकर उन युवाओं तथा उन शरारती तत्वों को आगाह किया है जोकि फिल्में देखने के बाद अपने व्यवहारिक जीवन में भी उसके डायलॉग और एक्टिंग को उतारने लगते हैं। यूपी पुलिस का यह वीडियो काफी सराहा गया और लाखो लोगों ने इसे लाइक कमेंट और शेयर भी किया। यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी यूपी पुलिस के इस ट्वीट को सराहा है। परंतु उत्तर प्रदेश में इस समय राजनीतिक माहौल गरम है और मतदान भी हो चुके हैं तब इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती यह भी है कि वह अपने ही इस वीडियो पर और ट्विटर पर लिखे गए डायलॉग को कितनी वरीयता दे पाती है।
Read More »