फिरोजाबाद। गायत्री नगर ठारपूठा में लोक भवानी सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एवं महासचिव रामनिवास यादव ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी एवं युवा महानगर अध्यक्ष राजू शर्मा को मनोनीत पत्र सौंपते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य समाज में बेटियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के साथ-साथ बेटी- बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के लिए के लिए लोगों को प्रेरित करना है। जिसके लिए संस्थान द्वारा हर वर्ष सरकारी अस्पताल में पैदा होने वाली बेटियों के माता-पिताओं को बेटी जन्म जागृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि संस्थान के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तन, मन, धन से मेहनत करेंगे।
Read More »कोविड-19 वैश्विक महामारी में लोगों को दी जाए राहत :कांग्रेस कमेटी
जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
फिरोजाबाद। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा उ.प्र. कांग्रेस कमेटी की प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के आहवान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ए.पी. श्रीवास्तव को सौंपा है। जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लोगो को राहत प्रदान करने की मांग की है। जिसमें प्रदेश में संचालित सभी बोर्ड के छात्रों की विगत चार माह की फीस माफ की जाये। शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कम से कम आठ हजार रूपए प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाए। नये साल की पाठ पुस्तकों में बदलाव न किया जाए। बच्चों की ड्रेस बार-बार न बदली जाए। प्रदेश में विभिन्न न्यायालयों में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को कम से कम दस रूपया महीने के हिसाब से मानदेय के रूप मे प्रदान किया जाए। मध्यम वर्गीय परिवार जिन्हे न तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है और न ही सरकार की अन्य पेंशन आदि योजनाओं का लाभ मिला है और उनकी वार्षिक आमदनी दो लाख से कम है। ऐसे लोग जिन्होंने मकान वाहन या अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए लोन ले रखा हैं। उनकी चार माह की ईएमआई या मनरेगा मजदूरो के मानदेय के बराबर बीस हजार तक की रकम माफ करके उनको इस कोविड-19 महामारी में आई वेकारी से सरकार द्वारा राहत दिलाई जाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट कर सरकार से की डा. काफील की रिहाई की मांग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम के आहवान पर तथा प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव राशिद खान के निर्देश पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में डॉ. कफील की रिहाई की मांग को लेकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें विजय चतुर्वेदी, दाऊद खान, शानू अंसारी, सैफ खान आदि लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, शिकोहाबाद कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, दाऊद खान, शानू अंसारी, नईम अब्दुल्ला आदि मौजूद रहे।
जनसमस्या मेला समिति की महिला सभा की जिलाध्यक्ष बनी दीक्षा यादव
फिरोजाबाद। शुक्रवार को सत्येंद्र सिंह यादव हीरो भैया फिल्म अभिनेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन समस्या मेला समिति भारत के निर्देश पर फिरोजाबाद महिला सभा की जिलाध्यक्ष दीक्षा यादव को नियुक्त बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश यादव ने दीक्षा यादव को मनोनयन पत्र सौंपा है। इस मौके पर समिति के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। हर्ष व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव, अनिल यादव, अखिलेश यादव, डॉ नवनीत यादव, अर्चना यादव, राजू यादव सुमित यादव, अमन आदि लोग रहे ।
Read More »ऑनलाइन कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित-अश्वनी जैन
सिरसागंज। आज सम्पूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है। इस विषम परिस्थिति में अपने देश की अनलॉक प्रक्रिया में भारत सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय 31 अगस्त तक बंद किए गए हैं। जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा को जारी रखने हेतु ऑनलाइन कक्षाओं के साथ दूरदर्शन पर भी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
एम.डी. जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने अपने अध्यापित विषयों में विद्यार्थियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हेतु उन्हें स्वंय की ओर से सम्मानित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इस परिस्थिति में जितने भी विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन सभी विद्यार्थियों को अनलॉक के बाद विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा। उनको सम्मान के साथ अपने विषय में योग्यता प्राप्त होगी।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु डीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट किए तैनात
फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने बताया है कि बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2020-22 के प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा पूरे प्रदेश के 73 जनपदों में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जनपद में उक्त परीक्षा 9 अगस्त को दो पालियों में पांच परीक्षा केंद्रो पर आयोजित कराई जाएगी। प्रथम पाली का समय प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली समय अपराह्न 2 बजे से सायंकाल 05 रहेगा। अतः उपरोक्त संयुक्त प्रवेश परीक्षा को परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
जिसमें परीक्षा कंेद्र सीएल जैन महाविद्यालय पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवर अभियंता विकास प्राधिकरण अतुल जैन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जसराना आशीष कुमार त्रिपाठी को, दाऊ दयाल पीजी महाविद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार और सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार सत्यप्रकाश को, दाऊ दयाल इंटर कॉलेज में स्टैटिक मजिस्ट्रेट खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरुण मिश्रा और सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार सत्य प्रकाश को, इस्लामिया इंटर कॉलेज में स्टैटिक मजिस्ट्रेट उप संभागीय विपणन अधिकारी गोरखनाथ यादव और सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार डा. जीपी सिंह को एवं एमजी इंटर कॉलेज स्टेशन रोड पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट आबकारी निरीक्षक प्रथम रामवीर सिंह और सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार टूण्डला डा. जीपी सिंह को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा के लिए नगर मजिस्ट्रेट कुवंर पंकज को जोनल मजिस्ट्रेट नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वह उपरोक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होंगे। नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से परीक्षा संबंधी समस्त प्रपत्र आदि लेकर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाएंगे और परीक्षा संपन्न होने के बाद पुनः उनको लाकर कोषागार फिरोजाबाद के डबल लॉक में जमा कराएंगे। तहसीलदार सदर विवेक भदौरिया कोषागार पर उपस्थित रहकर उक्त समस्त कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु उत्तरदायी होंगे।
आरएसएस कार्यकर्ता कल रखेंगे ई- उपवास
⇒मोबाइल, टीवी व इंटरनेट का सपरिवार नहीं करेंगे उपयोग
फिरोजाबाद। तकनीकी उत्पादों के बहुतायत में प्रयोग करने की आदत के चलते परिवारिक सदस्यों में आपसी संवाद के गतिरोध को समाप्त करने के उद्देश्य से आरएसएस कार्यकर्ता रविवार को टीवी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे साधनों का 24 घंटे प्रयोग बंद कर ई-उपवास करेंगे। साथ ही पारिवारिक सदस्यों के साथ अधिकतम समय व्यतीत करते हुए इस दिन के लिए निर्धारित की गई दिनचर्या का पालन करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा ब्रज प्रांत में ई-उपवास कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात्रि 12 बजे तक ई-उपवास करने वाले परिवारों के सदस्य टीवी मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग नहीं करेंगे। सहविभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बढ़ते चलन से जहां विभिन्न प्रकार के कार्य करने में सुगमता आई है। वहीं इसके दुष्प्रभाव के तौर पर उपयोगकर्ता इंटरनेट आधारित कार्यक्रमों और गेम्स के मनोरंजन की लत में डूबते जा रहे हैं। परिवार एवं इष्ट-मित्रों से व्यक्तिगत संपर्क करने की अपेक्षा आभासी दुनिया में खोए रहते हैं। परिवारों में बच्चों, बुजुर्गों एवं अन्य स्वजन संबंधियों से सहज हास्य-विनोद एवं चर्चा के समय में कमी आती जा रही है। जिससे घरों के वातावरण उदासीन और तनाव भरे रहने लगे हैं। जिसके दुष्परिणाम पारिवारिक विघटन एवं कई प्रकार की अप्रिय घटनाएं भी बहुतायत में देखने में आती हैं।
राष्ट्रीय सेवा समिति के पदाधिकारियों ने घरों मे दीप जलाकर मनाया उत्सव
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता की प्रेरणा से सरिता खरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आगरा मंडल के दिशा निर्देशन में आगरा की पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह की खुशी में प्रदेश मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर सभी ने अपने-अपने घरों पर रहकर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।
इस अवसर पर वीडियो प्रसारण के माध्यम से पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव शाली है। लगभग 500 वर्षों के उपरान्त भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से हुआ। उनका साथ हनुमान जी की तरह निभाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्यनाथ ने दिया। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए देश में अपने-अपने घरों पर रहकर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को दी गयी चेक
कानपुर देहात। उप्र के मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में एवं मा0 मंत्री जी एम.एस.एम.ई. तथा प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई. की उपस्थिति में आज को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ’’आॅनलाईन स्वरोजगार संगम /ऋण वितरण मेला’’ सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात के मुजफ्फर अली को ’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत रू0 10 लाख ऋण, समरप्रीत को ’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ के अन्तर्गत रू0 10 लाख ऋण एवं मीरा सिंह को ‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषित योजना’ के अन्तर्गत रू0 135 लाख ऋण की चेक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक के माध्यम से कलेक्ट्रेट एनआईसी कार्यालय में प्रदान की गयीं।
वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना एवं हस्तशिल्प कौशल विकास योजना को आॅन-लाईन करने की जानकारी से मंत्री एम.एस.एम.ई. द्वारा अवगत कराया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मिष्ठान आदि के वितरण के जगह पैकेट तथा शुद्धता पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध में बैठक लेेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस को गौरवशाली, ऐतिहासिक परंपरागत तरीके से मनाया जाये। सभी विभागीय अधिकारी ध्वजारोण के बाद अपने अपने क्षेत्रध्कार्यालयों में 5 से 10 पौधों को लगाकर वृक्षारोपण करेंगे तथा उनके सुरक्षा का भी प्रबन्ध किया जाये। 14 व 15 अगस्त को सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था दुरस्त रखेंगे। सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण अच्छी जगह पर किया जाये विद्युत के तार न हो तथा झण्डा उल्टा नही होना चाहिए तथा साफ सुथरा हो पहले से ही देख ले कही किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा मिष्ठान आदि के वितरण के जगह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पैकेट का ही प्रयोग किया जाये तथा शुद्धता पर विशेष ध्यान रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाकर 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाये। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के सभी समस्त सरकारीध्गैर सरकारी संस्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग,समस्त ग्राम पंचायतो नगर पंचायत, नगर पा0प तथा कोरोना महामारी के चलते ब्लाक स्तर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी नही निकाली जायेगी तथा 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, तथा प्रातः 8:30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो सम्मान भी किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा क्रासकन्ट्री दौड माती स्टेडियम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करायी जाये।