हाथरस। श्रीबलभद्र महायज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में वैभव संपन्नता की कामना माता रेवती और भगवान बलभद्र से की। बृहस्पतिवार को सायं 4 बजे यज्ञ में पूर्ण आहुति तो भगवान रेवतीरमण के भव्य फूल-बंगला और छप्पन भोग व अलौकिक महाआरती होगी। यज्ञ में आहुति और वेद-मंत्रों की ध्वनी से बुधवार को भी पुरातात्विक धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज सनातन के सत्य में डूबा रहा।क्षेत्र में सुख और संपन्नता के लिए हो रहे अनुष्ठान श्रीबलभद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं.उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी व उनकी टीम ने मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों को आहुतियां दिलाई तो नगर एवं क्षेत्र के लोगों से 10 मार्च को अंतिम दिन उपस्थित हो पुण्यलाभ कमानेअपील की। उन्होंने बताया कि यज्ञ वेदियों की परिक्रमा से भी घर-परिवार में सुख, संपन्नता और वैभव बड़ेगा।
Read More »उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का महायज्ञ, मतगणना के साथ होगा पूर्ण
सादाबाद व सिकन्द्राराऊ के नये माननीयों का होगा निर्णय
मतगणना स्थल एमजी पॉलीटैक्निक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेशःमतदाता परिणाम को लेकर उत्सुक
हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पिछले एक माह से चल रहे चुनावी महायज्ञ आज पूर्ण हो जाएगा और 10 मार्च को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम जहां सामने आएगा वहीं होली के त्यौहार पर जनता ने किस पर भरोसा जताते हुए अपना गिफ्ट दिया है और किस की उम्मीदों पर पानी फेरा है का भी निर्णय सामने आ जाएगा और उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर चलता रहेगा या खड़ा हो जाएगा, यह भी तय हो जाएगा। हालांकि अभी तक सभी सूरमा अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन अब चंद घंटों के इंतजार के बाद चुनाव परिणाम हम सब आपके सामने होगा। मतगणना के लिए मतगणना स्थल एमजी पॉलिटेक्निक पर जहां सभी तैयारियों को पूर्ण कर अंतिम रूप दे दिया गया है वहीं सुबह से ही आगरा रोड पर जहां वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे और बिना अनुमति के कोई भी कहीं पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
कोल्ड स्वामी ने आलू व्यापारी पिता-पुत्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश से कराया मुकदमा दर्ज
सादाबाद। एक शीत ग्रह में विगत 2021 को शीत ग्रह स्वामी का आलू व्यापारी पर आलू खरीदने के संबंध में लगभग 95 लाख रुपए का लेन-देन का हिसाब होने के उपरांत 6 वर्ष पूर्व हिसाब होने के बाद भी लगभग ₹3000000 शेष रहने से लंदन का मामला सुलझ नहीं पाया ,तो सीट गृह स्वामी ने आलू व्यापारी के खिलाफ कोर्ट के आदेश से थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
Read More »पति के साथ मारपीट और अपहरण का महिला ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया आरोप
ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के गौरैयापुर गांव निवासी एक महिला ने पैसे के लेनदेन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर पति के साथ मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Read More »बीआरसी केंद्र सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित बीआरसी केंद्र सभागार में ई.सी.सी.ई की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा की आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी. ए.आर पी अश्वनी शुक्ला ,शैलेंद्र कुमार पांडे, प्रधानाध्यापक अतीश कुमार ,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह नोडल शिक्षक संकुल संदर्भदाता ज्ञान प्रकाश पांडे ,उमेश चंद गुप्ता ,मुकेश कुमार, राकेश कुमार वर्मा, एवं भूपेंद्र कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
Read More »मवेशी से टकराकर बाइक सवार बुजुर्ग समय दो लोग गंभीर रूप से घायल
ऊँचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के ऊँचाहार सलोन मार्ग पर मसौदाबाद के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।क्षेत्र के माधवपुर सुल्तान निवासी पवन कुमार 22 वर्ष अपने रिश्तेदार कंधई 80 वर्ष निवासी अगिहा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को बाइक से लेकर सलोन क्षेत्र के पूरे कुशल गांव में निमंत्रण में शामिल होने गया था और बुधवार की शाम वापस लौट रहा था।
Read More »बीस लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कानपुर आउटर। क्षेत्राधिकारी घाटमपुर द्वारा गठित टीम का अनुपालन कर साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर उनि कुलदीप यादव उनि विक्रान्त सिंह मय सिपाही मुनेश कुमार के साथ अभियुक्त अजय कुमार 28 पुत्र रामलाल को सिंह गार्डन भीतर गॉव रोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक सफेद कैन मे लगभग 20लीटर कच्ची शराब बरामद की गईं।जिसे मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया।
Read More »संदिग्ध हालत में छात्र की मौत
फिरोजाबाद।पचोखरा क्षेत्र पचोखरा स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।जनपद एटा के सैदपुरा निवासी 24 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र सूरजपाल एक स्कूल की बिल्डिंग में रहकर पचोखरा में पढ़ाई कर रहा था। विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचीं इलाका पुलिस नेे मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »सड़क हादसों में चालक सहित दो लोगों की मौैत, तीन घायल
फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र टोल टैक्स क समीप ट्रैक्टर-ट्रक की भीडन्त में ट्रक चालक की मौैत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव कोे कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महिला विकास समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं एवं छात्राओं को नगर निगम पॉलीवाल हॉल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिससे देखेकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंर्तगत महिलाओं ने स्वच्छता की बात कही। महिलाओ ने कहा कि हमें फिरोजाबाद को नं. 1 बनाना है। कोराना काल में रक्तदान करने वाली महिलाओं को स्व. मालती देवी गुप्ता इम्पीरियल की स्मृति में स्मृति चिन्ह व स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्राण्ड एम्बेसडर हेमन्त अग्रवाल बल्लू की ओर से उपहार प्रदत्त किये गये। कार्यक्रम में डा. गीता यादव, अंजू जैन, शालनी एडवर्ड, डा. रजनी यादव, मूवी शर्मा, रेखा यादव, रक्षा कुलश्रेष्ठ, अंजली सिंघल, समिति अध्यक्ष मृदुला जैन, कल्पना राजौरिया, अनुपम शर्मा, शीलमणि शर्मा, अनू बंसल, वृतिका जैन, शीतल जैन, सुनीता यादव, रूपाली भटनागर आदि ने महिला सशक्ति करण की बात कही।
Read More »