जौनपुर। जनपद में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सन्तोष कुमार को निर्देश दिया कि साफ-सफाई रहे। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफर बदल दिए जाएं। जो खुले में रखे गए हों उन्हें ढकने की व्यवस्था तत्काल किया जाये, जर्जर तार कही हो तो बदल दिए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे। महिला पुलिस भी सक्रिय रहे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाए।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान कर मरीजों की जिंदगी बचाने का लें संकल्पः ब्रजेश पाठक
-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश की जनता से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की
-17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करें ताकि मानवता की सेवा की जा सके। यह अपील डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश की जनता से की है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश सेवा में लगे हैं। लगातार देश तरक्की कर रहा है। चाहे सुरक्षा की बात या फिर आर्थिक मामलों की। प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश ने कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला किया। दुनिया के सामने भारत ने मिसाल पेश की है। देश रोज नए आयाम गढ़ रहा है।
रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में मनाएं: भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाए। प्रदेश के अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त जुटाया जा सके। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लिहाजा रक्त की एक बूंद भी मरीज की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
चौधरी चरण सिंह के गुणगान से किसान का सम्मानः लक्ष्मीनारायण
-गन्ना विकास मंत्री ने किया टैबलेट स्मार्ट फोन वितरण
बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली क्षेत्र स्थित ग्वालीखेडा के माँ अम्बा बालिका डिग्री कालेज में मंगलवार को हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए।
इस अवसर पर गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि किसान जब तक रहेगा तब तक बागपत व चौधरी चरण सिंह का गुणगान होता रहेगा। महर्षि दयानन्द ने समाज व राष्ट्र को विचारधारा दी। जिसके चलते आज नारी शक्ति का सम्मान हो रहा है। किसी भी देश की तरक्की में महिलाओं की पचास फीसदी की भागीदारी है। शिक्षा के बिना समाज की उन्नति नही हो सकती। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया गया है।
विधायक ने टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनता एवं सिद्धार्थ आई टी आई में बच्चों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया
विधायक ने बताया कि आईटीआई में 25 बच्चों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया और आगे भी जो टैबलेट और स्मार्टफोन आएंगे वह आई टी आई द्वारा बच्चों को वितरित कराये जाएंगे।
विधायक ने बताया कि बच्चों को टेबलेट स्मार्टफोन मिल जाने से शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी और देश विदेश की जानकारी भी रख सकेंगे और अपनी शिक्षा से रिलेटेड हर एक जानकारी उनके टेबलेट स्मार्टफोन पर होगी जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे।
विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल एक अपने आप में अनूठी पहल है जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। यह भी कहा कि इसको देखकर अशिक्षित बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में हर युवा पढ़ेगा
सेनाओं को हटाने का निर्णय
गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स पीपी-15 के क्षेत्र में भारत और चीन का सेना हटाने का निर्णय बहुत अच्छा है। किंतु इसका ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए, क्योंकि चीन की ओर से ऐसा होता नहीं है। उस पर आंख बन्द करके भरोसा नहीं किया जाना चाहिये। चीन अपनी बात पर प्रायः टिकता नहीं है। वह एक जगह समस्या खत्म करता है। दूसरी जगह नया मोर्चा शुरू कर देता है। इसी लिये कहा जाता है कि चीन हमेशा अपनी कला दिखाने से बाज नहीं आता है। हालांकि सुर्खियों की मानें तो लद्दाख सीमा से अच्छी खबर है और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स पीपी-15 के क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों ने समन्वित और नियोजित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है। भारत-चीन की ओर से संयुक्त बयान में ये जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16वें दौर में बनी आम सहमति के अनुसार, गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स के क्षेत्र में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों ने समन्वित व नियोजित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है। यह एक सुखद संकेत है और इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल बनाने में सहायता मिलेगी।
वहीं सेना के पीछे हटने के बारे में बताया कुछ भी जा रहा हो किंतु सच्चाई यह है कि चीन सेना हटाने को लेकर इसलिए सहमत हुआ क्योंकि 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन का वार्षिक शिखर सम्मेलन है। सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति शामिल होंगे। शायद चीन को ऐसा महसूस हुआ होगा कि इस तनावपूर्ण माहौल में बैठक की कामयाबी की उम्मीद नही की जा सकती। वहीं यदि उज्बेकिस्तान में यह बैठक न होती तो चीन शायद कभी भी अपनी हरकत से बाज न आता। उसकी सेनाएं कतई पीछे नहीं हटायीं जातीं! क्यों ऐसा ही नजारा डोकलाम विवाद के समय हुआ था। तीन माह से भारत और चीन की सेना यहां आमने-सामने थीं। चीन यहां सड़क बनाने पर अड़ा था और भारत को इस पर कड़ी आपत्ति थी।
मदद का दुरुपयोग
पूरी दुनियां यह जानती है कि आतंकवादी गतिविधियों का सबसे बड़ा कारखाना भारत का पड़ोसी पाकिस्तान है। यह बात जानने के बावजूद अमेरिका वर्षों से पाकिस्तान को हथियार और अरबों डॉलर की मदद करता चला आ रहा है। इसमें कतई दो राय नहीं कि अमेरिका को यह सब पता नहीं। अमेरिका यह सब कुछ जानता था कि इस मदद का इस्तेमाल पाकिस्तान, भारत के खिलाफ कर रहा है फिर भी अमेरिका अपने रणनीतिक हितों की पूर्ति के लिए वह सब कुछ करता रहा जो नहीं करना चाहिये था और आतंकी देश की पहचान बना चुके पाकिस्तान को मदद देता रहा है। हालांकि पाकिस्तान की नकेल कसने की शुरुआत बराक ओबामा ने की थी लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उन्होंने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी जनता की मेहनत की कमाई को पाकिस्तान पर लुटाना बंद कर दिया था। परिणाम यह हुआ कि पाकिस्तान अब पूरी तरह चीन की गोद में बैठ गया है। चीन ने मदद भी की लेकिन अब चीन ने पाकिस्तान को झिड़कना शुरू किया तो पाकिस्तान को फिर से अमेरिका की याद आई। उसने फिर अमेरिका की शरण ले ली।
Read More »वर्षों से कब्जे की जमीन पर केडीए ने चलाया बुलडोजर
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बर्रा बाईपास चौराहे पर स्थित वर्षों से चल रहे अवैध रूप से संचालित बारातशाला दिव्यांशी गार्डन पर केडीए द्वारा कार्यवाही की गई। राज्य सरकार की नीति के तहत भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिये केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश के पर भू-माफिया विनोद प्रजापति के द्वारा अवैध कब्जाकर चल रहे बारातशाला पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहा था बारात साला
दो शातिर वाहन चोरों को ऑटो व 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब समेत पकड़ा
सिकन्द्राराऊ। हसायन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं चोरी का एक ऑटो समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।पुलिस के अनुसार एसआई हरिश्चंद्र अपने हमराहों के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान जरिए मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर वाहन चोर चोरी के ऑटो समेत आ रहे हैं।
Read More »दंगल में नेपाल के पहलवान थापा ने मचाई धूमnछुड़ाये छक्के
हाथरस। ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111 वें महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कांटा कुश्ती आयोजित हो रही हैं और बीती रात्रि को विभिन्न नामी पहलवानों के बीच दर्जनों कुश्तियां कराई गई। जिसमें कुछ कुश्तियां आरपार हुई तो कुछ बराबरी पर छूटीं तथा पहलवानों का दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पुरस्कार राशि, बुर्ज, अंग वस्त्र, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नेपाल के पहलवान देवा थापा की कुश्तियों ने जनता में रोमांच भर दिया।काठमांडू (नेपाल) के नामी व सोशल मीडिया पर छाए हुए नामचीन पहलवान देवा थापा के अखाड़े में आते ही दंगल में भीड़ उमड़ पड़ी। जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार उत्साहवर्धन किया। पहलवान देवा थापा की तीनों हुईं रोमांचित कर देने वाली कुश्तियों ने दंगल में समां बांध दिया।
Read More »गले में तख्ती डालकर मां और ग्रामीणों के साथ थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा गैंगस्टर
-आरोपी के विरुद्ध दर्ज हैं लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत 15 मुकदमें
फिरोजाबाद। लूट और गैंगस्टर समेत 15 मुकदमे वाला अपराधी मां और ग्रामीणों को साथ लेकर थाना बसई मोहम्मदपुर में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। उसने गले में तख्ती डाल रखी थी, जिस पर लिखा था कि मैं धर्मेंद्र आत्मसमर्पण करने आया हूं। अब कभी अपराध नहीं करूंगा।बसई मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के डर से बदमाश धर्मेन्द्र निवासी बिलहना बसई मोहम्मदपुर ने सोमवार दोपहर गले में तख्ती डालकर थाने पर आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। इंस्पेक्टर बसई मोहम्मदपुर विजय कुमार ने बताया कि बदमाश धर्मेन्द्र सक्रिय बदमाश है।