डाक्टर को अप्वाइंटमेंट के लिये किया था फोन,कुछ देर बाद फोन रिप्लाई कर ठग ने नम्बर लगाने की कही बात
नम्बर लगाने के नाम पर आन लाईन दस रूपये मांगे
कानपुर। शहर के रामबाग निवासी विवेक अग्रवाल ने बताया की उनके पिता सुरेश कुमार 82 का आँखो का इलाज डा दिलप्रीत के यहाँ से काफी समय से चल रहा है। बीती तीन तारीख को पिता ने डाक्टर के रिसेप्शन पर नम्बर लगाने के लिये फोन किया था, पर फोन नही लगा। कुछ देर बाद उधर से दूसरे नम्बर से फोन आया, जिसने पिता से नम्बर लगाने के नाम पर आनलाईन दस रूपये मांगने के साथ ही ओ टी पी नम्बर और क्रेडिट कार्ड के आखिरी के चार अंक पूछे जिस पर पिता सुरेश कुमार ने विश्वास मे आकर ओटीपी के साथ साथ कार्ड के आखिरी के चार अंक बता दिये। जिसके बाद एक एक करके पाँच बार मे ठग ने सुरेश कुमार के खाते से 76500निकाल लिये।
Read More »