Friday, November 15, 2024
Breaking News

परिजनों ने हत्या कर गोविन्द कुण्ड में फेंका था शव

♦ पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार
मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस व सर्विलांस सेल मथुरा की संयुक्त टीम ने गोविन्द कुण्ड में मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कराकर घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों भागीरथ पुत्र परमान्नद कौशिक निवासी ग्राम आन्यौर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा (भाई), राधेश्याम पुत्र परमान्द कौशिक निवासी ग्राम आन्यौर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा (भाई), मृतिका की मां तथा मृतिका की बहन को गिरफ्तार किया है। दो अप्रैल को थाना गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के किनारे ग्राम आन्यौर स्थित गोविन्द कुण्ड में अज्ञात महिला का शव हाथ पैर बधे हुए बरामद हुआ था। शिनाख्त के सम्बन्ध में पम्पलेट प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग लिया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना गोवर्धन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त तीन अप्रैल को करायी गयी, अज्ञात महिला की शिनाख्त मृतिका पत्नी नरेन्द्र शर्मा व पुत्री परमानन्द कौशिक निवासी आन्यौर थाना गोवर्धन जिला मथुरा, निवासी ग्राम डेरा थानागाजी अलवर राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई थी। वर्ष 2018 में मृतिका की मां के द्वारा थाना गोवर्धन पर धारा 366 आईपीसी का अभियोग पांच अप्रैल 2019 को निर्दाेष सिंह पुत्र जवाहर निवासी ग्राम आन्यौर थाना गोवर्धन मथुरा के विरुद्ध मृतिका का अपहरण करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था। पांच पडता में 10 मई 2019 को मृतिका की बरामदगी कर न्यायालय में पेश किया गया था।

Read More »

विद्युत विभाग ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर काटे कनेक्शन

मथुरा। बुधवार को चौमुहां विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकाया विद्युत बिल उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की। जेई विकास प्रताप सिंह ने बताया कि दस हजार से ऊपर के विद्युत बिल बकायेदारों को नोटिस देकर उनके कनेक्शन विच्छेदित किए जा रहे हैं। अब तक 13 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। नोटिस देने के बाद उन्हें दो घण्टे का समय बिजली बिल जमा करने के लिए दिया गया है। समयावधि में बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए जाएंगे। बताया कि यह अभियान उन लोगों के खिलाफ विशेष रूप से है जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद अब तक बिजली बिल जमा नहीं किया। यह अभियान कस्बा चौमुहां के अलावा चौमुहां फीडर से जुड़े सभी गांवों में अनवरत चलाया जाएगा। उन्होंने विद्युत बिल के बड़े बकायेदारों से बिजली बिल जमा करने की अपील भी की है।

Read More »

जमीन की फर्जी वसीयत तैयार करने के छह आरोपी पकडे

आपस में गवाह, क्रेता, विक्रेता खुद ही बन जाते थे पकड़े गए लोगः सीओ
मथुरा। थाना जैत पुलिस द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि अभियुक्त वृन्दावन में व आस पास बहुत दिनों से खाली पडी जगहों को चिन्हित करते हैं तथा मालिक का पता करके फर्जी वसीयत तैयार करके आपस में क्रेता विक्रेता व गवाह बनकर रजिस्ट्री कराते हैं और फर्जी चेक रजिस्ट्री में अंकित करते हैं। उसके बाद फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लोगों को जमीन दिखाकर फिर से फर्जी बैनामा करते है तथा फर्जी रजिस्ट्री को दिखाकर बैंको से लोन लेते हैं।

Read More »

सवालः क्या बासमंडी अग्निकांड से सबक लेगा शहर का नागरिक व्यापारी और जिम्मेदार तंत्र ?

♦ हादसे ने बताया कि आग का गोला है शहर !
कानपुर। शहर के बीचो बीच स्थापित रेडीमेड कपड़ों के निर्माण व बिक्री की थोक मार्केट जो की पांच बड़े शापिंग काम्प्लेक्स में थी अग्निकांड में जलकर खाक हो गई। बांसमंडी स्थित थोक होजरी मार्केट अग्निकांड में शहरवासियों और जिम्मेदारों को एक बार यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर ऐसी भयावह आग जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको रोकने के लिए क्या उपाय किया जाए। आज की एक बड़ी दुर्घटना में शहर को जितनी आर्थिक चोट दी है उससे भी ज्यादा दूसरे स्थानों पर कारोबार करने वालों के मन में डर भर दिया है। इस आग ने आम जनों, सुस्त लापरवाह जीवनशैली व्यतीत करने वालों के अलावा मोटी तनख्वाह ले रहे जिम्मेदार अधिकारियों की भी नींद उड़ाई है। दरअसल इस शहर के बाशिंदों और जिम्मेदारों की एक आदत सी बन गई है,कि जब भी कोई बड़ा हादसा होता है तो आम नागरिक या अधिकारी भी तत्काल उल्टे पैर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद थोड़े दिन कागजी घोड़े दौड़ाने के बाद सब कुछ शांत हो जाता है। दरअसल इसी प्रकार के सिस्टम की तमाम कमियों का खामियाजा सबसे ज्यादा प्रभावितों को ही झेलना पड़ता है, अगर नियम कानून के पालन करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारी, उन नियमों कानूनों का पालन करने वाला हर वो नागरिक जो अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा का फिक्रमंद हैं और सुरक्षित जीवन चाहता है तो मानव जनित यह दुर्घटनाएं कभी हो हीं नां। और अगर हो भी तो बहुत ही कम जन हानि के साथ।

Read More »

जनपद में 83 क्रय केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

♦ गेहूं खरीद का स्टॉक बुक रजिस्टर में अंकन अनिवार्य
♦ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूं खरीद के संबंध में हुई कार्यशाला
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद कार्यशाला आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्र प्रभारियों द्वारा जो भी गेहूं खरीदा जाए इसका आकलन स्टॉक रजिस्टर में अवश्य किया जाए। क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेहूँ क्रय केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए तथा किसानों से नम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के दिशा निर्देशानुसार गेहूं का क्रय किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। समस्त गेंहू क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि समस्त गेहूँ क्रय केंद्रों पर अनिवार्य रूप से शासन द्वारा निर्धारित फ्लेक्सी, बैनर आदि के साथ साथ आरएफसी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम अलग से बैनर पर अवश्य प्रकाशित कराएं। समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपना क्रय केंद्र प्रातः नौ बजे से सायं छह बजे तक अवश्य संचालित रखें। जिलाधिकारी को जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद मथुरा में गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित है।

Read More »

आंगनबाडी घर घर जाकर बताएंगी मोटे अनाज के फायदे

♦ मोटा अनाज से लड़ी जाएगी कुपोषण के खिलाफ लडाई
मथुरा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त आंगनबाड़ी को संबोधित करते हुए कहा कि मोटे अनाज से संबंधित जानकारी सिर्फ उन तक सीमित न रहे अपितु उनके माध्यम से पूरे जनपद के हर तबके तक पहुंचे। जिलाधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए की घर घर जाकर लोगो को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करें, उन्हें मोटे अनाज के फायदे बताए और उसे सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करे। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। मोटा अनाज कुपोषण की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाता है, इसलिए इसका उपयोग करना बहुत जरूर है, हम सभी की थाली में मोटा अनाज जरूर होना चाहिए। प्रधानमंत्री द्वारा मोटे अनाज के सेवन के लिए जागरूकता अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है। पूरा विश्व वर्ष 2023 को मिलेट ईयर के रूप में मना रहा है जो हमारे लिए एक गौरव का विषय है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे और कक्षा एक के अधिकाधिक छात्र छात्राओं का नामांकन करवाना सुनिश्चित करें। आपका प्रयास बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2023 आयोजन 20 मार्च से तीन अप्रैल तक हुआ जिसके अंतर्गत तीन मुख्य बिंदु सम्मिलित किए गए हैं। जिसमें मोटे अनाज को प्रोत्साहन, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा एवं सक्षम आंगनबाड़ी सम्मिलित है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान समस्त बाल विकास परियोजनाओं में पोषण रेसिपी कंपटीशन व पोषण प्रश्नोत्तरी कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक परियोजना से चुनी गई दो दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

Read More »

काव्य संग्रह ‘शांत हूँ ठहरे पानी सा’ का विमोचन

♦ भावनाओं के गर्भ में दबा सुनामी है ‘शांत हूँ ठहरे पानी सा’ – डॉ. राजकुमारी
भावना ठाकर ‘भावु’: नई दिल्ली। दलित लेखक संघ दिल्ली द्वारा दलेस का त्रैमासिक मुख पत्र ‘प्रतिबद्ध’ के दस वर्ष पूर्ण होने पर ‘विषमता की चुनौतियाँ और पत्रकारिता की भूमिका’ विषय पर दलेस की अध्यक्ष डॉ. राजकुमारी की अध्यक्षता में कनॉट प्लेस दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बहुचर्चित कहानीकार सुनील पवार की दूसरी पुस्तक ‘शांत हूँ ठहरे पानी सा’ काव्य संग्रह का विमोचन बतौर मुख्य अतिथि डॉ. कुसुम वियोगी, विशिष्ठ अतिथि केपी चौधरी, अध्यक्ष डॉ. राजकुमारी, भाषा सिंह, आनंद प्रधान, बजरंग बिहारी तिवारी, नवल कुमार किशोर, हीरालाल राजस्थानी के कर कमलों से हुआ।
ज्ञातव्य है कि सुनील पवार का यह प्रथम काव्य संग्रह है, इससे पूर्व इनका कहानी संग्रह बहुत चर्चित एवं लोकप्रिय रहा है। ये राजस्थान शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

Read More »

फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार

कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के बिनगवां निवासी दीपू यादव उर्फ किशन यादव पुत्र केवल सिंह एक शातिर अपराधी है और उसे अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर के आदेश से 3 माह के लिए जनपद कानपुर नगर की सीमाओं से बहिष्कृत व जिला बदर किया गया था। उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम थाना बिधनू न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट अन्य मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम कानपुर नगर से गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे अभियुक्त न्यायालय में कई वर्षों से गैरहाजिर चल रहा था। अभियुक्त शातिर किस्म का हिस्ट्री शीटर अपराधी है और हिस्ट्रीशीटर खुली हुई है। मुखबिर की सूचना पर थाना किदवई नगर क्षेत्र से चौकी इंचार्ज सेन पश्चिम पारा उप निरीक्षक छत्रजीत सिंह व उनकी टीम के द्वारा गुंडा एक्ट के ज़िला बदर के आदेश के उल्लंघन तथा उपरोक्त वारंटो में अभियुक्त दीपू यादव उर्फ किशन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

मृतक व्यापारी ज्ञानचंद साहू की पत्नी को आजीवन 10 हजार रूपए महीने की आर्थिक मदद देंगेः नन्दी

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के मंगलवार को नगर पहुंचने पर पिछले दिनों बांस मण्डी में हुए अग्निकाण्ड के शिकार व्यापारियों ने मंत्री नन्दी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। मंत्री नन्दी से मुलाकात करने वालों में अग्निकांड में मृतक व्यापारी ज्ञानचंद साहू की पत्नी दीपा साहू भी शामिल रहीं। जिन्होंने मंत्री नन्दी को अपनी पीड़ा के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी से अवगत कराया तो मंत्री नन्दी ने एक बड़े भाई की तरह व्यापारी की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे जीवन पर्यन्त उन्हें प्रत्येक महीने दस हजार रूपऐ की आर्थिक मदद करते रहेंगें। मंत्री नन्दी ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, या जब तक आप जिंदा रहेंगी, आप को हर महीने आर्थिक मदद मिलती रहेगी।
कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास व कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के कानपुर आगमन पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सह-संयोजक विनोद गुप्ता अग्निकांड में मृतक व्यापारी ज्ञानचंद साहू की पत्नी पीड़िता दीपा साहू व उनके बच्चो को मंत्री नंदी गुप्ता से मुलाकात कराने जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के आवास पर ले गए। जहां बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौजूद थे।

Read More »

विजन कानपुर @2047 पर प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श गोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर। विजन कानपुर @2047 पर पालिका स्टेडियम में शहर के हर क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार-विमर्श गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विशिष्ट अतिथि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी0 पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड केडीए वीसी अरविंद सिंह नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन प्रबंध निदेशक केस्को सैमुअल पी और डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि सतीश महाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहर वासियों की यह जिम्मेदारी है कि आने वाले 25 वर्षों में हमारा शहर कैसा होगा उसकी वह परिकल्पना करें। हमें अपने लिए सोचना है, अपने बच्चों के लिए सोचना है। यदि शहरवासी संकल्प लेंगे कि हमें यह करना है तो निश्चित ही कानपुर @2047 की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जब हमारा देश आजादी का 100 वर्ष पूर्ण करेगा तो हमारा देश कैसा होगा, यह सबका साथ-सबका विकास और सबके प्रयास से ही सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यदि हम सब के प्रयास से कार्य करेंगे तो देश में हमारे शहर की अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि सब का योगदान अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे पास विजन है, जज्बा है, टेक्नोलॉजी है, बस आवश्यकता है उसको सही उपयोग करने की।

Read More »