अम्बेडकर जनरल स्टोर के उद्घाटन के मौके पर रखे विचार
सरकारी नौकरी के साथ ही व्यापार में उतरकर लेनी होगी अपनी हिस्सेदारी
नागौर (राजस्थान), जन सामना ब्यूरो। समाज के साथ ही देश की तरक्की के लिए दलित-पिछड़े व वंचित समाज के लोगों को अपने संवैधानिक हकों के लिए आगे आना होगा। आर्थिक मजबूती के लिए व्यापारिक क्षेत्र में भी अपनी जड़ें जमानी होंगी। यह बात अखिल भारतीय आम्बेडकर महा सभा की प्रमुख विद्या गौतम ने कहीं।
शुक्रवार कों राजस्थान के नगौर जिला स्थित क्यामसर गांव में सामान्य गरीब परिवार के रावतराम के अम्बेडकर जनरल स्टोर का उद्घाटन करते हुए विद्या गौतम नें कहा कि पूंजी पतियों के घरानो के लोग देश की शासन सत्ता में अपनी हिस्सेदारी रखते हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से सशक्त है। क्योंकि वे नौकरी नहीं करते। वे अपने व्यवसाय से लोगों को नौकरियां देते हैं। ऐसे में अपनी क्षमता के मुताबिक दलित-पिछड़े व वंचित समाज के लोगों को व्यवसाय में उतरकर अपनी हिस्सेदारी रखनी होगी। यह देश व समाज के हित में जरूरी है। उन्होंने बताया कि रावतराम गरीबी में रहकर भी एक एक पैसा कर धन इकट्ठा किया और अब एक प्रतिष्ठान का मालिक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साइब आम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए बिजनैस की ओर रूख करना होगा। इस मौके पर बाबा साहब आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
Read More »