लखनऊ।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की मुख्य सचिव ने समीक्षा की।मुख्य सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द एवं तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा की जाये तथा समीक्षा में अद्यतन फोटोग्राफ भी मंगवाये जाये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये।बैठक के दौरान अवगत कराया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास आदि से संबंधित विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में शिक्षा के जीआईसी 123, आईटीआई 39, पॉलिटेक्निक 09, हाईस्कूल 04, छात्रावास 20, स्मार्ट क्लास 2247, पीएस/यूपीएस अपग्रेडेशन 63, कम्प्यूटर लैब 40, एसीआर 922, डिग्री कॉलेज 01, साइंस लैब 01 का कार्य पूरा किया जा चुका है।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य में 45 आयुष डिस्पेंसरी, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 762 प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र पूरे किये जा चुके हैं।
Read More »