हाथरस। जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष होली का पर्व 17 मार्च तथा शब-ए-बारात 19 मार्च का पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में निम्न मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस अंजलि गंगवार को संपूर्ण तहसील क्षेत्र हाथरस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट अंकुर वर्मा को संपूर्ण नगर क्षेत्र हाथरस, उप जिला मजिस्ट्रेट सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सादाबाद, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार यादव को संपूर्ण नगर क्षेत्र सादाबाद, उप जिला मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सिकंन्द्राराऊ, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह को संपूर्ण नगर क्षेत्र सिकन्द्राराराऊ, उप जिला मजिस्ट्रेट सासनी नीतू रानी को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सासनी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज सिंह को संपूर्ण नगर क्षेत्र सासनी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Read More »फाग महोत्सव में भक्तों ने मचाई धूम
– इत्र-गुलाल से खेली ब्रजद्वार के भक्तों ने युगल सरकार से होली
हाथरस। द्वार से लेकर धाम तक हाथरस के फाग महोत्सव की धूम रही। मंगला आरती व प्रभात फेरी से आरंभ हुए फाग महोत्सव पर जम कर गुलाल उड़ा तो मुख में गुजिया के स्वाद का टेस्ट बोला भजनों के धुनों पर भक्त जम कर थिरके। ब्रज बरसाना यात्रा मंडल के तत्वावधान में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगला आरती से हुआ। हलवाईखाना स्थित श्री दाऊ जी मंदिर से आरंभ हुई प्रभात फेरी के बाद सभी ब्रजद्वार के भक्तजन बसों में सवार हो पीपल वाली देवी मुरसान पहुंचे। जहां दर्शन कर गोला का भोग लगाया। गहवरवन पहुंच कर राधारासबिहारी लाल के दर्शन कर परिक्रमा आरंभ की।
एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल में मना होलिकोत्सव
सिकंदराराऊ।एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में मंगलवार को जमकर होली खेली गई। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को जहां रंगबिरंगे गुलाल से रंग दिया वहीं स्टाफ भी पीछे नहीं रहा। एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए जमकर मस्ती की गई। छोटे बच्चों में होली का उल्लास कुछ अलग ही रहा। छात्र-छात्राओं ने रंगों से सने पुते चेहरों की सेल्फी भी ली। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली का पर्व उल्लास से मनाते हुए खूब धमाल किया। छात्र श्रीकृष्ण तो छात्राएं राधारानी के स्वरूप में सजकर स्कूल पहुंची थीं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने होली के गीतों पर जमकर मस्ती की। बच्चों ने स्कूल में रंगोली भी बनाई। इसके बाद सभी बच्चों ने रंग, गुलाल एक-दूसरे के लगाकर जमकर होली खेली।
Read More »गरीब परिवारों के बच्चों को बांटा रंग-गुलाल व पिचकारी
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर के इंदिरा नगर की आदर्श एकेडमी के तत्वावधान में होली पर्व के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर गरीब व असहाय परिवारों के बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी आदि सामग्री वितरण की। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सादर सत्कार करते हुए गौरव शुक्ला, विपिन सिंह का सम्मान किया गया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली के इस पावन पर्व पर कार्यक्रम को धूम-धाम से मनाते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श एकेडमी की अध्यक्ष प्रत्यक्षा कटियार, आदर्श कटियार,आकाश कुमार, श्रद्धा शुक्ला, काजल शुक्ला, विवेक कटियार, प्रतीक मिश्रा, विनीत, निखिल, प्रशांत कुशवाहा मौजूद रहे।
Read More »छापेमारी के दौरान पकड़ा गया बिना जीएसटी का माल
प्रभात गुप्ताः कानपुर। जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर छापा डाला गया और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये की जीएसटी कर चोरी का सामान पकड़ा गया। बताते चलें कि गोपनीय सूचना पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एसीएम -2 आकांक्षा गौतम के नेतृत्व में जीएसटी के अधिकारियों की टीम गठित कर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी किए जाने के निर्देश दिये थे। छापेमारी के दौरान 142 नग बिना बिल के सामान मिला। जिसमें पान मसाले में प्रयोग होने वाली सुपाड़ी जिसका अवैध रूप से संचलन हो रहा था एवं लाखों रुपये जीएसटी कर चोरी के होजरी प्रोडक्ट मिले। जिसे जब्त करते हुए जांच हेतु जीएसटी गोदाम भेजा गया।
Read More »स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक
कानपुर देहात। निदेशक, राज्य पोषण उप्र मिशन, लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण के विषय में जागरूकता एवं जन भागीदारी बढाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण के अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में जनपदों में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ का आयोजन दिनांक-21 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य निम्न है। 0-6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना। स्वस्थ बच्चो पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देना। समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना । समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ्य एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लाना। बच्चो की वृद्धि एवं विकास की निरन्तर निगरानी करते हुए समय से कुपोषण की पहचान करना तथा समयान्तर्गत हस्तक्षेप करते हुए कुपोषण को दूर भगाना।
Read More »मिट्टी का अवैध खनन करने पर की गयी कार्यवाही
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के तहसील मैथा के ग्राम भुजपुरा में साधारण मिट्टी खनन हेतु में० जय श्रीराम कन्सट्रक्शन कं० प्रो० अभिषेक चतुर्वेदी निवासी इब्राहिमगंज छिबरामऊ जनपद कन्नौज व में० सिंह कन्सट्रक्शन प्रो० प्रदीप कुमार सिंह निवासी महर्षि दयानन्द बिहार फेस-1 इन्दिरा नगर कानपुर को खनन अनुज्ञा पत्र जारी किया गया था, जिसमे उपरोक्त के द्वारा खनन अनुज्ञा पत्र में दिये गये शर्तों के अनुरूप कार्य न करते हुये मिट्टी का अवैध खनन / परिवहन करने पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 14 मार्च 2022 को उक्त दोनो खनन अनुज्ञा पत्र निरस्त करते हुये नोटिस प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Read More »संगठित रूप से नकल कराने वालों पर लगेगी रासुकाः मुख्य सचिव
अखिलेश सिंहः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा वर्ष 2022 की उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्रों के पहुंचने से पूर्व ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उन्हें जनपद मुख्यालय में सुरक्षित स्थान पर पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की निगरानी में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की अवधि में पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा बल उपलब्ध रहे।
Read More »बालक व बालिकाओं के समर कैम्प का आयोजन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से
राघवेन्द्र सिंहः कानपुर। क्षेत्रीय खेल उप निदेशक कानपुर मुद्रिका पाठक ने बताया है कि जिलाधिकारी के संस्तुति से ग्रीन पार्क स्टेडियम में अप्रैल, 2022 के प्रथम सप्ताह से बालक/बालिकाओं के विभिन्न खेलों के अप्रैल, मई व जून, 2022 (3 माह हेतु) एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल, शूटिंग, भारोत्तोलन, टीटी, जिम, फुटबाल बॉक्सिंग आदि खेल के समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक/बालिकाओं के विभिन्न खेल की क्षमता की प्रारम्भिक ट्रेनिंग करायी जायेगी। जिसमें बालक/बालिकाओं की आयु 08वर्ष से 14वर्ष के मध्य होनी चाहिये।
Read More »आयुक्त ने सड़क निर्माण व सुन्दरीकरण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण
प्रभात गुप्ता: कानपुर। आयुक्त ने डिप्टी पड़ाव से लेकर भौंती चौराहे तक लखनऊ-झांसी मार्ग के किमी0 93 के 850 मीटर में चल रहे सड़क निर्माण व सुन्दरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति राज्य सड़क निधि 5054 के अन्तर्गत शासन के आदेश दिनांक 23-02-2021 के द्वारा लम्बाई 0.850 किमी0 व लागत रू0 440.75 लाख की प्राप्त हुई है।
यह मार्ग राष्ट्रीय मार्ग सं0-2 के यातायात को कानपुर शहर से जोड़ता है, जो लखनऊ-झांसी मार्ग कानपुर नगर का महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर रक्षा मंत्रालय के कई प्रतिष्ठान, आई0ओ0सी0एल0 तथा स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लि0 का डम्प/स्टोर स्थित है, जिससे मार्ग का यह भाग भारी वाहनों/ट्रेलरों के आवागमन से क्षतिग्रस्त रहता है। मार्ग के मध्य में लगे क्रश बैरियर से ट्रेलर भिड़ जाने के कारण यह प्रायः क्षतिग्रस्त हो जाता है। यह मार्ग राष्ट्रीय मार्ग के जंक्शन पर यातायात की सघनता के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है तथा प्रायः दुर्घटनायें होती रहती हैं।