Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को बांटे साइकिल, सीटी व टार्च

होरिला गांव में हुआ मेगा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
नौगढ़ चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस-जनता में सामंजस्य को और सुदृढ़ करनें, अभिसूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक गाँव में बनायी गयी ‘ग्राम सुरक्षा समिति’ के बाकी अन्य 100 सदस्यों को साइकिल, सीटी व टार्च थाना परिसर में वितरित किये गये।

Read More »

बसन्त उत्सव पर छात्र-छात्राओं ने पेश कीं सांस्कृतिक झलकियां

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। चन्द्रनगर स्थित न्यू विजन इंटर कॉलेज में बंसत उत्सव के अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार, विशेष अतिथि डाक्टर नीना श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष बीएड संकाय डी.ए.वी.) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा शर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। डी.ए.वी. डिग्री कालेज की बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष व श्याम सिंह पंवार को विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा शर्मा ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार ने सोशल साइट्स के जाल में फंस कर दिशा हीन हो रहे युवाओं पर चिन्ता व्यक्त की।

Read More »

डी पावर एसेसरीज शोरूम का शुभारम्भ

कानपुर। डी पावर एसेसरीज शोरूम का हुआ उद्घाटन गुरुदेव पैलेस के निकट चिड़ियाघर रोड पर विकास नगर में डी पावर एसेसरीज के रिटेल स्टोर का उद्घाटन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर भाटिया व विकास ने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह पहला शोरूम है जहां मोबाइल चार्जर से लेकर अन्य सारी एसेसरीज उच्च और किफायती दामों पर उपलब्ध है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित अन्य चीजें भी रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। स्टोर के नॉर्थ हेड विशाल हर्ष ने इस अवसर पर बताया यह कानपुर में हमारा यह पहला स्टोर है भविष्य में शहर में और भी स्टोर खोलने की योजना है हमारा उद्देश्य ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराना है।

Read More »

स्मृति दिवस आयोजन में शिक्षकों व छात्रों को किया प्रोत्साहित

घाटमपुर, कानपुर: सिराजी। ग्राम देवमनपुर स्थित एच एल एस इंटर कॉलेज में बुधवार को स्वर्गीय होरीलाल सचान की स्मृति में गत वर्षों की तरह श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम प्रस्तुत का संचालन विद्यालय के छात्र हर्ष पांडे एवं दीपा तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मशहूर कवि व विद्यालय प्रबंधक राजकुमार (होरी) पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भविष्य की योजनाओं के बारे में जैसे कंप्यूटर, शिक्षा, फाउंडेशन कोर्स आदि के बारे में मौजूद अतिथियों व अभिभावकों को जानकारियां दी गई। एवं क्षेत्रीय शिक्षकों को अगंवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा रुड़की से आए राहुल सिंह एवं आकाश दुबे ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के बारे में बताया, उसके उपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतापगढ़ से आए हरि बहादुर सिंह हर्ष ने कलम जब भी उठती है वीरों का गुणगान लिखती है। तथा रायबरेली से आए संदीप शरारती जी ने बोले गुरु जी बेटा ‘सफाई’ पर ध्यान दो फिर उस गुरुजी की जेब साफ कर चेले ने ‘सफाई’ का संदेश दिया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप सचान ने अपने संबोधन में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्रा को रु 2000 तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को पंद्रह सौ रुपया एवं हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को पंद्रह सौ रुपया व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को रु1000 पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की।

Read More »

विद्युत उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का लाभ

-अधिकारियों के नहीं रिसीव होते मोबाइल फोन !
कानपुरः अवधेश कटियार। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों की लापरवाही के चलते घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने के लिये कोई तैयार नहीं है और उपभोक्ता अपना दर्द बयां करते नहीं थकते।
बताते चलें कि बिगत 11 नवम्बर 2019 से आसान किस्त सरचार्ज माफी योजना का शुभारम्भ किया गया था, इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2019 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 31 जवरी 2020 कर दिया गया।
मेहरबान सिंह का पुरवा सहित कई गांवों में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत का वितरण किया जाता है।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 6 फरवरी को

कानपुर देहात। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजारों के लिए, दिनाॅक 6 फरवरी 2020 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। रोजगार मेले में करीब 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, वेवपोर्टल sewayojan.up.nic.in में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाईन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आई0 डी0 के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनाॅक 5 फरवरी 2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है।

Read More »

बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन 2 को

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संघ कार्य मे लगे हुए बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन 2 फरवरी को पुरानी कलेक्टरेट से सुबह 11 बजे निकाला जायेगा। जिसमें पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक ही शामिल होंगे। पथ संचलन में कक्षा 5, 6, 7 व 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थी पूर्ण गणवेश में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापिस पुरानी कलेक्ट्रेट पहुचेंगे। पथ संचलन के लिए नगर कार्यकारिणी द्वारा संपर्क कर बाल स्वयंसेवकों के गणवेश की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बच्चों में इस पथ संचलन को लेकर विशेष उत्साह है।

Read More »

सांसद ने लढौटा में बांटे कंबल

सासनी, हाथरस। गांव लढौटा में सासंसद राजवीर सिंह दिलेर ने गरीबों को कंबल बांटे और सरकार से मिलने वाली हर संभव सहायता दिलाने का वायदा किया।
गांव लढौटा में कंबल वितरण के दौरान सांसद ने कहा कि गरीबों और मजलूमों की सेवा करने से जो पुण्य लाभ अर्जित किया जाता है वह कहीं तीर्थ यात्राओं के करने से काफी अधिक है। उन्होंने गांव में करीब सौ लोगों को कंबल बांटे। इस दौरान एसडीमए हरीशंकर यादव, तहसीलदार निधि भारद्वाज, कानूनगो शिवा यादव, लेखपाल अरविंद सेंगर, सतेन्द् सिंह ,अविनाश तिवारी, कोमल सिंह तौमर, संजू सेठ, चोब सिंह प्रधान, राकेश गुप्ता, गुलाब सिंह ,रामवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह ,विमल प्रताप, विक्रम सिंह जादौन भगवान सिंह कंडेरे आदि मौजूद थे।

Read More »

डीएम ने किया ब्लाक मुरसान का औचक निरीक्षण

हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विकास खण्ड मुरसान का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मे तैनात कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विकास खण्ड में विकास खण्ड अधिकारी व कर्मचारियों एवं मनरेगा कर्मचारियों की पृथक-पृथक उपस्थिति पंजिकाएं बनायी गई हैं। जिसके अनुसार आज एडीओ एसटी विनोद कुमार, वरिष्ट सहायक मुकेश कुमार, सहायक लेखाकार दिनेश पाल ंिसह, वीटी सुरेन्द्र सिंह, धमेन्द्र कुमार गुप्ता, एपीओ रेनू मौर्य, टीए रामगोपाल पाठक, नीरज गुप्ता उपस्थित पाये गये तथा एडीओ एग्रीकल्चर सुनहरीलाल गौतम, एडीओ पंचायत प्रकाश वीर, जेई आरईडी सुभाषचन्द्र शर्मा, निखिल कुमार भारद्धाज, सूरज मोहन सक्सैना, टीए पदम सिंह अनुपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा ने बताया कि एडीओ एग्रीकल्चर सुनहरी लाल गौतम जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने हेतु गये हैं तथा उसके पश्चात ग्राम धातरा खुर्द में पराली से सम्बन्ध में बैठक में प्रतिभाग करने जाना है, ऐसा उनके द्वारा अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से उप निदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी से वार्ता की तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जिला मुख्यालय पर इस प्रकार की आज कोई समीक्षा बैठक नहीं है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि जिला मुख्यालय अथवा धातरा खुर्द में इस प्रकार की कोई समीक्षा बैठक आहूत थी अथवा नहीं तत्पश्चात अपने स्तर से आज का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

Read More »

जोखिमभरा है गड्डायुक्त सड़क पर चलना

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखंड के निनायाँ गांव में सड़क की हालत ऐसी है जैसे पहाड़ों पर भ्रमण कर रहे हो। एक तरफ प्रदेश के सीएम सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश जारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसकी बानगी अगर देखना है तो फिर निनायाँ गाँव में देख सकते हैं। यहां सड़क गड्ढा मुक्त नहीं बल्कि गड्ढायुक्त नजर आ रही है। ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं क्योंकि सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से सड़क बनवाने के लिए निवेदन किया लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सरवनखेड़ा से गजनेर की ओर जाने वाले राजमार्ग से एक लिंक रोड निनायाँ गाँव के लिए गया है। यह रोड तो चलने लायक है किंतु गाँव (राजेंद्र) से जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज निनायाँ की ओर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस रोड पर दो प्राथमिक विद्यालय व दो आंगनवाड़ी केंद्र व एक इंटर कॉलेज बना हुआ है। हजारों की संख्या में छोटे बच्चे इन स्कूलों में एवं आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ रहे हैं, फिर भी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। ना तो ग्राम प्रधान की तरफ से इस सड़क निर्माण के लिए कोई कार्य कराया गया और ना ही विधायक द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया गया।अधिकारी भी इस सड़क निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जबकि इस सड़क का निर्माण किया जाना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सड़क पर कई सरकारी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र बने हुए हैं जिससे कि छोटे-छोटे बच्चों के आवागमन में उनको अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर रोजाना कई बच्चे व कई लोग गिरकर घायल होते रहते हैं।

Read More »