सोनभद्र, जन सामना ब्यूरो। मुड़िलाडीह ग्राम को ‘‘खुले में शौचमुक्त/ ओडीएफ’’ करने जैसे परोपकार कार्य के मौके पर मुड़िलाडीह गांव के स्वच्छता निगरानी समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित करने का मौका पाना सौभाग्य की बात है, क्योंकि स्वच्छता से स्थानीय नागरिकों के साथ ही पास-पड़ोस के गांव पर भी रचनात्मक प्रभाव पड़ता है और जब धीरे-धीरे एक दूसरे को देखकर समाज में साफ-सफाई होगी, तो यकीनन गंदगी से पैदा होने वाली बीमारियों पर पूरे तरीके से अंकुश लगेगा और जब बीमारियों पर अंकुश लगेगा तो स्वतः चतुर्दिक विकास के लिए गांव के नागरिक सक्षम होंगे।
उक्त बातें जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने ग्राम पंचायत मुड़िलाडीह की गौरव यात्रा के बाद सम्मान समारोह में निगरानी समिति के सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहीं। सम्मान समारोह मेंमुड़िलाडीह गांव के नागरिको की हौसला अफजाई करते हुए जिलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने निगरानी समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण करने के साथ ही हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुड़िलाडीह गांव के नागरिकों के मेहनत का नतीजा है कि मुड़िलाडीह गांव को ओडीएफ होने का मौका पाना सौभाग्य की बात है।
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के विकास की गति हर सूरत में तेज करनी है क्योंकि विकास कार्यो को प्राथमिकता देना ही प्रशासन की प्राथमिकता हैं। जनता की समस्या का समाधान प्रत्येक अधिकारियों को करना हैं। सभी सरकारी कार्यालयों एवं बैंक कार्यालयों में सोलर लाईट सिस्टम को अपनाया जाये, साथ ही मेन चैराहों को भी सोलर लाईट से जोड़ा जाये ताकि यह बिजली की बचत अन्यत्र काम आ सके। जमीन में पानी का स्तर बढाने के लिये रेन वाटर हारवेंसिंग सिस्टम को अपनाया जाये। 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य घाटों पर गंगा महोत्सव मनाया जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु बैठक में लिये। उन्होंने निर्देशित किया कि यातायात संचालन को पूर्णताया नियंत्रित रखना हैं ताकि नगर जाम की समस्या से बचा रहें, इस सम्बन्ध में इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक प्रबन्धन जिसका ट्रायल चल रहा है नगर के प्रमुख 75 चैराहों पर योजना चलायी जा रही है इसके साथ ही यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करें कि किस चैराहे पर यातायात कितने सेकेण्ड के लिये रोका जाना हैं और समय की यह व्यवस्था प्रत्येक हर चैराहे पर अलग-अलग होगी ताकि किसी भी चैराहे पर जाम की स्थित न आने पाये।
Read More »जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रमनपुर में बीएसए कार्यालय के पास बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने हेतु आज हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एसडीएम सदर से मिले और अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की।
हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी आज रमनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने को लेकर एसडीएम सदर राकेश गुप्ता से मिले और जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की। हिन्दूवादी पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बीएसए श्रीमती रेखा सुमन को भी अवगत कराया था तथा शिकायत पर एसडीएम सदर द्वारा लेखपाल को मौके पर भेजकर जमीन की पैमाइश करायी थी।
भाजपाईयों ने अपनी ही पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनःमांग
टैक्स वृद्धि को जनता के साथ अन्याय बताया
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज भाजपा शहर इकाई के पदाधिकारियों ने शहर में लगाये गये गृह कर, जल कर के सम्बंध में चेयरमैन डौली माहौर व प्रतिनिधि बासुदेव माहौर को ज्ञापन सौंपा गया और टैक्स वृद्धि को समाप्त करने की मांग की।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि पूर्व की प्रदेश की सपा सरकार के कार्यकाल में महानगरों की तरह हाथरस शहर में भी गलत तरीके से जनता पर गृह कर लगा दिया गया था जिससे हाथरस की जनता में भारी आक्रोश है। यहां बडे-बडे महानगरों के समान नगर पालिका द्वारा शहर में गृह कर नोटिस भेजे गये हैं। हम इनको समाप्त करने की मांग करते हैं। यह कर शहर की जनता के साथ धोखा है। सरकार से भी इस सम्बंध में जल्द ही इस गृह कर को समाप्त करने की मांग रखी जायेगी। यह गृह कर शहर की जनता के साथ अन्याय है।
बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक
वाहन शोरूमों पर बाइकें खरीदने को लगा मेला
भीड़ नियंत्रण को बुलानी पड़ी पुलिस
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उच्चतम न्यायालय द्वारा 1 अप्रैल से बीएस-3 दोपहिया वाहनों की बिक्री पर रोक लगाये जाने से जहां वाहन निर्माता कम्पनियों में खलबली हैं वहीं वाहन निर्माता कम्पनियों द्वारा दोपहिया वाहनों की बिक्री पर भारी छूट दिये जाने से बाइकों व स्कूटी खरीदने के लिये वाहन शोरूमों पर ग्राहकों की भारी भीड का मेला शोरूमों पर आज शाम तक देखने को मिला।
उच्चतम न्यायालय के आदेश जारी होने के बाद से सभी दोपहिया वाहन कम्पनियों द्वारा बाइकों व स्कूटी की बिक्री कीमतों में भारी कमी किये जाने से वाहन शोरूमों पर ग्राहकों की भीड उमड पडी और शहर के हीरों के शोरूम महाराजा आॅटो वल्र्ड, बजाज के मंगलम आॅटोज, महिन्द्रा के कालिन्दी आॅटो मोबाइल्स, होण्डा के इलाइट होण्डा शोरूम तथा टीवीएस के निर्मल टीवीएम शोरूम पर बाइकें खरीदने को ग्राहकों का मेला लग गया। वाहन कम्पनियों द्वारा गाडियों पर 4 हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक भारी डिस्काउण्ट दिये जाने से गाडियों को खरीदने की होड लग गई।
काले कानून के विरोध में वकीलों की हड़ताल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में संशोधन किये जाने के विरोध में आॅल इण्डिया बार काउंसिल के आव्हान पर आज देशव्यापी हडताल के तहत आज जनपद न्यायालय में भी अधिवक्ता हडताल पर रहे और विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष उमेश गुप्ता एड. व सचिव दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि भारत सरकार एडवोकेट एक्ट में संशोधन कर काला कानून लाने का प्रारूप तैयार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं की देशव्यापी हडताल के तहत जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ता जहां हडताल पर रहे वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और विरोध किया।
जलसे में अमन चेन की दुआ मांगी
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां मौहल्ला शईदगढ़ी पर मस्जिद फातमा की बुनियाद तामिर की गई। इस मौके पर रात्री को इशा के बाद एक जलसा मुन्निक्किर हुआ। जलसे में देवबन्द से आये मौलाना सैय्यद अब्दुल कलाम ने तकरीर की और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इसमें हापुड़ से आये मौलाना जहीर शिकारपुर से आये मौलाना आकील आदि ने तकरीर की। सभी का मौलाना अकरम ने इस्तकबाल किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगो ने शिरकत की। बाद में तबररूक तक्सीम किया गया।
Read More »खुद को पुलिस बताकर डाली डकैती
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां लौहरका निवासी लोकेन्द्र पुत्र अमर सिंह का मकान गांव के किनारे पर बना हैं । रात्री को एक बजे पिकप गाड़ी में कुछ बदमाशों ने स्वयं को पुलिस बताकर दरवाजा खुलवा लिया। डरा धमका कर बदमाशों ने दोनो भाई जितेन्द्र व लोकेन्द्र को चारपाई से बांध दिया। और घर में रखे सन्दुक में रूप्ये ले गये। तीन पशु को ले जाने लगे जिसमें एक पशु छूटकर भाग गया। बदमाश होस हवास खोने पर भाग गये। पीड़ित परिवार ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घण्टो बाद घटना स्थल पर पहुची। क्षेत्र में पुलिस की वर्दी व पुलिस के नाम पर आये दिन घटनाये सुन्ने को मिलती रहती है। कस्बे में इलाहाबाद बैंक के सामने महेन्द्र कटारिया ज्वैलरी की दुकान करता है। दिन में बाईक से पुलिस की वर्दी में एक दरोगा बनकर आया बदमाश अपने साथी के साथ लाखो रूप्ये के जेवरात थाने में अपनी पत्नि को दिखाने के लिए ले गया।
Read More »एडवोकेट एमेन्डमेन्ट एक्ट 2017 के प्रावधानों के विरोध में अधिवक्ता आन्दोलित
कानपुर, चन्दन जायसवाल। बार काउन्सिल ऑफ इन्डिया के देश व्यापी हड़ताल के आवाहन के सिलसिले में कानपुर में भी वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। वकीलों ने कोर्ट परिसर में घूम-घूम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल को अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ बताते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। कोर्ट के बाहर वकीलों ने बिल की प्रतीकात्मक प्रतियां फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
Read More »मोटर साईकिल पर बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कमर कस ली है। गुरूवार को डीआईओएस और बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने कई परीक्षा केद्रों पर दस्तक दी।
मोटर साईकिल पर निकले जिविनि रविद्र सिंह ने जसराना क्षेत्र के कई विद्यालयों में दस्तक दी।