Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बिना मास्क के 63 लोगों का चालान

हाथरस। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बिना मास्क के पकड़े गए 63 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा इसी दौरान 780 वाहनों को चैक किया तथा 9 वाहनों का ई-चालान किया गया।

Read More »

18 क्वार्टरों सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 18 क्वार्टर देशी व अंग्रेजी शराब के साथ राशिद पुत्र नसरुद्दीन निवासी वीडीओं वाली गली कस्बा हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार किया है।

Read More »

शातिर तमंचा सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम मे थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा एक शातिर रोहित जादौन पुत्र सुभाष कुमार जादौन निवासी देवी नगर कस्बा हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव, एसएसआई आदेश कुमार, एसआई नरेन्द्र पाल सिंह, है.का अजय कुमार, सिपाही श्रीकान्त यादव शामिल थे।

Read More »

सपा की रीति नीति को पहुंचायें घर-घर: मुहर सिंह

हाथरस। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक अलीगढ़ आगरा बाईपास स्थित संस्कार सिटी में वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व भारत सरकार के पूर्व निदेशक मुहर सिंह के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें समाजवादी पार्टी की रीतियों नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में वरिष्ठ सपा नेता एवं भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व निदेशक मुहर सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएं व बताएं कि प्रदेश के नागरिकों का जीवन सिर्फ समाजवादी पार्टी के हाथों में ही सुरक्षित है।

Read More »

खाद्य लाइसेंस नवीनीकरण कैम्प कल

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में कल 18 जून को घंटाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला पर खाद्य विभाग के सहयोग से नवीन लाइसेंस एवं लाइसेंस नवीनीकरण कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें व्यापारी अपने लाइसेंसों का नवीनीकरण व नए लाइसेंस बनवा सकते हैं।  जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल एवं महामंत्री मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ ने बताया है कि खाद्य विभाग द्वारा कल 18 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक व्यापारियों एवं उद्यमियों से खाद्य पदार्थ के लाइसेंस घंटाघर गांधी चैक स्थित  रघुनंदन अपना वाली धर्मशाला पर कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

Read More »

गांव विकसित होगा तभी देश विकसित होगा: डीएम 

इटावा । गांव विकसित होंगे तभी देश विकसित होगा इसमें ग्राम प्रधानों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बकेबर जनता महाविद्यालय स्थित व्यायामशाला महेवा,बढ़पुरा, चकरनगर, ताखा, भरथना के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने प्रधानों से कहा कि ग्राम प्रधान बिना किसी भेद भाव के उत्तर दायित्वों का निर्वहन करें इससे गांव भी विकसित हो सकेंगे। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि कोविड़ 19 के खात्मे के लिए अपनी.अपनी पंचायतों में वैक्सीनेशन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत वैक्सीन कराने में अधिक से अधिक सहयोग करे। जिलाधिकारी के आगमन पर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिकारियों के अलावा सदर ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह द्वारा वुके भेंट कर स्वागत किया गया। सम्मेलन को उपजिलाधिकारी भरथना हेम सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी दीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भगवान दास, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र कुमार, डी.सी.एन.आर.एल.एम बृजमोहन अंबेडकर, डीसी मनरेगा शौकत अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह, सीडीपीओ सुरेश यादव आदि ने अपने.अपने विभागों से संबंधित जानकारियां ग्राम प्रधानों को दी।

Read More »

पंचायत भवन का दुरुपयोग करने वाले ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने दी हिदायत

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास खण्ड सकलडीहा के अन्तर्गत ग्राम विशुनपुरा के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन में काफी मात्रा में भूसा एंव उपली रखकर पंचायत भवन का दुरूपयोग किया जा रहा था। पंचायत भवन का रख रखाव सुचारू रूप से नही किया जा रहा था। पंचायत भवन की चहारदीवारी एवं शौचालय पूरी तरह ध्वस्त पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।इसके बावजूद भी ग्राम विशुनपुरा के पंचायत भवन की ऐसी स्थिति बिल्कुल असंतोषजनक है। इसे देखते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाईकर्मी, सहायक विकास अधिकारी पं0 को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा अजय मिश्रा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।

Read More »

ट्रक चुरा कर बंगाल बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

चंदौली| अलीनगर पुलिस ने इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक का नंबर प्लेट बदल रहे एक युवक को शंका के आधार पर पकड़ कर चोरी की ट्रक पकड़े जाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान उक्त व्यक्ति को ट्रक का नंबर प्लेट बदलते जब देखा गया तो उससे पूछताछ की गई, जिस के संबंध में पता चला कि ट्रक संख्या एच आर 58 / 5564 जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश के थाना क्षेत्र बहोड़ापुर से दिनांक 14 जून को चोरी की गई है। इस संबंध में थाना बहोड़ापुर ग्वालियर मध्य प्रदेश में मुकदमा अपराध संख्या 435/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि उक्त युवक ट्रक को चोरी कर बंगाल बेचने के फिराक से ले जा रहा था और पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम पुलिस ने कृष्ण कुमार निवासी मकान नंबर 181 चिरया थाना झुझन जिला भिवानी हरियाणा बताया है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार पांडे, कांस्टेबल दिनेश व कांस्टेबल बृजेश शामिल रहे।

Read More »

नोट की ऐसी लगी चोट कि बैंक में लगे एटीएम भी नही दे रहे पैसा, ग्राहक परेशान

शिवली, कानपुर देहात। बैंक अधिकारियों की उदासीनता के चलते बैंक के बाहर लगे एटीएम मशीन में ताले लटकने के कारण लोग इधर उधर भटक रहे है। कभी कभी मौजूद सुरक्षा कर्मी सर्वर न आने की बात कहते है कभी पैसे न होने की बात कहकर ग्राहकों को वापस कर देते है। ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। लेकिन अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए है आप को बता दे कि कस्बा शिवली में लगे एटीएम मशीन बैंक के समय तक ही खुल पाते है, वो भी कभी ही कभी रुपये निकल पा रहे है। बैंक बन्द होने के बाद एटीएम मशीन से भी रुपये नही निकाल पा रहे ग्राहकों में काफी रोष व्याप्त है। एटीएम मशीन जब लोगो के बीच आई थी तब लोगो मे बड़ी ही खुशी देखने को मिली थी ।लेकिन कस्बा में लगे एटीएम मशीन सिर्फ शोपीस में बने हुए है । कस्बा शिवली के स्थित स्टेट बैंक शाखा में लगे एटीएम मशीन सिर्फ शोपीस बनी हुई है। लोगो को सेवाएं नही मिल पा रही है, कभी सर्वर नही न आने का बहाना बना दिया जाता। कभी रुपये न होने से सुविधा नही मिल पाती, कभी कभी तो एटीएम मशीन का टच ही नही काम करता है और तो ओर कभी तो एटीएम मशीन में कार्ड ही नही लेता है । ग्राहक परेशान रहता है । सिर्फ बैंक के ही समय तक एटीएम मशीन खुला रहता है। रात्रि में जरूरत के समय लोगो को 20 ,25 किलोमीटर दूर सफर तय करने के बाद ही ग्राहक अपने जरूरत को पूरा कर सकता है । स्टेट बैंक में मौजूद सुरक्षा कर्मी ने बताया कि बैंक में ऑडिट का कार्य चल रहा है इस कारण एटीएम मशीन बन्द है ।

Read More »

जिला अस्पताल व मेडिकल काॅलेज के कर्मचारियों के व्यवहार से लोगां में आक्रोश

फिरोजाबाद। मेडिकल काॅलेज में गरीब-असहाय मरीजों व तीमारदारों के साथ अभद्रता कर्मचारियों द्वारा किया जाना कोई आम बात नहीं है। बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा आये दिन गरीब-असहाय मरीजों व तीमारदारों के साथ की जाने वाले दुव्र्यवहार व अभद्रता के विरोध में एक ज्ञापन नगर विधायक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्या व कार्यवाहक सीएमएस को सौंपा। मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने ज्ञापन में बताया कि काफी समय से जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा गरीब-असहाय लोगों के साथ दुव्र्यवहार व हाथापाई की घटनाएं सामने आ रही थी। जिसको लेकर मंच कार्यकर्ता मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में गये थे। जहां पर पैथोलॉजी विभाग में रिपोर्ट प्राप्त करने वाले काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं बैठा हुआ था। करीब आधे घंटे बाद भी जब कोई कर्मचारी उस सीट पर नहीं आया तो कार्यकर्ता ने वहां उपस्थित कर्मचारी से पूछताछ करने पर उस कर्मचारी द्वारा कार्यकर्ता के साथ दुव्र्यवहार किया गया। वही हाथापाई जैसी स्थिति उत्पन्न की गई।

Read More »