फिरोजाबाद। नगर के प्रमुख लोहा व्यापारी रवीश कुमार जैन से 25 लाख की रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल तथा सिम को बरामद कर लिया है।
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि थाना उत्तर के बर्फखाना चैराहा निवासी लोहा व्यापारी रवीश जैन से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा, एसएचओ उत्तर सतेंद्र सिंह राघव, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ ही घटना के खुलाशे को जुटे थे। पुलिस को सूचना मिली थी लोहा व्यापारी को धमकाने वाला अपने मोहल्ले में मौजूद है। थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने घेराबंदी करके दो साथी गिरफ्तार कर लिए जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गांधीनगर निवासी अनूप शर्मा पुत्र सतीशचंद्र शर्मा, दूसरा भगवान नगर निवासी गणेश पुत्र ठाकुर दास हैं।
बोरे में बंद मिली नग्न हालत में अचेत महिला
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के शनिदेव मन्दिर स्थित निर्माणधीन गौशाला के समीप एक बोर में अचेत महिला नग्न हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने महिला को बोर से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां पुलिस सुरक्षा में उसका उपचार किया जा रहा है।
बताते चले कि आज सुबह थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड स्थित शनिदेव मन्दिर के समीप निर्माणाधीन गौशाला के समीप एक बोरा लोगो ने देख जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्हीं में से कुछ लोगो ने बोर को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला नग्न हालत में अचेत बंद पडी थी। जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी। महिला पुलिस ने महिला को कपडे पहनाते हुए उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह मौके पर पहुंच गये। होश आने पर महिला ने अपना नाम थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इन्दूमई निवासी 35 वर्षीय सावित्रीदेवी पत्नी शशिकान्त बताया।
बोर्ड मीटिंग में पानी और सफाई की समस्याएं उठी
शिकोहाबाद। नगर में शनिवार सुबह दस बजे पालिकाध्यक्ष कार्यालय में बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभासदों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को रखा। सर्वाधिक शिकायतें पानी और सफाई, बिजली की रखी गयी।
शनिवार सुबह नगर पालिका में बोर्ड मीटिंग पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभासदों ने अपने बार्ड की समस्याओं को रखा। सर्वाधिक सभाषदों ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या, चरमराती सफाई व्यवस्था और जल निगम की लापरवाही की समस्याओं को रखा। वही पालिका चैयरमैन मुमताज बेगम ने कहा कि प्रत्येक सभासद की समस्या को सुना जाएगा और उसका यथा संभव समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। वही बरसात के मौसम से निजात पाने के लिये नालों की तलीझाड सफाई कराने के आदेश दिये। बैठक में अधिशासी अधिकारी रामपाल यादव, ह्रदयराम यादव, पालकिाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, जलनिगम से नरेन्द्र सिंह, जेई सडक निर्माण विभाग, सफाई इस्पैक्टर के अलावा सभासद देव यादव सभासद प्रतिनिधि रौकी यादव, सलीम मास्टर, इमरान, पंछी यादव, आशीष गुप्ता, रफीक अहमद, सुनील जैन, श्यामबाबू, अकरम, मोहित अग्रवाल, सनी यादव, अरविन्द राजपूत, आशीष गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
बेकाबू बोलेरो ट्रक से टकराई, सात यात्री घायल
शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खम्बा नम्बर 61 के समीप के सुबह के समय चीख पुकार मच गयी। जब एक बोलेरो कुशीनगर से यात्रियों को लेकर आगरा जा रही। शनिवार सुबह के सवा सात बजे के करीब पहुॅची ही थी कि बोलेरो कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी भी मौके पर पहुॅच गये। घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह साढे सात बजे कुशीनगर से यात्रियों को लेकर बोलेरो संख्या यूपी 50एएफ-3534 आगरा जा रहे थे। जैसे ही बोलेरो कार थाना नसीरपुर क्षेत्र के खम्बा नम्बर 61 पर पहुॅची ही थी कि चालक की झपकी लग गयी। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। कार में सात लोग सवार थे। हादसे के बाद कार में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई और सभी यात्री कार से बाहर निकलने लगे। हादसे में कार में सवार सात यात्री घायल हुए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि तीन बच्चों को कोई भी चोट नहीं आयी।
विभिन्न मार्गो से होकर निकली पल्स पोलियो जागरूकता रैली
फिरोजाबाद। शनिवार को पल्स पोलियों जागरूकता रैली का आयोजन तिलक काॅलेज के प्रांगण में किया गया। रैली का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इसके बाद 108 एम्बूलेंस को विधिवत पूजन कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
पल्स पोलियों जागरूकता रैली तिलक काॅलेज से प्रारम्भ हुई। जो कि गांधी पार्क चैराहा, सेन्ट्रल चैराहा, वर्फखाना चैराहा, जलेसर रोड, आर्य नगर होती हुई तिलक काॅलेज में आकर सम्पन्न हुई। रैली सैकड़ो आशा कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया। रैली में अपने 0 से पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने चलाया अतिक्रमण अभियान
फिरोजाबाद। नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा शनिवार को वार्ड नं. 65 में अतिक्रमण अभियान चलाकर बारातघर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल के कर्नल जीएम खान के निर्देशन में चले अभियान के दौरान वार्ड नं. 65 में स्थानीय लोगों द्वारा पशुओं को बांधकर कब्जा कर रखा था। टीम ने बारातघर को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहीं जिला मुख्यालय पर टीम ने न्यायालय परिसर के आसपास रखे अवैध खोखे को हटाया। अभियान के दौरान कर्नल जीएम खान और उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं का तीसरे दिन भी वहिष्कार जारी
शिकोहाबाद। नगर के तहसील में चल रहे अधिवक्ताओं का आज तीसरे दिन भी वहिष्कार जारी रहा। डा0 सुरेश कुमार उपजिलाधिकारी व कुमार चन्द्र बाबू तहसीलदार के न्यायिक भ्रष्टाचार व अशिष्ट व्यवहार के विरुद्ध लम्बे समय से उक्त दोनों लोकसेवकों का बहिष्कार जारी है। जिला.प्रशासन द्वारा दोनों ही लोकसेवकों का स्थानान्तरण न करने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरूवार से बैनामें का कार्य ठप्प करा दिया। आज ब्रजेश चन्द्र यादव अध्यक्ष रेवेन्यू वार की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई । तदोपरान्त अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता नारेबाजी करते हुये रजिस्ट्री आफिस पहुँचे और वहाँ तालेबन्दी कर उक्त दोनों अफसरों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ब्रजेश चन्द्र यादव वार अध्यक्ष ने कहा कि यदि ऐसे भ्रष्ट व अशिष्ट दोनों अफसरों का स्थानान्तरण जिला.प्रशासन द्वारा नही किया जाता है तो जनहित में आगे की रणनीति पर सोमवार से आन्दोलन को उग्र किया जायेगा। वही उपजिलाधिकारी डा सुरेश कुमार ने बताया कि मैने फरवरी माह में तहसील शिकोहाबाद ज्वाइन किया था। इसके बाद चुनाव आने के कारण व्यस्थ हो गया। वकील इस कारण नाराज है कि एक वकील का ट्रैक्टर को छुडाने के लिये मेरे पास आये थे। उसको नहीं छुडाया था। जिसके कारण ये लोग मेरा विरोध कर रहे है। क्योकि वह तहसील का वकायेदार था।
Read More »ओवरटेक करने में कारें भिड़ी
घाटमपुर, कानपुर। जहानाबाद रोड में तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी कार से भिड़ गई। जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहल्ला सरोजनी नगर निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर शशीन्द्र कुमार ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। कि शनिवार अपराह्न करीब 3रू00 बजे वह जहानाबाद से घाटमपुर की ओर अपनी निजी कार से आ रहा था। ग्राम बंगला के नजदीक पीछे से ओवरटेक कर रही कार ने मेरी कार में टक्कर मारकर मेरी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Read More »दामाद के साथ पड़ोसी ने की मारपीट
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ससुराल आए दामाद के साथ पड़ोसी ने मारपीट की बचाने दौड़े साले को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित सास ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी जगदीश की पत्नी रमायना ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी दीप व सीपू उसकी पुत्रियों को परेशान करते हैं। और आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते हैं इस बात को लेकर पीड़िता ने बीती 24 मार्च को स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। आज दोपहर दामाद पंकज कुमार घर आया हुआ था। पड़ोस में गए दामाद को पड़ोसी दीप व शिपू ने पकड़ लिया और बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया बचाने गए पुत्र संदीप को भी हमलावरों ने मारा पीटा पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More »मानसिक परेशान वृद्ध ने पी डाई,मौत
घाटमपुर, कानपुर। मानसिक रूप से परेशान चल रहे वृद्ध ने डाई पी ली। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी निवासी स्वर्गीय विशुन दयाल का पुत्र गंगाचरण 60 वर्ष कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आज सुबह गंगाचरण ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके पुत्र विकास ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उसे उर्सला के लिए रिफर कर दिया। घर वाले उसे ले जाने का इंतजाम कर रहे थे। तभी उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »