Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सवर्ण महासभा ने समाज के लोगों से एक जुट होने की अपील

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों ने शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज विधानसभा क्षेत्रों मे समाज के लोगो मुलाकात कर एक मंच पर आने की अपील की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा समाज के सभी लोग एक जुट रहे तभी समाज का भला होगा। सभी राजनीति दल सवर्णों की अनदेखी कर रहे है। आने वाले समय मे सवर्ण विरोधी दलो को सबक सिखाने का काम किया जायेगा। प्रदेश में समाज के लोगों की हो रही हत्या पर रोष जताया। सौरभ लहरी ने कहा संगठन समाज की अनदेखी बर्दाश्त नही करेगा। साथ ही सवर्ण आयोग का गठन की मांग की गई। इस दौरान सचिन लहरी, जय किशन लहरी, शिव कुमार शर्मा, रघुनाथ सिह चौहान, नरेन्द्र चौहान, राजवीर सिंह, सुरेश शर्मा, जसराना में आचार्य सतीश चन्द्र, विशाल, अमित गुप्ता, नवीन, अरांव में विन्दु शर्मा, प्रेम शर्मा, राजीव शर्मा, गाव माडाई संतोष तिवारी, संदीप तिवारी, आशीष तिवारी, अनुज गुप्ता, पूरन गुप्ता आदि रहे।

Read More »

जिला उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष बने परशुराम, महामंत्री प्रंशात

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उ.प्र व्यापार मंडल द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए जिला उद्योग मंच का गठन किया गया। जिसमें परशुराम गुप्ता को मंच का जिलाध्यक्ष, प्रशांत गुप्ता को जिला महामंत्री एवं जेपी मित्तल को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
उ.प्र व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया वर्तमान में छोटे उद्यमियों की तरफ सरकार का ध्यान बहुत कम है और इस वर्ग की अपनी समस्याऐं है। जिन्हें उठाने वाला कोई नहीं है। उद्योग मंच के माध्यम से इनकी समस्याओं पर मंथन कर उनका समाधान कराया जायेगा। बिजली के बिलों में आ रही भारी परेशानियों को विभाग के साथ वार्ता कर ठीक कराया जायेंगे। साथ ही कहा सरकार ने जीएसटी में बदलाव कर पुनःसर्वे छापे के माध्यम से व्यापारियों का उत्पीड़न करने का विभाग को जो अधिकारी दिया है। उसका हम पुरजोर विरोध करते है और इसको किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, सोमदत्त गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

हिंदी विषय पर आयोजित हुआ ऑनलाइन सेमिनार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शीतल फाउंडेशन द्वारा हिंदी विषय पर ऑनलाइन बेबीनार साहित्य भूषण रामसनेही लाल शर्मा यायावर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस वेबीनार के मुख्य अतिथि आशीष यादव (आईएएस), विशिष्ट अतिथि राकेश चंद्रा (नायब तहसीलदार), मुख्य वक्ता प्रभास्कर राय (प्राचार्य एसआरके महाविद्यालय फिरोजाबाद), विशिष्ट वक्ता कौशल किशोर गुप्ता (प्रबंध निदेशक एसजीएम इंटर कॉलेज खैरगढ़ फिरोजाबाद), कृष्ण कुमार कनक (सचिव हिंदी सेवार्थ संस्थान फिरोजाबाद), अमिता यादव (प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय आदमपुर शिकोहाबाद) रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष राम स्नेही लाल शर्मा यायावर ने कहा हिंदी हमारी भाषा ही नहीं बल्कि हमारी मां है। मुख्य अतिथि आशीष यादव ने हिंदी की सुचिता एवं संरक्षण की बात कही। राकेश चंद्रा ने कहा हिंदी को हम मन से स्वीकारें। मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभाकर राय ने कहा हिंदी को विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में प्रयोग करना चाहिए।

Read More »

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयूपुर में एक बच्ची का शव नाले में पडा लोगो को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना दक्षिण क्षेत्र हिमांयूपुर नाले में आज सुबह एक नवजात बच्चे का शव लोगो ने तैरता हुआ दिखायी दिया। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया तो पता चली कि किसी बच्ची का शव है। क्षेत्र मे चर्चा भी कि कुछ दिनों पूर्व एक बालक का शव नाले में पडा मिला था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कहीं न कही गर्भपात किया जाता है, जिससे नवजात बच्चो को नाले में फेंक दिया जाता है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस नवजात अज्ञात का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

Read More »

नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालको के काटे गए चालान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों का अभियान चलाया गया। जिसमें नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती पुष्पा राठौर के निर्देशन में अभियान चलाया गया। इंसपेक्टर जीतेश कुमार ने बताया कि 26 ई-रिक्शा चालकों को पकडा गया।जियमें 12 ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गये। और 11 ई- रिक्शा चालकों के रजिस्टेशन किये गए। बाकी 3 रिक्शा चालकों को वोरनिंग देकर छोड दिया गया है। इस अभियान में प्रर्वतन दल के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Read More »

डीएम ने सांसद आदर्श गांव मदावली में लगाई चौपाल

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन के बाद शनिवार को विकास खंड टूण्डला के सासंद आदर्श गांव मदावली का भ्रमण कर उनमे संचालित योजनाओं की प्रगति की भौतिक समीक्षा की। चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।  उन्होंने कहा कि गाँव में रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ मिले यही शासन की मंशा हैं। उन्होंने चैपाल के दौरान आये ग्रामीणों की समस्याओं को एक-एक करके सुना और उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को मौके पर ही दिए। उन्होने नेडा अधिकारी को शीघ्र ही सोलर पम्प का संचालन कर ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

Read More »

आठ घंटे की विद्युत कटौती ने छीना सुकून, नगर में मचा हाहाकार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर की बदहाल विद्युत व्यवस्था को सुधारने के नाम पर करोड़ों रुपये बिजली विभाग ने खर्च कर दिए। लेकिन, लोगों को बिजली कटौती की मार से निजात नहीं मिल पा रही है। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र में रोजाना रुक-रुककर छह से आठ घंटों की बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से लोगों का दिन का चैन और रात का सुकून छिनने लगा है। आवास विकास काॅलोनी और शहजलपुर फीडर से जुडे इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी है। मैनपुरी तिराहा, आवास विकास कॉलोनी, गंगा नगर, पंजाबी कॉलोनी, स्टेशन रोड, बस स्टेंड, शम्भूनगर, मेहरा काॅलोनी, कटरा बाजर, सब्जी मण्डी सहित दर्जनों मुहल्लों में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। एक ओर बिजली कर्मी इसे फाल्ट और ओवरलोडींग की बात बता रहे हैं। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारियों के अनुसार कटौती की बात पूरी तरह से गलत है। एसडीओं मनीष कुमार कहना है कि जब बडा फाल्ट हो जाता है तो लाईट को शट डाॅउन करना पडता है। जिससे एक ये दो घण्टे लाईन को ठीक करने में लग जाते है।

Read More »

बेरोजगार युवाओं ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध में शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को एसडीएम और तहसीलदार, को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रस्तावित नीति का विरोध किया।
शनिवार को युवाओं ने सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध मे एसडीएम देवेन्द्र कुमार व तहसीलदार सत्यप्रकाश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे युवाओं ने कहा कि यदि यह नियमावली किसी प्रकार भी लागू की गई तो यह उनके वर्षों की मेहनत और भविष्य के सपनों व आशाओं पर पानी फेर देगी और साथ ही साथ यह नियमावली युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार को जन्म देगी इसलिए वे इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

Read More »

बिजली चोरी करते 15 लोग पकड़े, मुकदमा हुआ दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। अधिशासी अभियंता झब्बू राम के निर्देशन में नगर के फ्रेंड्स कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी में एसडीओ मनीष कुमार ने सुबह विद्युत चेकिंग अभियान चलाया टीम को देखते ही मोहल्ले मे कई लोगो ने अपनी कटिया उतार ली। टीम को जिसमें 15 उपभोक्ता कटिया डालकर चोरी करते पकड़े गए। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4ः00 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया जिनमें 15 उपभोक्ताओं मीटर अतिरिक्त केबल चोरी करते हुए पकडे गए सभी कटिया धारियोंकि वीडियो बनाई गई है। टीम में जेई स्वतंत्र देव यादव, अनिल कुमार मौजूद रहे।

Read More »

प्रेशर मशीन से गिरकर मजदूर घायल, रेफर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे मे काम कर रहा मजबूर बूम प्रेशर मशीन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मजदूर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर निवासी अनीस (25) पुत्र लल्लू बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में मजदूरी करता है। आज वह बूम प्रेशर मशीन पर सीमेंट सहित बालू और कंक्रीट मिक्स कर रहा था। तभी झटके से मशीन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ काम कर रहे लोगों द्वारा घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक के गंभीर चोंटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसके मुंह में गंभीर चोंटे आई हैं।

Read More »