हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज निवादा निवासी पीडित महिला बेबी सिंह पत्नी रतन सिंह को आज दिलाया गया| तीसरा यूनिट एबी पांजिटिव ब्लड। बुखार आने पर तीन दिन पहले महिला को कराया गया था। जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती जहां जांच के बाद खून की कमी पाई गयी थी। जिस पर समिति ने 26 अगस्त को एक यूनिट व 27 अगस्त को दूसरा ब्लड दिलाया था। महिला के शरीर मे खून काफी कम होने पर आज पुनः खून की जरूरत पडने पर सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया गया। जिस पर बिवांर निवासी ब्रह्मा रोवर क्रू टीम के अभिषेक पाठक ने आकर महिला के लिये तीसरे यूनिट के रूप में एबी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया तथा महिला को नया जीवन दिया। पाठक जी ने चौथी बार किया रक्तदान। रक्तवीर योद्वा को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी अशोक निषाद गुरू, अंकुर पाण्डेय, दीक्षा सिंह, रवि सिंह मौजूद रहे।
Read More »धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि योगीराज कृष्ण के जन्म को हम अधर्म पर धर्म की जीत को मानते है। कृष्ण जन्माष्टमी जिसे केवल जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के रुप में भी जाना जाता है। एक वार्षिक हिन्दू त्योहार है जो विष्णु जी के दशावतारो मे से आठवीं और चौबीस अवतारो मे से बाइसवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म का जश्न मनाता है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रमेश शुक्ल ने बोलते हुए कहा कि कृष्ण जी भगवान विष्णु के अवतार है जो तीन लोक के तीन गुणो सतगुण, रजगुण तथा तमोगुण मे से सतगुण विभाग के प्रभारी है। भगवान का अवतार होने की वजह से कृष्ण जी मे जन्म से ही सिद्धियॉ मौजूद थी। उनके माता पिता वसुदेव देवकी के विवाह के समय मामा कंस जब अपनी बहन देवकी को ससुराल पहुॅचाने जा रहा था तभी आकाशवाणी हुई थी कि देवकी का आठवां पुत्र कंस को मारेगा। अतः वासुदेव और देवकी को जेल मे रखने के बावजूद कंस कृष्ण को नही मार पाये।
Read More »कोरोना काल में मरीजों का मददगार बना ई-संजीवनी एप
हमीरपुर। कोरोना की वजह से स्थगति चल रहीं अस्पतालों की ओपीडी सेवाओं के दौरान मरीजों के लिए ई-संजीवनी एप सही मायने में संजीवनी साबित हुआ। यह एप वैसे तो साल 2019 में लांच किया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल कोरोना की पहली लहर के बाद ज्यादा शुरू हुआ। एप के माध्यम से गंभीर से लेकर सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इस एप केमाध्यम से घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श और इलाज मिला। 26 अगस्त तक इस एप के माध्यम से जिले के करीब 15 हजार से अधिक मरीज खुद का उपचार करा चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) मंजरी गुप्ता ने बताया कि कोरोना की वजह से जब मरीजों को अस्पताल आने में दिक्कत थी और संक्रमण को रोकने के लिए ओपीडी भी स्थगति चल रही थी, तब ई-संजीवनी एप का इस्तेमाल खूब हुआ। इस एप को लॉन्च हुए दो साल हो चुके हैं। कोरोना काल में एप के माध्यम से अब तक करीब 15 हजार से अधिक लोगों का उपचार संभव हो सका है।
Read More »प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम
हमीरपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में मिशन शक्ति तृतीय चरण फर्स्ट एड किट तथा प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में आये हुये एसीएमओ डा. पीके सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात डा. पीके सिंह ने छात्राओ को व्यवहारिक रूप से जानकारी दी तथा उन्होनें फर्स्ट एड किट बाक्स में कौन कौन सी दवाइयां रखनी चाहिये तथा उनके प्रयोग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।
Read More »अवैध पिस्टल के साथ सफेद पोश पुलिस की गिरफ्त में
कुरारा,हमीरपुर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। जब पुलिस ने एक फोर व्हीलर गाडी़ में बैठे सफेद पोश को पिस्टल और रायफल के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए सफेद पोश और उसके साथी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुरारा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कस्बा कुरारा मेन रोड मनकी तिराहा पर एक सफेद रंग की गाडी फारचूनर गाडी़ यूपी 32 एलडी 6999 को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी के मध्य सीट पर बैठा व्यक्ति 315 बोर रायफल लिये था व अगली सीट पर बैठा व्यक्ति पिस्टल लिये था, जिनसे नाम-पता पूछा गया तो दोनो व्यक्ति अपने नाम पता बताने में आना कानी करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों को गाडी से उतरवाकर नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामसजीवन यादव पुत्र हरीराम निवासी ग्राम नहदौरा थाना मझगवां जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 15 रेहुटा हमीरपुर बताया तथा तलाशी से उसके कब्जे से एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा 11 हजार रुपये नकद तथा दो अदद मोबाइल बरामद हुये। पिस्टल रखने का लाइसेन्स मांगा गया तो दिखा नही सका।
Read More »दुकानदार ने युवक को पीटा
राठ,हमीरपुर। जनपद में राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड में मरीज को छोड़ने आये एक युवक ने अपनी चार पहिया कार को एक बंद दुकान के सामने खड़ी कर दी तथा जब वह मरीज को छोड़कर वापस अपनी गाड़ी के पास आया तो वहाँ मौजूद दुकानदार उसकी गाड़ी के पहियों की हवा निकाल रहा था जब युवक ने पहियों से हवा निकालने का विरोध किया तो दबंग दुकानदार व उसके एक साथी ने युवक की जमकर पिटाई कर दी|
Read More »दबंग ने ग्रामीण को धुना, गंभीर घायल
हमीरपुर। जानवर छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के चलते दबंग ने ग्रामीण को पीटकर किया घायल, घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव की है। हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव में खेतों की ओर जानवरों को छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक दबंग ने लाठी डंडे से ग्रामीण की पिटाई कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल शख्स ने राठ कोतवाली में घटना की तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। घायल मुन्नीलाल पुत्र मनिया ने बताया कि, वह गाँव के ही राकेश पालीवाल (पूर्व प्रधान) का खेत बटाई पर लेकर खेती करता है बताया कि, गाँव के दबंग सोहनलाल पुत्र परमा ने जानवरों को उसके खेतों की छोड़ दिया बताया कि, जब उसने जानवरों को छोड़े जाने का विरोध किया तो दबंग ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी बताया कि, दबंग के द्वारा की गई मारपीट से गम्भीर रूप से चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
Read More »चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती
राठ/हमीरपुर। जनपद में राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुसकर मोबाइल व ज्वेलरी सहित हजारों रुपये की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले के निवासी अल्तमश पुत्र इरशाद अली ने देर रात्रि के समय उसके घर में घुसे चोरों ने बैग में रखे 11 हजार रुपये व एंड्राइड मोबाइल के अलावा पायलें व अँगूठी चोरी कर भाग गये|वहीं अल्तमश के पड़ोसी अनस पुत्र इसरार ने बताया कि, अज्ञात चोरों ने उसके घर से पाँच हजार रुपये की एक हांथ घड़ी व पेंट की जेब में पड़े एक हजार रुपये चोरी कर लिये इसके अलावा उसी मुहल्ले के निवासी रमा राजपूत ने बताया कि, रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसके घर से 32 सौ रुपये के अलावा घर में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। एक ही रात में तीन घरों में लगातार चोरियां होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। कस्बे के नागरिकों ने रात्रि के समय पुलिस की गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।
Read More »आग से हुआ लाखों का नुकसान, मवेशी झुलसा
सुमेरपुर,हमीरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सिमनौडी में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से एक भैंस की मौत हो गई और एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई। इस घटना में ग्रह स्वामी को करीब एक लाख की क्षति होने का अनुमान है। बीती रात 2 बजे सिमनौडी निवासी रामाधीन वर्मा के पशुबाड़े में अचानक आग भड़क उठी।
Read More »भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री का स्वागत
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहित बघेल का आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। राजकुमार चौधरी मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो सादाबाद के प्रतिष्ठान पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहित बघेल व जिला मंत्री भाजपा विष्णु बघेल का फूलमाला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया।
Read More »