शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : एडीएम जेपी गुप्ता
रसूलाबाद, कानपुर देहात।तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जेपी गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 शिकायतें पंजीकृत की गई ।जिसमे मौके पर ही 3 शिकायतों का निस्तारणकिया गया है ।शिकायतो में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की ही शिकायतें रही है, बाकी अन्य शिकायतो को शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश के साथ कर्मचारियों को चेताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 शिकायते पंजीकृत की गई ।शिकायतों को अपर जिलाधिकारी ने सुनकर कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिए ।चल रहे समाधान दिवस में एक फरयादी दीपक कुमार पुत्र रधुवीर प्रसाद ग्राम चित्ता निवादा बैरिसाल रसूलाबाद शिकायत की है वन विभाग की सरकारी भूमि गाटा संख्या 1921पर पैमाइश के बाद वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई बाउंडरी को गांव के रामबक्स पुत्र मनशुख व अनील पुत्र विश्राम सिंह ने तोड़कर खेती कर रहे है तो वही वन विभाग के भूमि गाटा संख्या 2549/2570/2571/ पर दिलीप पुत्र दयाराम बाउंडरी की पक्की नीव बनाकर मकान का निर्माण कार्य कराकर कब्जा किया है।
Read More »