Friday, November 15, 2024
Breaking News

उर्स की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

कानपुर। हज़रत मखदूम शाह आला का 764 वा उर्स मुबारक इस महीने की 24-25 तारीख को होना तय है, जिसके आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर कमिश्नर बी पी जोगदंड से उनके ऑफिस में जाकर मिला और उर्स के सिलसिले में तफ़्सील से सारे कार्यक्रम की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने पूरी बातों को सुना और भरोसा दिलाया कि इस सिलसिले में वो अपने सभी अधिकारियों से मीटिंग करके इस मखदूम शाह आला के उर्स मुबारक अवसर पर हर साल से बेहतर इंतिजामात् मुहय्या करेंगे। जिससे कि किसी को भी कोई परेशानी ना होने पाए, प्रतिनिधि मंडल में दरगाह कमेटी के इरशाद आलम, मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दीयाना कानपुर, सज्जादानशीन अदनान राफे फारूकी, हाशिम रिज़वी, अब्दुल वदूद मौजूद रहे।

Read More »

आजादी से पहले महात्मा गांधी ने किया हिन्दी उत्थान के काम शुरू-डा. अमित भार्गव

सासनी, हाथरस। आजादी से भी तीन दशक पहले ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदी के उत्थान के लिए काम करना शुरू कर दिया था। उनको यकीन था कि देश का विकास और उत्थान का सबसे बड़ा कारण है हिंदी भाषा। हिंदी अलग-अलग लोगों को एक धागे में पिरोने का जरिया है।. भारत के सभी महान व्यक्तित्वों ने हिंदी भाषा के उत्थान की बात स्वीकारी है.। राष्ट्रभाषा के बिना विकास के देश का विकास संभव नहीं है।
यह बिचार आर्य समाज द्वारा संचालित दयानंद बल मंदिर, सासनी में हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद प्रबंधक तथा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष डा. अमित भार्गव ने प्रकट किए। वहीं प्रधानाध्यापिका अर्चना शर्मा निर्देशन में हिंदी दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी दयानंद जी की छविचित्र पर पुष्प अर्पितकर किया गया।

Read More »

मेला में एक शाम अटलजी के नाम विशाल कवि सम्मेलन 17 को

हाथरस। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111 वें महोत्सव में 17 सितंबर की रात्रि को मेला पंडाल में देश के प्रख्यात कवियों की वाणी और एक शाम अटल जी के नाम आयोजित विशाल कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात व नामचीन कवियों की वाणी सुनने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य की अद्भुत कलाकारी देखने को मिलेगी।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में 17 सितंबर को रात्रि 9 बजे से आयोजित विशाल एक शाम अटल जी के नाम कवि सम्मेलन के संयोजक तरुण शर्मा व सह संयोजक प्रवीण खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं हरफनमौला बाबा सत्यनारायण मौर्य इंदौर का आगमन होगा। उन्होंने बताया कि वह ऐसे कलाकार हैं कि जिस पात्र के ऊपर कविता का पाठ किया जा रहा है उसी पात्र का वह रंगों के माध्यम से चित्र बना देते हैं और ऐसी अद्भुत कलाकारी जनता को यहां मेला पंडाल में भी दिखाई देगी।

Read More »

हमें हिंदी भाषा का सम्मान माता के समान ही करना चाहिए

सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ के प्रांगण में बुधवार को हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ । छात्रा मोहिनी का जन्मदिन था । जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने एक पौधा भेंट किया तथा इसके संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया के आगामी 3 वर्षों तक इस पौधे के साथ अपना जन्मदिन मनाएं तथा इसका संरक्षण करें विद्यालय में भैया बहनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्हें एक पौधा भेंट किया जाता है ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजब सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने की । कार्यक्रम का संचालन महीपालसिह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजब सिंह ने हिंदी पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया ।14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान के द्वारा हिन्दी राजभाषा घोषित की गई । जिस के विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। हमें हिंदी में ही संवाद करना चाहिए तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्तियों को दोहराते हुए निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल अर्थात अपनी उन्नति का आधार मातृभाषा होती है। मातृभाषा माता के समान होती है । हमें हिंदी भाषा का सम्मान माता के समान ही करना चाहिए हिंदी पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाते हुए कहा कि 15 सितंबर 2022 को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं नए कवियों को नवोदित करने के लिए विद्यालय में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

Read More »

मेयर ने पार्षदों संग हवन-पूजन कर रखी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला

फिरोजाबाद। महापौर ने 128.48 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का पार्षदों संग हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
बुधवार को मेयर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. तीन के मौहल्ला बौद्व नगर में 47.85 लाख रूपए के सर्विस रोड से पानी की टंकी तक व टंकी से बम्बा बाईपास रोड तक क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद कोटला चुंगी चौराहे अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तक हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार, वाइट पट्टी, कैटआई, नाली मरम्मत एवं दोनो साइड में कलई इं.लॉ. लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया।

Read More »

छदामीलाल जैन मंदिर में जलधारा महोत्सव देखने उमड़ा जनसैलाब

फिरोजाबाद। दिगंबर जैन छदामीलाल जैन मंदिर में वार्षिक जलधारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जलधारा देखने को जनपद के अलावा आगरा, मथुरा आदि जगहों के जिनभक्तों ने शिरक्त की। जैन विद्वानों ने जैन मुनियों के सानिध्य में विधिविधान के साथ भगवान महावीर का जलाभिषेक किया।
बुधवार को शहर के सुप्रसिद्ध मंदिर छदामीलाल जैन मंदिर में जलधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। दोपहर से मंदिर में सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इंद्र गाजे-बाजे के साथ पालकी पर सवार होकर जल लेकर पहुंचे। मंत्रोच्चारण कर विधिविधान के साथ महावीर भगवान का जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के बाद प्रक्षाल को भक्तों ने मस्तिष्क पर लगाकर स्वयं को धन्य बनाया। जलधारा देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। देर शाम हुई जलधारा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। वही भगवान श्रीजी की जलधारा वेदमंत्रों के साथ जैन विद्वानों ने जैन मुनियों के सानिध्य में विधि-विधान से सम्पन्न कराई। पीत्र वस्त्रधार इंद्रो ने भगवान श्रीजी की बारी-बारी अभिषेक किया।

Read More »

राजकीय बालिका हाईस्कूल दबरई पर मनाया गया हिंदी दिवस

फिरोजाबाद। जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकर के अध्यक्ष हरवीर सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को राजकीय बालिका हाईस्कूल दबरई पर हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिनाक्षी सिन्हा ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है। धर्म, परंपराओं और भाषा में इसकी विविधता के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं। हिंदी भारत की सबसे प्रमुख भाषा है। दुनियाभर में हिंदी भाषा चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली, लिखी व पढ़ी जाती है। साल 1946 में आजादी के बाद, जब संविधान सभा के सामने राजभाषा का सवाल खड़ा हुआ, तब हिंदी सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई। हालांकि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने पर कुछ लोग इसके विरोध में थे। तब हिंदी और इंग्लिश दोनों को आधिकारिक भाषा के रूप में चुना गया। इसके बाद संविधान सभा ने एकमत के साथ 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित कर दिया गया। वहीं राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश के बाद, 14 सितंबर 1953 से हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। उन्होनें बालकों को यह भी अवगत कराया कि मोबाइल व टीबी का प्रयोग अपनी आवश्यकतानुसार आवश्यक सेवाओं के लिए ही इस्तेमाल करें, अनावश्यक इस्तेमाल से बचें, इससे शारीरिक व मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है।

Read More »

दिन दहाड़े युवक को मारी गोली

फिरोजाबाद। बुधवार सुबह दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी। वह बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था। गोली की आवाज सुनकर भीड़ को अपनी ओर आता देख हमलावर तमंचा वहीं छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तमंचे को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र का है। थाना उत्तर क्षेत्र के संतोष नगर निवासी सुशील कुमार पुत्र भीमसेन अपने बच्चों को सती वाली बगीची इंदिरा कॉलोनी थाना रामगढ़ स्थित एक स्कूल में छोड़ कर वापस घर लौट रहे थे। पीड़ित के मुताबिक एक बाइक पर तीन युवक हेलमेट लगाकर पहुंचे, जिन्होंने पीछे से गोली मार दी। एक गोली उनकी पीठ में आकर लगी है। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।

Read More »

हिंदी दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को हिंदी का महत्व बताया।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी संघ सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया। इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वंतत्रता प्राप्ति के बाद हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, हजारीप्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविंद दास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्योहार राजेन्द्र सिंह ने अथक प्रयास किया।

Read More »

हिंदी दिवस पर शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

बागपत। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के द्वारा नगर बड़ौत में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षिका करुणा गुप्ता और पूनम जैन को विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता एवम उनकी टीम ने छपरौली इंटर कॉलेज की शिक्षिका करुणा गुप्ता और पूनम जैन को विशिष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित करते हुए उनको पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया।
डा राजीव गुप्ता ने कहा कि शिक्षक पथ प्रदर्शक होता है जो हमेशा चाहता है की उसका विद्यार्थी उस से आगे निकले ।

Read More »