Saturday, November 16, 2024
Breaking News

अहिंसा सेवा ट्रस्ट ने किया गायक मोहित को सम्मानित

बागपत, जन सामना संवाददाता। चाँदीनगर क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव के श्री सिद्ध पीठ समाधि शिव मंदिर में अहिंसा सेवा ट्रस्ट की ओर से सुप्रसिद्ध गायक मोहित कौशिक के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी व अध्यक्षता महावीर पूरी महाराज जी ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि मोहित कौशिक गायकी के क्षेत्र में एक उभरता हुआ सितारा है जिसने हम सभी का नाम रोशन किया है। राकेश जैन ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें निखारने एवं हौसला अफजाई करने की जरूरत है।

Read More »

अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ, रायबरेली। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्त नायाब आलम पुत्र साबिर अली निवासी मिया टोला थाना डलमऊ जनपद रायबरेली को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। डलमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त को एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

तेरे बगैर मेरा गुजारा नहीं हुआ…हम जो भी चाहते थे हमारा नहीं हुआ…

⇒साहेब स्मृति फाउंडेशन द्वारा जश्न ए मौजशाही का शानदार आगाज
कान्ति शरण निगमः कानपुर। एक नक्श है ख्याल में उसको संवार दो, तुम खुद को मेरे साथ जमीं पर उतार दो, देखो जरा ये दिल की तलब चाहता है क्या, जर्रे को जर्रा रहने दो लेकिन संवार दो। उक्त हुजूरे साहेब के पाक कलाम खानकाह के सूफी गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने साहेब स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित एकादश जश्न ए मौजशाही कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के मौके पर प्रस्तुत किया। सूफी गायन के बाद फाउंडेशन की संस्थापिका डाक्टर इरा मिश्रा जिन्हे माई साहिबा के नाम से लोग जानते हैं, इनके द्वारा ‘मसनवी आजाद कलंदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।

Read More »

पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया 25 लाख की लूट का राजफाश

मथुरा। 25 लाख की डकैती का मथुरा पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में राजफास कर दिया। लूट की घटना को शातिर अपराधियों ने अंाजम दिया था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए ट्रक (कंटेनर) और उसमें लदे 128 फ्रिज को भी पुलिस ने बरामद किया है। गाङी में लदे माल की बिल्टी सलमान तथा राहुल ने फ्रीज को खपाने के लिये जुबैर के रिश्तेदार कबीर उर्फ नसीम पुत्र नामालूम निवासी दिहाना थाना नूह जिला नूह मेवात हरियाणा सलमान ने अपने नम्बर से बातचीत कर उसे व्हाट्सएप पर बिल्टी सेन्ड की थी तथा हमने एक अन्य डीलर पवन जो नोयडा या दिल्ली का रहना वाला है जो राहुल के साथ फरह थाने की करीब 9 करोड़ कीमत के फोन कन्टेनर लूट मे शामिल था को व्हाट्सएप पर फ्रिज की बिल्टी भेजकर कहा तो उसने कहा माल ले आओ खपा दूंगा। घटना के खुलासे तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

Read More »

प्रशिक्षण वर्ग शिविर मे बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं मे भरा जोश

मथुरा। भाजपा किसान मोर्चा ने कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पट पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को बताया कि किस प्रकार भाजपा ने तीन सीटों से 303 सीटों तक के लक्ष्य का सफर तय किया है। साथ ही आगामी नगर पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट हो पार्टी के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय सत्र मे बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने चर्चा की। देवेंद्र शर्मा ने नगर निकाय चुनाव, नगर पंचायत चुनावी की तैयारियों एवं बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ को बूथ लेवल तक जाकर एकजुटता के साथ भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिस पर किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने भाजपा उम्मीदवारों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर जिताने का आश्वासन दिलाया। तृतीय सत्र मे पूर्व सांसद तेजवीर सिंह ने निकाय चुनावों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं पूर्ण रूप से जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को निर्देशित किया।

Read More »

जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की

कानपुर। जिला कारागार में अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति तथा वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक डॉ0 बी0 डी0 पाण्डेय ने बताया कि कारागार में चिकित्सा शिविर के आयोजन से पूर्व में ही बंदियों की सूची तैयार कर ली गयी थी। वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डॉ0 गोविन्द त्रिवेदी अपने हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ कारागार पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ0 शिवांश त्रिवेदी-हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ0 जया त्रिवेदी-स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ0 प्रशान्त पाण्डेय जनरल फिजिशियन मेडिसिन, डॉ0 मो0 नदीम-यूरो सर्जन, डॉ0 अनुराग मिश्रा-डेण्टल सर्जन तथा डॉ0 ए0के0 सिंह फिजिशियन उपिस्थत हुये। इलेक्टरोथेरेपी मशीन द्वारा बंदियों की फिजियोथरेपी की गयी। बी0एम0 डी0 मशीन द्वारा बंदियों ने अपनी हड्डियों की जाँच करायी। ई0 सी0 जी0 मशीन द्वारा बंदियों के हृदय सम्बन्धी जांचे की गयी। यूरो फ्लोमीटर द्वारा बंदियों की पेशाब की जाँच की गयी। बंदियों द्वारा रक्तचाप एवं मधुमेह की जाँच भी करायी गयी।

Read More »

एसीएस डॉ देवेश चतुर्वेदी ने किया बागपत का भ्रमण

बागपत, जन सामना संवाददाता। बागपत जनपद में आज डॉ0 देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि एवं नियुक्ति एवं कार्मिक उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र खेकड़ा का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ0 संदीप चौधरी ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर चल रहे कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण कराया गया। विभिन्न कृषि यंत्रों एवं डिकम्पोजर, मृदा नमी सूचक यंत्र तथा गो आधारित प्राकृतिक खेती का अवलोकन किया गया।
जैविक कृषक विजय कुमार से भी जैविक खेती के विषय में विस्तृत जानकारी ली गयी। तत्पश्चात् खेकड़ा कृषक विकास प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 नामक एफ.पी.ओ. का उद्घाटन किया गया। उन्होंने इस दौरान एफ.पी.ओ. के सदस्यों तथा मौजूद कृषक गणों को सम्बोधित किया।

Read More »

बुजुर्ग दंपति ने की पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

कानपुरः अखिलेश सिंह। चकेरी थाना क्षेत्र के के आर पुरम निवासी प्रेम शंकर सचान अपनी पत्नी निर्मला सचान व दो बेटे डॉ श्याम सिंह व रावेंद्र सिंह के साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे डॉ श्याम सिंह की शादी शाहजहांपुर गांव थाना सट्टी कानपुर देहात निवासी श्रीराम कटिहार की पुत्री मीनू देवी से 3 मार्च 2013 को हुई थी। बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू ससुराली जनों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। सामाजिक लोक लज्जा के चलते आपसी समझौते के बाद वो अपनी बहू को वापस अपने घर ले आए जिसके बाद उनके एक बच्चा भी हुआ। बच्चे का लगातार इलाज चल रहा जिसका खर्चा भी प्रेम शंकर ने उठाया है इसके बाद भी उनकी बहू ने उनके ऊपर झूठे मुकदमे लगवा दिए हैं। प्रेम शंकर ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि उनके ऊपर लगवाए गए सभी मुकदमे झूठे हैं। पुलिस भी पूरी तरह से बहू का ही साथ दे रही है।
उन्होंने डीजीपी उप्र से जांच करा कर सत्य उजागर करने की मांग की है और डीजीपी सहित जिले के पुलिस अधिकारियों से जांच कराने की गुहार लगाई है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा कस्बा में कराया गया एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

महराजगंज रायबरेली। मच्छरों से बचाव के लिए पूरे कस्बा में दवा छिड़काव कराया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत महराजगंज द्वारा समय समय पर नगर के अंदर अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू के द्वारा कस्बा में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया। मच्छरजनित बीमारी का प्रकोप देखते हुए मलेरिया व डेंगू फैलने का अंदेशा बना हुआ है। जिससे नगर पंचायत महराजगंज द्वारा इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि पूरे कस्बा में लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा, जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके।

Read More »

विद्युत मीटर लगाने के विरोध में किसानों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन

बागपत, जन सामना संवाददाता। नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में आज किसानों ने बड़ौत क्षेत्र के तितरौदा बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया।
शनिवार को किसान मजदूर संगठन के बैनर तले नलकूपों से विद्युत मीटर हटाने की मांग को लेकर किसानों ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक के नेतृत्व में बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। अनु मलिक ने कहा की लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है और किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का प्रयास लगातार बिजली विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस शोषण के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ेगा, इस मौके पर जिला अध्यक्ष कालूराम ने कहा कि जनपद बागपत का किसान अपने नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देगा।

Read More »