Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

नेहा सिंह की उपायुक्त जीएमडीआईसी पर हुई प्रोनन्ति

2017.09.07. 035 sspnewsknpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग बन्धु कार्यालय में सहायक उपायुक्त के पद पर कार्यरत नेहा सिंह को प्रोन्नति उपायुक्त जीएमडीआईसी के पद पर हो गई है। यह जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि अधिकारियों को दी है। उपायुक्त के पद पर प्रोन्नति हुई नेहा सिंह को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि प्रोन्नति के बाद उन्हें कानपुर देहात ही दिया गया है।

Read More »

माता पदमावती की निकाली गयी शोभायात्रा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महावीर स्वामी व माता पदमावती की शोभायात्रा नगर मे धूमधाम के साथ निकाली गयी। यात्रा चन्द्रकुमारी जैन मन्दिर बब्बू की जीन से प्रारम्भ होकर सदर बाजार होते हुए लोहियान गली जैन मन्दिर पर सम्पन्न हुई। जहां छप्पन भोग के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
महावीर स्वामी व माता पदमाबती की शोभायात्रा नगर के छिग्गामल बाग स्थित बब्बू की जीन चन्द्र कुमारी जैन मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ प्रारम्भ होकर सिनेमा चैराहा, डाक घर चैराहा गंज मौहल्ला, एक मीनार चन्द्र शेखर मार्केट, शास्त्री मार्केट के होते हुए लोहियान गली में स्थित मुशी वंशीध्णर दि0जैन0 धूर्मशाला स्थित जैननाल्य पर सम्पन्न हुई।

Read More »

कौशल विकास एक मिशन!

ss panwar newवर्तमान की बात करें हमारे देश में दुनियां की सबसे बड़ी युवाओं की आबादी है। भारत की कुल आबादी के लगभग पैंसठ प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम के हैं। सम्भवतः अगर देश की इतनी बड़ी आबादी को अगर कौशल से सुज्जित कर दिया जाए तो भारत देश दुनिया का सबसे दक्ष कार्यबल बन जाएगा। वर्तमान में रोजगार की तलाश में बाजार में दस लाख युवक आ रहे हैं लेकिन कौशल के अभाव में उनको उचित अवसर नहीं मिल पाता।
भारत को रोजगार सम्पन्न बनाने की भावना के अनुरुप कौशल विकसित करने के मुहिम को तेज किया जाना जरूरी है। इसके लिए मंत्रालय की ओर से रोजगार के अनुकूलमाहौल बनाने को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पीएमकेवीवाई का प्रशिक्षण केंद्र खोलकर स्थानीय स्तर पर कौशल विकास का काम हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में व्यापक स्तर पर शुरु किया जा चुका है। बीते महीनों तीनों राज्यों में प्रशिक्षण केंद्रों की बाढ़ सी आ जाने के कारण राष्ट्रीय स्कील डेवलपमेंट काॅउसिल (एनएसडीसी) को यह निर्णय लेना पड़ा कि मंत्रालय की ओर से यह तय किया गया कि इन राज्यों में पीएमकेवीवाई के किसी भी जाॅब के लिए फिलहाल कोई प्रशिक्षण केंद्र शुरु नहीं किया जाएगा। गौरतलब हो कि पीएमकेवीवाई के केंद्रों पर केंद्र सरकार की मदद से अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र के नियमित पढ़ाई न करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों को विभिन्न ट्रेड में मुफ्त कौशल प्रशिक्षण देने की सुविधा है। यह रोजगार प्राप्ति की दिशा में कौशल विकास परियोजनाओं की सफलता इतिहास रच सकती हैं। भारत में महज दो से तीन प्रतिशत लोगों का ही वर्क फोर्स है।

Read More »

सीएम के आगमन पर पुलिस ने जनता के साथ पार्टी पदाधिकारियों से बदसलूकी

⇒भाजपा जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष को भी नहीं बख्शा पुलिस ने
⇒जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार ने परिचय बताया तो इंस्पेटर बोले जो भी चले जाओ यहां से
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। वहाँ के कैलाश भवन सभागार में कानपुर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कानपुर के विकास से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने लगभग 850 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजन कक्ष में जा रहे थे, तब सभी विधायक, सांसद आदि अंदर चले गये। वहीं भारतीय जनता पार्टी, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी जो मुख्यमंत्री के पीछे जा रहे थे उनको बेरिकेडिंग के पास खड़े गोविंद नगर थाने के इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने अंदर जाने से रोक दिया। तभी भाजपा के जिलामंत्री संजय कटियार, सह मीडिया प्रमुख अमित मल्होत्रा, युवामोर्चा नेता शिववीर सिंह भी वहाँ पहुँच गये। जिलामंत्री संजय कटियार ने इंस्पेक्टर गोविंद नगर से मानवेंद्र सिंह का परिचय बताया और कहा कि वे क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं इनको अंदर जाने दीजिये किन्तु उन्होंने साफ मना किया और कहा जो भी हो अन्दर नहीं जा सकते और जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार से अभद्र ढंग से इंस्पेक्टर नोकझोंक करने लगे और साफ-साफ कहने लगे हम अंदर नही जाने देंगे। 

Read More »

मेला में आयुर्वेद सम्मेलन 12को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण स्थित धन्वन्तरि शिविर में जनपद आयुर्वेद सम्मेलन 12 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता यज्ञदत्त आयुर्वेदिक मैडीकल कालिज खुर्जा के डायरेक्टर डा. गोपालदत्त शर्मा करेंगे। उद्घाटन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. जी. पी. त्यागी तथा दीप प्रज्वलन आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी बरेली के वैद्य कृष्णचन्द्र शर्मा करेंगें। जबकि मुख्य अतिथि विजयगढ़ वाले वैद्य गोपाल शरण होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रेमरघु आयुर्वेद मैडीकल कालिज के चेयरमैन डा. पी. पी. सिंह होंगे।

Read More »

मेला में मुकाबला-ए-कब्बाली का दौर चला भोर तक

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वे महोत्सव में मेला पंडाल में बीती रात्रि को मुकाबला ए कब्बाली का आयोजन किया गया। इस दौरान एक समां एक परवाना के बीच जंगी मुकाबला हुआ। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा वातावरण भी गुंजायमान रहा। सभी ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और मुकाबला ए कब्बाली का दौर सुबह की भोर तक चला।
मेला में आयोजित मुकाबला ए कब्बाली का उद्घाटन अमेठी के महाराजा व राज्यसभा सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजय सिंह व अलीगढ़ के पूर्व सांसद चै. बिजेन्द्र सिंह तथा अपर जनपद न्यायाधीश अल्लाह रक्खे खां द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कब्बाली संयोजक व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नन्दा द्वारा अतिथियों का स्वागत विशाल फूलों के हार से किया गया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ मुकाबला ए कब्बाली का दौर शुरू हुआ।

Read More »

मायावती को दलितों से नहीं है प्रेम-मौर्य

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्रम विभाग एवं सेवा योजना विभाग द्वारा जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाये चलाई जा रही है। सरकार श्रमिको की पुत्री की शादी के लिये तुरन्त ही 55 हजार रूपये नगद दे रही है साथ ही सरकार सामूहिक विवाह कराने जा रही है जिससे श्रमिकों की पुत्री की शादी के लिये कोई परेशानी ना हो। सरकार नौजवानों को भत्ता देकर भिकारी नही बनाना चाहती उनको रोजगार देकर उनको भविष्य देना चाहती है, जिससे वह स्वावलम्बी होकर अपना भविष्य तय कर सके। सरकार हर नौजवानों को रोजगार देना चाहती है। उक्त उद्गार आज लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित विशाल सहकारिता/ पंचायती राज सम्मेलन में भाग लेने आये प्रदेश के कैबिनेट श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाथरस आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त करते किये। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सवके विकास सवका साथ के तहत काम कर रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने गरीव, मजदूर हित मे विभिन्न लाभकारी जनकल्याणकारी योजनायेे चलाई हैं।

Read More »

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सितम्बर तक

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनों को साकार करने में प्रदेश सरकार के कार्यों से जनता को परिचित करा एवं जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उदद्श्य से विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 07 सितम्बर से 09 सितम्बर तक विकास खण्ड सादाबाद में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण बीडिओ सादाबाद मोहम्मद जाकिर ने किया और सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन करते हुए पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। बीडिओ सादाबाद ने अवलोकन के पश्चात पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन वृत्त पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को अत्यन्त प्रशंसनीय बताया और प्रदर्शनी आयोजन के लिये सूचना विभाग सहित ब्लाॅक एवं अन्य समस्त स्टाॅफ को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Read More »

भ्रष्ट अफसर जायेंगे जेल-प्रभारी मंत्री तिवारी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मथुरा रोड स्थित राजरानी मेहरा गैस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ मंच पर सांसद राजेश दिवाकर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक डा. रामसिंह, ब्रजेन्द्र सिंह व पूर्व सांसद डा. बंगालीसिंह, एसडीएम सदर अमिताभ यादव, जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से एक-एक कर अपनी समस्याओं के बारे में पूछा। कुछ कार्यकर्ताओं ने जिले को कम बारिश होने के कारण सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की तथा नहर व बम्बों में पानी छोडे जाने की बात कही। कुछ कार्यकर्ताओं ने देहातों में कम बिजली आने की शिकायत की तथा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की भी शिकायत प्रभारी मंत्री से की इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता की शिकायत पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

टश्न ए डांस का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में टश्न ए डांस का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कासगंज के चेयरमैन रूपकिशोर कुशवाहा ने किया। दीप प्रज्वलन वीरबहादुर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा, कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि कुंवरवाल सिंह कुशवाहा, नत्थूसिंह कुशवाहा, डा. गजेन्द्र राजावत, गीतमसिंह कुशवाहा, दिनेश राजावत, राजकुमार कुशवाहा बीडीसी, ऋषि कुमार कुशवाहा, नेमसिंह कुशवाहा थे। कार्यक्रम संयोजक सनी कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, लटूरीसिंह कुशवाहा, ताराचन्द कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, दिनेशचन्द कुशवाहा ने अतिथियों का जोशीला स्वागत किया।

Read More »