Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

निरीक्षण में डीएम को उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला,मांगा स्पष्टीकरण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सन्दलपुर विकास खण्ड के जैतापुर में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लटका मिला। जिसके चलते जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Read More »

बालिका की हत्या मामले में जैतापुर गांव पहुंचे डीएम व एसपी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में बालिका की हत्या के मामले में परिजनों से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने व शासकीय सहायता राशि दिये जाने की बात कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी है। वहीं जिलाधिकारी व एसपी ने घटनास्थल का भी जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की तथा इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि यह बालिका के साथ हुई यह घटना जघन्न अपराध है। इस घटना की जानकारी पाते ही पुलिस प्रशासन चैकन्ना होते हुए घटना के बावत छानबीन शुरू की गयी थी।अपर महानिदेशक पुलिस कानपुर व आईजी जोन कानपुर ने भी घटनास्थल का जायजा लेने के साथ.साथ परिजनों से मुलाकात की थी।

Read More »

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। यूपी एसआईडी पुलिस चैकी स्थित नन्नूमल वीरेन्द्र कुमार ग्लास इण्डस्ट्रीज पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान फलदार एवं हवादार 50 पौधे रोपित किये गये।  भारत विकास परिषद मुख्य शाखा पदाधिकारियो ंने नन्नूमल वीरेन्द्र कुमार ग्लास इंडस्ट्रीज पर आम, अमरूद, अशोक आदि के 50 फलदार एवं हवादार पौधे रोपित किये। इस दौरान गिरधारी लाल मित्तल, विनय गोयल, सचिन मित्तल, प्रदेश महामंत्री राहुल गर्ग, अमित कुमार जैन, आलिंद अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, श्रवण बंसल, निखिल अग्रवाल, निखिल बंसल, नितिन अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल, संजीव जैन, अजीत कुमार जैन, दीपक गुप्ता, दीपक बंसल, अशोक माहेश्वरी, अमर अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

एनआरसी के मामलें में दो साल से फरार आरोपियों के घर पुलिस ने किया कुर्की का नोटिस चस्पा

शिकोहाबाद। एन आर सी मामले मे पुलिस ने दो वर्ष पूर्व 2019 में फिरोजाबाद में एनआरसी के मामलें में 2 वर्षो से फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पर पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया है। शीघ्र ही आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।फिरोजाबाद मे जाटवपुरी पर 2019 में एनआरसी के विरोध में नासिर उर्फ लल्ला उर्फ ईमरान पुत्र जहीर व उसका भाई बंटी उर्फ बादशाह निवासी मोहल्ला हबीबगंज थाना रामगढ़, सलीम पुत्र निहाल निवासी नाजरी कंपाउंड हाजीपूरा थाना रसूलपूर ने एनआरसी के विरोध को लेकर फायरिंग व कई वाहनोें में आग लगाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की काफी तलाश की लेकिन वह नही मिले। दो साल से फरार चल रहे तीनो आरोपियों के खिलाफ बुधवार को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा फरार आरोपी के खिलाफ 82 की कार्रवाई की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया है। थाना प्रभारी प्रमोद मलिक ने बताया कि शीघ्र आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने की स्थिति मे आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

लेनदेन को लेकर दबंगो ने की महिला से मारपीट

शिकोहाबाद। नगर के आवास विकास कॉलोनी में एक दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में मामले की तहरीर दी है। मामले में मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बताते चले कि रवि पुत्र रामनाथ निवासी आवास विकास कालौनी ने अपने घर को गिरवी रखकर एक व्यक्ति से 4 लाख रुपए उधार लिए थे। उसमे से दो लाख रुपए लौटा दिए और हजारों रुपए टुकड़ों में देता रहा।

Read More »

छह सूत्री मांगों को लेकर निकाय कर्मचारी महासंघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

फिरोजाबाद। गुरूवार को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री को संम्बोधित एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष जेपी बघेल को सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से महासंघ के पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा कि कोरोना काला में निकाय कर्मचारियों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालते हुये कार्य किया है। जिसमें कई कर्माचारियों को अपनी जान भी गवानी पडी। उन्होने कोरोना से मृत हुये कर्मचारियो के परिजनो को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की गई। साथ ही मंहगाई भत्ते की सभी किस्तों का भुगतान किये जाने, एक देश एक वेतन किये जाने, रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति समयबद्व एवं संविदा कर्मचारियो को वरीयता दिये जाने, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन एक जुलाई से लगने वाली वार्षिक वेतन वृ़िद्ध को जोडकर निर्धारित किये जाने जैसी मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष छकोड़ी लाल, जिला महामंत्री तनवीर अहमद, नगर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शर्मा, महामंत्री जयराज बाल्मीकि एंव समस्त पदाधिकारियों आदि मौजूद रहे।

Read More »

सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

जन जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना-सीएमओ
फिरोजाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड द्वारा शुभारंभ किया गया। आशाओ द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर मौसम जनित बीमारियों के रोकथाम के प्रभारी तरीके को बताएंगी। 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान मनाया जाएगा।
विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा. प्रताप सिंह तथा विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर तथा संचारी रोगों से नियंत्रण हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने सफाई कर्मियों को रवाना करने से पहले उपस्थित जन सामान्य एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को दस्तक शपथ भी दी, जिसमें कहा गया कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है।

Read More »

रसूलपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 20 हजार रूपये का ईनामी एवं थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बुधवार को 20 हजार रूपये के इनामियां अपराधी अजय कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

सरेआम राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करने वाले सक्रिय लूटेरा गैंग का हुआ भंडाफोड़

उत्तर पुलिस ने पांच अभियुक्तों को पकड़ा, 11 मोबाइल व अवैध असलाह बरामद
फिरोजाबाद। राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करने वाले सक्रिय लुटेरे गैंग का थाना उत्तर पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने पांच अभियुक्त को 11 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से अवैध असलाह एक अदद तमंचा व दो अदद कारतूस बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मोबाइल चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लुटेरे अभियुक्तगण अमरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व. इन्द्रासन जाटव, निरंजन पुत्र अरविन्द जाटव व सोनू पुत्र प्रभुदयाल जाटव निवासीगण भीम नगर गली नं. तीन थाना दक्षिण, सोनू पुत्र स्व. समोद जाटव निवासी किराये का मकान सोनपाल मोहल्ला शान्ति नगर जलेसर रोड थाना उत्तर व एक अन्य को जिला अस्पताल के गेट नं. दो के पास लकड़ी के खोखा के पास से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

खुद की परवाह किये बिना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है चिकित्सक-डा. आलोक

फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान डाक्टरों को शाॅल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सीएमएस डा. आलोक शर्मा ने कहा कि एक जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री डा. विधानचंद्र राम का जन्मदिन और पुण्यतिथि देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा को अपना धर्म मानते हुए चिकित्सक खुद की परवाह किये बिना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है। एके काॅलेज के प्रवक्ता राजू कुशवाह एवं विनय यादव पूर्व अध्यक्ष लेखपाल संघ ने कहा कि कोरोना के इस संकट में डाक्टरों ने अपना और अपने परिवार का ख्याल छोडकर मरीजों की सेवा में दिनरात जुटे रहे। ऐसे चिकित्सकों पर हम सबको गर्व है। कार्यक्रम में डा. शिवकुमार, आरसी केशव, विनीता यादव, वरूण चैधरी, साहिद अली, विनीता शुक्ला, भरत पाठक, शिवेद्र चैधरी, प्रिया यादव, स्नेहलता, शाने आलम, चंद्रभान सिंह, जेएस यादव, रविंद्र द्विवेदी के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़े कई कर्मचारियों का शाॅल एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।

Read More »