⇒वृंदावन के साधु संतों बाले श्रद्धा तो ठीक है, पर दिखावा न करें
⇒जूता घर में रखे लड्डू गोपाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुई बहस
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं ने ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है जो अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर आते हैं। लड्डू गोपाल बाल स्वरूप हैं और उनके पूजा पाठ का विधान भी उसी अनुरूप है। हर समय लड्डू गोपाल को साथ रखने से लोगों की भक्ति भी उजागर होती है और ऐसे श्रद्धालु लोगों के लिए आकर्षण भी बनते हैं। वहीं इसे लेकर धर्म नगरी में एक नए तरीके की बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल के जूता घर में रखे होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बहस तेज हुई है। हालांकि इस फोटो को लेकर कोई कुछ ठीक से कह नहीं पा रहा है और पुष्टि भी नहीं कर रहा है बावजूद इसके फोटो ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। शनिवार की देर शाम से सोशल मीडिया के जरिए यह फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दिखाया जा रहा है, कि जन जन के आराध्य और बाल रूप में पूजे जाने वाले ठाकुर लड्डू गोपाल जूते घर में बैठे हुए हैं।
नव वर्ष पर उमढ़ेगी भीड़, हांपेंगी धर्मनगरी की व्यवस्थाएं
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा के चरणों में नए साल का आगाज करने को लोगों की भीड़ उमढ़ेगी। अभी से आश्रम, होटल, धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां भी ठहरेंगे। इसके अलावा एनसीआर व आसपास के राज्यों से लोग अपने वाहनों से आते हैं और वापस लौटते हैं, ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन को जूझना पड़ता है। हालांकि ऐसे अवसरों पर जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर अलग से ट्रैफिक प्लान लागू करता है। बावजूद इसके कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं। इस अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव वृंदावन में रहता है।
कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित विश्वविख्यात ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के प्रबंधन ने नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपील में मंदिर के प्रबंधन ने कहा कि मंदिर परिसर में 25 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक आने वाले सभी श्रद्धालुगण सावधानी पूर्वक आएं और अगर संभव हो सके तो वह अपने साथ किसी वृद्ध, दिव्यांगजन, बीमार व छोटे बच्चों को साथ न लाएं।
खुलासाः शराबी पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने की थी हत्या
पवन कुमार गुप्ताः बछरावां, रायबरेली । अपने शराबी पति से छुटकारा पाने के लिये पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था और शव घर के बाहर बाउण्ड्री के पास फेक दिया था, ताकि ऐसा लगे कि किसी और ने हत्या कर दी है, यह खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 15 दिसम्बर 2022 को ग्राम सेहगो पश्चिम थाना बछरावां निवासी अरविन्द कुमार ने थाना बछरावां पर तहरीर दी थी कि मेरा छोटा भाई अतुल कुमार दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को समय लगभग 3 बजे शाम को घर से बिना बताये कहीं चला गया। दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को प्रातः 6.30 बजे मेरी पत्नी सुनीता देवी अपने घर से निकल कर जानवरों का चारा पानी करने के लिये घर से बाहर गयी तो देखा कि अतुल कुमार का शव वहीं घर की बाउन्ड्ररी के पास पडा था। इस सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करके प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा बछरावां द्वारा विवेचना प्रारंभ की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उपर्युक्त मामले में 19 दिसम्बर 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा की विवेचना गुणदोष के आधार पर की जा रही थी। इसके साथ ही ह्यूमन एंड टेक्नीकल इंटेलीजेंस की सहायता से घटना मे समुचित साक्ष्य संकलित किये गये। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी की संलिप्तता पायी गई। जिसे हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
नफरत का अवक्षेप कैसे न घुलेगा, आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए – डॉ. दिनेश मणि
ऊंचाहार, रायबरेली। नफरत का अवक्षेप कैसे न घुलेगा, आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए यह उद्गार प्रयाग विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ेसर डॉ. दिनेश मणि ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में बोर्ड के विद्यार्थियों के समक्ष कहा। प्रोफ़ेसर दिनेश मणि ने आगे कहा कि विज्ञान के विषयों में जिज्ञासा सबसे बड़ा विषय होता है। काव्यात्मक भाषा में उन्होंने कहा-नफरत का अवक्षेप कैसे न घुलेगा, आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए। हमारे नौनिहाल बनेंगे सच्चे वैज्ञानिक, आप क्यों और कैसे की प्यास जगा कर तो देखिए। ज्ञान विज्ञान की दुनिया बड़ी ही खूबसूरत है, इसकी राह में कदम बढ़ा कर तो देखिए।
Read More »जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की हुई बैठक
चन्दौली। मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक रविवार को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंत्री जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरी सक्रियता के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हुए आकांक्षी जनपद चंदौली को बेहतर बनाना है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्य करें जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके।
समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता एवं सतत निगरानी के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जनपद में विकसित किए गए तालाबों के सुंदरीकरण के साथ ही आगे और अधिक तालाब विकसित किए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें अच्छी गुणवत्ता के रनिंग ट्रैक, ओपन जिम,लाइब्रेरी के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। मंत्री जी ने मनरेगा के कन्वर्जन से गौशालाओं में बाउंड्री वाल सहित अन्य आवश्यक कार्य कराए जाने की भी बात कही। विधायक सैयदराजा के सुझाव पर मंत्री जी ने जनपद में विद्युत बिल कलेक्शन हेतु तैनात की गई विद्युत सखियों को ग्राम पंचायत भवनों में बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन में बैठने से विद्युत सखियों द्वारा ग्राम स्तर के अन्य कार्य भी किए जा सकेंगे जिससे उनका आर्थिक स्वावलंबन और बेहतर हो सकेगा।
बाल वैज्ञानिक अपने स्थानीय स्तर की समस्या को चिन्हित कर प्रस्तुत करेंगे लघुशोध पत्र
प्रयागराज। राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्र व्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का तीसवाँ राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि ऋषिकुल स्कूल में 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे मुख्य विषय अपने परितंत्र को समझें पर आधारित 5 उप विषयों में से किसी एक से सम्बंधित अपनी स्थानीय समस्या को चिन्हित कर दो बच्चों का एक समूह बनाकर किसी सक्षम मार्गदर्शक के मार्ग दर्शन में तीन चार महीने प्रयोग एवम सर्वे के माध्यम से अपने लघु शोध पत्र तैयार कर विभिन स्तर स्कूल स्तर, नोडल स्तर, जिला स्तर से होते हुए राज्य स्तर, रास्ट्रीय स्तर पर अपने लघु शोध प्रस्तुत करते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य समन्यवक डॉ0 एस0 के0 सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में जिला स्तर पर लगभग 4670 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए। जिनमें से प्रत्येक जनपद से चार प्रोजेक्ट अर्थात कुल 148 प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित किये गए। 16 मूल्यांकन कर्ताओं के माध्यम से 148 प्रोजेक्ट्स फाइलों की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कराई गई जिनमें से 82 प्रोजेक्ट्स के ग्रुप लीडर्स को राज्य स्तर पर मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए आमन्त्रित किया गया है।
Read More »वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल ने जेल में कैदियों को बांटे कम्बल
कानपुर। सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कानपुर की जेल में कुछ ऐसे कैदी भी बंद हैं। जिनसे मुलाकात करने के लिए कोई सुध नहीं लेता। जेल की तरफ से ऐसे कैदियों के लिए ठंड से बचने के तमाम इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कानपुर नगर के जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी एमएलए ग्रुप मुरारीलाल अग्रवाल ने अपनी ओर से जेल के कैदियों की तरफ कदम बढ़ाया। रविवार को जेल में बंद लगभग 1000 गरीब और जरूरतमंद कैदियों को अच्छी क्वॉलिटी के कंबल वितरित किए।
जेल प्रशासन से अनुमति के बाद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह से समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल की मदद से जेल में बंद जरूरतमंद कैदियों की काफी मदद हो रही है।
जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में जैन समाज ने जताया विरोध
कानपुरः अवनीश सिंह। जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने से नाराज़ चल चल रहे जैन समाज और दिगम्बर समाज के लोगों ने केंद्र सरकार और झारखंड राज्य सरकार के खिलाफ पूरे देश में धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। आज नगर में कानपुर जैन समाज के तत्वाधान में विशाल रैली निकाली गई। जैन समाज द्वारा आयोजित रैली श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर जनरलगंज से शुरू होकर अहिंसा चौक, बादशाही नाका, नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कैंट से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी मौजूद रही उन्होंने कड़ी भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार और झारखंड राज्य सरकार का विरोध किया। वीआईपी ड्यूटी में जिलाधिकारी के व्यस्त होने के कारण आ नहीं सके।
एसीएम जे एन सरोज गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचे और जैन समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में जैन समाज द्वारा अगस्त 2019 में केंद्रीय वन्य मंत्रालय द्वारा जैन समाज के प्रमुख तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर विरोध किया गया, जैन समाज द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि पर्यटन स्थल बनने के बाद तीर्थराज में होटल, रिसॉर्ट की स्थापना, स्थानीय समुदाय के लिए कृषि बागवानी, मछली पालन, पशु व पोल्ट्री फॉर्म आदि हिसंक कार्यों की अनुमति के कारण तीर्थराज की पवित्रता और भक्तों की आस्था और तीर्थ संरक्षण का भविष्य अत्यन्त दुखद हो सकता है।
दिव्यांगजनों को बांटे गर्म कपड़े
फिरोजाबाद। रविवार को नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा 200 दिव्यागंजनों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग परिचय सम्मेलन जल्दी कराया जाएगा। रक्तवीर समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सच्ची मानवसेवा, नर नारायण सेवा है। इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। समिति द्वारा इन दिव्यांगजनों को इस सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरण करके एक मानवीय संवेदना कार्य किया गया है। जो कि सराहनीय प्रशंसनीय है। अनुपम शर्मा ने कहा समिति द्वारा दिव्यांग जनों के लिए उत्तम कार्य किया जा रहा है।
Read More »दिल्ली के के रामलीला मैदान में जुटेंगे देशभर के किसान
⇒भारतीय किसान संघ के बैनर तले मथुरा से बडी संख्या में किसान लेंगे रैली में भाग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान सोमवार को देशभर से किसान जुटेंगे। मथुरा से भी किसान इस रैली में भाग लेंगे। भारतीय किसान संघ द्वारा फरह ब्लॉक प्रांगण से मैन मार्केट होते हुए ब्रज की रसोई तक किसानों ने दिल्ली जाने के लिए हुंकार रैली निकाली गई। जिसमें किसानों की मूलभूत समस्याओं जैसे नहरों में पानी छोड़ने, किसानों को सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने, फसलों का लागत के आधार पर उचित लाभकारी मूल्य दिलाने, कृषि यंत्रों व उर्वरकों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने, फसल अवशेष को जलाने पर किसानों पर हो रही कार्यवाही व आर्थिक दंड समाप्त किया जाने, किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रत्येक किसान दिए जाने जैसी मांगों को उठाया जाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की शाखा आगरा में खोली जाने की भी मांग की जा रही है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष पारस ठाकुर ने बताया कि किसान हितैषी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश से 19 दिसम्बर को पहुंच रहे हैं।