मेकअप आपको भले ही आपको ऊपरी खूबसूरती दे, लेकिन जब तक आपकी त्वचा भीतर से स्वस्थ नहीं होगी, आप सच्ची सुंदरता हासिल नहीं कर सकती। इसके लिए जरूरी है कि आप त्वचा की सही प्रकार से देखभाल करें और उसे जरूरी पोषण प्रदान करें। आइए जानें कुछ ऐसे ही उपाय सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से जो आपको देगी एक बेदाग, निखरी और दमकती त्वचा।
स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, मायस्चरायजिंग-
क्लींजिंगः क्लींजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हे और अंदर से सफाई हो जाती है। होममैड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। इसके लिए आप कच्चा दूध लें और उसमे थोड़ा – सा नमक और चाहें तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें।
रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें।
मदर्स डे का मतलब सिर्फ अपनी माँ के साथ सेल्फी लेना
कानपुर, अर्पण कश्यप। मदर्स डे पर आजकल के युवा अपनी अपनी मम्मी के साथ सेल्फी ले कर सोशल साईडो पर पोस्ट कर अपनी माँ के प्रति प्यार दिखाते है वही बहुत सी ऐसी माँ है जिनके आगे पीछे कोई पानी देने वाला नही ऐसी ही एक माँ आज राह चलते दिखी जिसे देख मन ये सोचने को मजबुर हो गया कि क्या है इस बूढ़ी एक कपड़े के लत्ते में लिपटी हुयी मॉ की कहानी जो इस उम्र में भी कड़कती धूप में जिन्दगी को ढ़ोते ढ़ोते अपनी टूटी हुई कमर के सहारे चल कर पेपर और गत्ता बिन रही है कुछ पूछने पर सिर्फ नाम ही पता चला बाकि पहेली बन कर रह गया। 85 वर्ष की सवित्री आज भी किसी के आगे हाथ फैलाने नही जाती स्वमं मेहनत कर दुकान दुकान घुम कर पेपर गत्ता बिन कर पेट पालती है सावित्री की यह हालत सरकार उनकी योजना और उनके नुमाईंदो पर थूक रही है पुरानी धरोहर की तरह आज भी शान से खड़ी है हॉ समय के साथ साथ थोड़ा बदलाव जरूर आ गया कुछ पूछने पर गुमसुम सावित्री बिना जवाब दिये अपने काम में मगन रही और चली गयी और पीछे छोड़ गयी एक अधूरी कहानी जो सावित्री के मन में थी पर फिर भी प्रयास जारी रहेगा सावित्री को खोज कर उसकी इस हालत के पीछे की कहानी जानने का प्रयास करेगी जनसामना।
Read More »मोहल्ला चौबान की बंद पड़ी सोडियम लाईटों को चालू कराने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि मोहल्ला चौबान में मोहन दे माता मंदिर से सड़क के किनारे खम्भे पर लगी छह सात सोडियम स्ट्रीट लाईटे गत एक माह से खराब हो बंद रहने से रात्रि के समय अंधेरा छाया रहने से सडकों पर से गुजरने वाले राहगीर हमेशा लूटपाट चोरी होने की आशंका से ग्रस्ति रहते है। क्योकि यहां रात्रि होते ही सड़कों गलियों में अंधेरा छा जाता है तथा अपराधिक प्रवृति के बदमाश कोई भी घटना को अंजाम दे अंधेरा का फायदा उठा भाग सकते है।
Read More »40 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर शव नहर में फेंका
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के न0 सोहनपुर के पास नगर में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव की शिनाख्त जसराना क्षेत्र के गांव नगला किशनी निवासी राकेश पुत्र नाहर सिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई मृतक के सिर में गोली लगने का निशान होने का चर्चा था। परिजनो की माने तो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा शव को नहर में फेंक दिया पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस की लापरवाही के
Read More »नगर निगम में एक वर्ष से नहीं विद्युत उपकरण जनता परेशान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जबसे नगर निगम बना है तो लोगों को उम्मीद बँधी थी कि अब सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो जाया करेगा लेकिन निगम बनने के बाद लोगों की समस्याऐं और बढ गई हैं जिसका निदान होना आसान नहीं है। शहर में जगह जगह गन्दगी का साम्राज्य रहता है गलियाँ टूटी फूटी पडी हैं स्ट्रीट लाइट खराब पडी रहती है।
Read More »एसएसपी द्वारा श्याम नगर से अतिक्रमण हटवाया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के श्याम नगर रेलवे पुल के पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया विदित हो यहाँ पर सब्जी के ठेले वाले एवं दुकानदारों ने अपने फड़ काफी आगे बढा लिए थे जिससे यहाँ पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और लोगों को घण्टों जाम में फँसा रहना पडता था। विशेष बात यह थी कि स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन से पत्थर एवं दुकानों का सामान उठाया जिसकी लोंगों ने सराहना की जब हमारे संवाददाता राकेश गुप्ता ने यहाँ पर होने वाले जाम एवं अन्य समस्याओं के बारे में बात की गई तों उन्होंने कहा कि आज केवल चेतावनी के रुप में अतिक्रमण हटवाया है यदि दोबारा इन लोगों ने अतिक्रमण किया गया तो शक्ति से निपटा जायेगा। एस. एस. पी.. द्वारा पुल के दोनों तरफ दो दो
Read More »हाईटेंशन तार छू जाने से युवक की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र गांव गौंछ निवासी एक युवक का हाथ नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार से छू गया। जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले गयी।
Read More »अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को चालीस पौवा शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के अनुसार एसआई रामदास पचैरी शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह के साथ आगरा अलीगढ़ रोड पर हनुमान चौकी फौजी ढावा के निकट गश्त पर थे। तभी उन्हें बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर बाइक सवार भागने लगे। एसआई व उनके हमराह ने पीछा कर बाइक सवार युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी के दौरान अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे 40 पौवा देशी शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपने नाम सत्यपाल पुत्र हरीसिंह, हरेन्द्र पुत्र देवलाल निवासी रूहल बताया है।
Read More »एसडीएम ने जाना मस्जिदों का हाल
सासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान शुरू होते ही एसडीएम जय प्रकाश ने मस्जिदों के आस-पास सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। शनिवार को एसडीएम ने मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद आगरा अलीगढ रोड स्थित जामा मस्जिद बिजलीघर स्थित मजिस्द पहुंचकर साफ सफाई एवं पीने के पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासलि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान का यह महीना पाक महीना होता हैं इस दौरान मस्जिदों के नजदीक कोई गंदगी न रहने पाए। जिससे मुस्लिम रमजान का पाक महीना सकून से मना सकें। उन्होंने क्षेत्र में पीने के पानी तथा रमजान से जुडी अन्य समस्याओं से जूझ रहे मुस्लिमों को शीघ्र निजात दिलाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस दौरान मास्टर कल्लू हसन, इसरायल, हनीफ खां, बाबू खां, इमरान, आदि मौजूद थे।
Read More »कंकालनुमा लाश मिलने से सनसनी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालोनी से टिर्री लेकर निकले किशोर की आज मैण्डू रोड पर गन्दे नाले में पोस्टमार्टम हाउस के पास कंकालनुमा लाश मिलने से भारी सनसनी व हडकम्प मच गया है तथा पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी के क्वाटर संख्या 60/951 निवासी धर्मपाल सिंह का करीब 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार करीब 5 दिन पूर्व 23 मई की सुबह घर से अपना ई रिक्शा लेकर उसे चलाने निकला था लेकिन लौटकर वापस घर नहीं पहुंचा तथा उसकी परिजनों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर तलाश भी की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला लेकिन बीती रात्रि को मैण्डू रोड पर पोस्टमार्टम हाउस के गन्दे नाले में से कुत्तों द्वारा खींचकर लाये गये
Read More »