Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कोतवाली में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में शनिवार को एसडीएम राजेंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह व कोतवाल विनोद कुमार सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस मे कुल सात शिकायतें आयी। जिसमे छः राजस्व व एक पुलिस विभाग से संबंधित थीएजिसमें शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष पांच मामलों के समाधान के लिए टीम मौके पर भेजी गयी है। एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ है। पांच शिकायतों का निस्तारण टीम मौके पर जाकर करेगी।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने लगाई फांसी

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर मजरे होरेसा गांव निवासी राकेश कुमार 48 वर्ष पुत्र सहदेव गांव मे ही रहता था। बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी निशा बेटे विनोद कुमार के पास अंबेडकर नगर गयी हुई थी। वह घर पर अकेला था और शुक्रवार की रात में उसने कमरे के अंदर पंखे के हुक मे रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह देर तक उसके बाहर न निकलने पर पडो़सियों ने छत से अंदर देखा तो उसका शव लटक रहा था। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाया और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ शराब के नशे का आदी था और बीमारी से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More »

एनएच विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार हो रही नगर की आम जनता

मुख्य सड़क निर्माण अधूरा और गड्ढा युक्त, वसूली के लिए बनते जा रहे टोल प्लाजा
ऊंचाहार/रायबरेली। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं लेकिन गड्ढा मुक्त सड़क के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यदि आप लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर आ जा रहे है तो ऊंचाहार नगर आते ही जरा ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर संभलकर आना जाना नही तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते है जहां पर बाइक हो या चारपहिया सबका रास्ता इन दिनो रूका हुआ है। रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे गड्ढो मे इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ है।

Read More »

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत

उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की पूर्व जिला अध्यक्ष सपना सिंह ने दैनिक भास्कर व भारत समाचार पर छापेमारी की कड़ी निंदा की
इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी प्रवीण गौतम जिला संयोजक सुशील तिवारी उर्फ रिंकू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा के लोकतंत्र पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर व भारत समाचार के कार्यालयों व पत्रकारो के यहां छापेमारी से साबित होता है कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है।

Read More »

मृत्यु भोज करना उचित या अनुचित?

हिंदू धर्म में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की बारह दिन के पश्चात तेरहवें दिन मृत्यु भोज की प्रथा प्राचीन काल से ही चली आ रही है। यह मृत्यु भोज तेरहवें दिन ही क्यों कराया जाता है इस प्रश्न का उत्तर हमें गरुड़ पुराण से मिल जाता है जिसमें यह विदित है की दिवंगत आत्मा को उसकी मृत्यु के पश्चात 13 दिन तक 13 गांव को पार करना होता है गरुड़ पुराण के अनुसार यह गांव बहुत भयानक होते हैं आनंददायक नहीं होते हैं यह जंगल कांटो और अग्नि से भरा हुआ गांव होता है जिसे पार करते हुए दिवंगत आत्मा को यमराज के समक्ष उपस्थित होना होता है।

Read More »

आयकर छापेमारी के विरोध में कानपुर देहात प्रेस क्लब ने किया प्रदर्शन

कानपुर देहात। संस्थानों द्वारा सच्चाई दिखाने के बाद बौखलाई सरकार ने उत्तर प्रदेश के दो प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारत समाचार न्यूज चैनल व दैनिक भास्कर कार्यालय व इनके पत्रकारों के घर सरकार ने आईटी रेड का छापा डलवाकर इन संस्थानों को दबाने की कोशिश की है।
मीडिया जगत में भारी दिखा रोष 
इसी को देखते हुए आज कानपुर देहात के सैकड़ों पत्रकारों ने एकता दिखाते हुए माती मुख्यायल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित डीएम एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उ.प्र. सोशल आडिट संगठन की गवर्निंग बॉडी की 9वीं बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सोशल आडिट संगठन की गवर्निंग बॉडी की बैठक में संगठन के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020.21 के आडिट के लिए अगले 03 दिवस में कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019.20 के अवशेष ग्राम पंचायतों का भी आडिट अगले 02 माह में पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सोशल आडिट में जिन ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमित्ताएं पाई गई हैं। उनमें तत्परता से कार्यवाही की जाये तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर विजिलेन्स आफीसर भी नामित करने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उ.प्र. सोशल आडिट संगठन, जिसका गठन 03 अगस्त 2012 को किया गया है, के द्वारा ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किया जाता है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर तथा विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर तैनात किये गये हैं। उन्होंने उक्त के सम्बन्ध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन्स से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला/ब्लॉक कोआर्डिनेटर्स का चयन सेवा प्रदाता के माध्यम से 01 वर्ष के लिए किया जाता है तथा 11 बिन्दुओं पर मूल्यांकन के आधार पर 01 वर्ष के लिए नवीनीकरण अथवा सेवा से पृथक कर दिया जाता है।

Read More »

प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

फिरोजाबाद। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद के सारथी भवन में मुख्य अतिथि सदस्या राज्य महिला आयोग (उत्तर प्रदेश) सुमन चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बताया है कि प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021, 22 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।

Read More »

यातायात सिपाही ने राहगीर का मोबाइल लौटाकर पेश की इंसानियत की मिशाल

फिरोजाबाद। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही ने इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क पर मिले राहगीर के फोन को उसे वापस लौटाया है। यातायात पुलिस ने तैनात सिपाही अशरफ अली गुरुवार को आसफाबाद चौराहे पर तैनात थे। सिपाही के अनुसार सड़क पर एक फोन पड़ा। जिसे कुछ लोग उठाने लगे तभी उनकी नजर पड़ी और वह फोन उन्होंने उठा लिया। जब उन्होंने जनाकारी की तो वह फोन रामसेवक सिंह निवासी बरामई मटसैना का था। उन्होंने रामसेवक को फोन कर अपने पास बुलाया और उसका मोबाइल उसे वापस कर दिया। मोबाइल मिलने पर रामसेवक ने पुलिस कर्मी को धन्यबाद देते हुए उसके कार्याे की प्रशंसा की है।

Read More »

 बाल सेवा योजना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

जनपद के चिन्हित पात्र 67 बच्चों को राज्य महिला आयोग की सदस्या व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र
फिरोजाबाद कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ से किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में मौजूद राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ सहित अन्य अधिकारियों, लाभार्थीगण व जन सामान्य ने देखा एवं सुना। कार्यक्रम के उपरांत जनपद में कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए चिन्हित पात्र 67 बच्चे को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो ऐसे बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया है।

Read More »