Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

निर्वाचक नामावलियों में पुनरीक्षण विशेष कैम्प 12 व 13 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के अर्हता तिथि 01.01.2017 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आगामी 15 नवम्बर तक चलेगा और 12 नवम्बर शनिवार एवं 13 नवम्बर रविवार को विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे एवं आपत्तियाॅ दाखिल करने की अवधि, जो 31.अक्टूबर तक थी को बढ़ाकर 15 नवम्बर तक चलाया जायेगा।

Read More »

भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारियां शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगामी परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व बहुत गम्भीर नज़र आ रहा है। जिले में 30 नवम्बर को प्रवेश करने वाली दस यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू हो गयी हैं। इसी सिलसिले में जिले की एक बैठक बुलाई गयी जिसमें परिवर्तन यात्रा की व्यवस्थाओं के छोटे से छोटे पहलुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया गया। बैठक में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने एवं बारीकियों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में निकलने वाली चार परिवर्तन यात्राओं का मूल उद्देश्य जनभावनाओं को शब्द देना है। गूंगी-बहरी प्रदेश की सपा सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही जनभावनाओं और आकांक्षाओं का ख़याल रखा है।

Read More »

केन्द्र सरकार के दमनचक्रीय कृत्य का पत्रकारों ने किया विरोध

2016-11-05-1-sspjs-chandanकानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। केन्द्र सरकार के द्वारा एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनल को प्रतिबंधित किए जाने के विरोध में कानपुर के पत्रकारों ने केन्द्र सरकार के कृत्य का पुरजोर विरोध किया। शनिवार को कानपुर प्रेस क्लब में शहर के पत्रकारों की आपात बैठक बुलाई गई और केन्द्र की मोदी सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा की गयी। केन्द्र सरकार के मीडिया के लिए दमनकारी कृत्य के विरोध में सभी पत्रकारों द्वारा विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया।
आपको बताते चलें केन्द्र सरकार द्वारा एनडीटीवी न्यूज चैनल को आगामी 9 नवम्बर को रात्रि 12 बजे से 10 नवम्बर रात्रि 12 बजे तक यानीकि चैबीस घंटे तक होने वाले प्रसारण पर एक दिवसीय प्रतिबंध मोदी सरकार द्वारा लगा दिया गया है। इसके विरोध में आज कानपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों की आपात बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केन्द्र की तानाशाही नीति के विरोध में आगामी 9 तारीख को शहर के सभी पत्रकारों द्वारा मुख पर काली पट्टी बांधकर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया जायेगा। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार मीडिया को दबाना चाहती है और तानाशाही का परिचय दे रही है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Read More »

पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन 13 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन 13 नवम्बर रविवार को प्रातः 9 बजे से बागला इंटर कालेज में किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त विंग कमाण्डर प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद हाथरस के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, शहीद सैनिकों के आश्रितों को मेडीकल सुविधा ईसीएचएस के माध्यम से स्वतः रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी, पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा सैनिकों को रोजगार व सीएसडी कैन्टीन की सुविधा व योग्य पात्रों को दातव्य निधि से अनुदान वितरण व जनपद के शहीद सैनिकों के आश्रितों व कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने हेतु जनपद स्तरीय पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह आगामी दिनांक 13 नवम्बर 2016 रविवार को प्रातः 9 बजे को बागला इंटर कालेज के प्रांगण में किया जायेगा।

Read More »

‘‘निष्ठुर प्रथाएं’’

kanchan-pathakलाॅ, विधि या कानून सभ्यता के विकास के साथ-साथ रूढ़ियों, प्रथाओं और परम्पराओं को परिवर्तित कर स्वयं को विकसित करता रहा है इस क्रम में समय के साथ बहुत से बेकार नियम और कानून नष्ट होकर नए उपयोगी व व्यवहारिक कानून बनते चले आए हैं और आगे भी बनते रहेंगे। मानवीय क्रियाकलापों को अनुशाषित रखने के लिए यह युक्ति, रूपान्तरण की यह प्रक्रिया आवश्यक भी है। सदियों से चले आ रहे गलत और अन्यायपूर्ण रिवाजों को दैवी नियम या धर्म शास्त्र का आदेश कह कर अपने स्वार्थ के लिए चलाते जाना न केवल राष्ट्र के कानून व्यवस्था की त्रुटि है बल्कि उस समाज के बुद्धि जीवियों और राजनीतिक अग्रगण्यों की भी निष्फलता और ह्रदयहीनता है। सड़े गले रिवाज किसी कष्टकारी बीमारी की तरह है जिसका इलाज कराने के बजाय ढ़ोते रहना मूर्खता भी है। हाल का तीन तलाक मुद्दा ऐसी हीं एक बीमारी, एक बेकार और निष्ठुर प्रथा है जिसे जितनी जल्दी हो सके सामाजिक तथा नैतिक विधिशास्त्र के अन्तर्गत खत्म करके विधि को स्वयं को बेदाग और न्यायपूर्ण बनाना चाहिए। धर्मग्रन्थ का हवाला देकर इसे चलाते जाना मक्कारी है क्योंकि कोई भी धर्म मानव व समाज की भलाई के लिए होता है आखिर धर्म की चाबुक से स्त्रियों की खाल उधेड़ कर कोई समाज तरक्की कर सकता है क्या ? धर्मग्रन्थ की आयतों का अपने स्वार्थ और सहूलियत के हिसाब से अर्थ निकाल लेना कहाँ की बुद्धि मत्ता है ?

Read More »

सिंगिंग कम्पटीशन में करिश्मा रहीं अब्बल

2016-11-04-2-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में गायन प्रतियोगिता (सिंगिंग कम्पटीशन) का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बैकग्राउण्ड म्यूजिक पर सदाबहार गीतों को गाया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णय करने के लिये के0जी0एन डिग्री काॅलेज की संगीताचार्य श्रीमती साधना माहेश्वरी तथा आर्यकन्या इण्टर काॅलेज की संगीत अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी वाष्र्णेय व ममता माहेश्वरी को निर्णाय नियुक्त किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें करिश्मा तौमर प्रथम, विशाल चैहान द्वितीय, ज्ञानेश सिसोदिया त्रतीय स्थान पर रहे। तथा शनि तौमर को सान्त्वना पुरूष्कार प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने विजेता छात्रों को पीट पट्टिका उढ़ाकर तथा पुरूष्कार देकर सम्मानित किया।

Read More »

अब आठ को होगा शिकोहाबाद में युवा मोर्चा का सम्मेलन

2016-11-04-1-sspjs-skcभाजपा जिला संयोजक देवेश भारद्धाज ने किया तैयारियों पर मंथन
कहा-युवाओं के लिये किये गये कार्यो का जानकारी देंगे प्रदेश के नेता
कार्यक्रम के साथ 2017 के चुनाव का बिगुल फूंकेगी भाजपा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा मोर्चा का शिकोहाबाद में जो युवा सम्मेलन छह नवम्बर को होना था वह अब आगामी आठ नवम्बर 2016 को होगा।
उन्होंने बताया कि इस युवा मोर्चा सम्मेलन में केंद्रीय नेताओं में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर एवं प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद एवं सिने अभिनेता हेमा मालिनी के आने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा प्रांशु दत्त द्विवेदी, क्षेत्रीय संयोजक मनोज राघव, क्षेत्रीय सहसंयोजक मनीष गौतम भी प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आगे कहा कि जिले में करीब 1500 बूथ हैं प्रत्येक बूथ से दस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य है इस तरह हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। आगे कहा कि ढाई साल में मोदी सरकार ने युवाओं के लिये जो कार्य किये फिर चाहें व शिक्षा, रोजगार, विकास आदि क्यों न हो उन विकास कार्यो की जानकारी भी प्रदेश के नेता इस सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को देंगे। राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार ने युवाओं में उद्यमिता का विकास कर, उनको स्किल्ड डवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर तथा अन्य माध्यमों से ट्रेंड करने की योजना बनायी है। इसका लक्ष्य ट्रेंड युवा अपनी रूचि के अनुसार अपना व्यापार, अपना रोजगार

Read More »

100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम व परीक्षा सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय फल संरक्षण रनियां द्वारा 100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम का समापन और इससे जुड़ी परीक्षा भी सम्पन्न हो गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पादेवी तथा अंकित गुप्ता ने संयुक्त रूप से परीक्षार्थियों को सम्बोधित किया। ग्राम प्रधान पुष्पादेवी ने कहा कि जिले मे फूड प्रोसेसिंग की अपार सम्भावनाएं है छात्र छात्राएं प्रमाणपत्र लेने के बाद जनपद में प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आगे आये। प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा नियुक्त परीक्षक राजीव शुक्ला ने उपस्थित परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया। इस मौके पर केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी पर्यवेक्षक गंगा प्रसाद व अंजू शर्मा, विकास सचान, सौरभ तिवारी आदि जनों ने छात्र छात्राओ के मंगलमय भविष्य की कामना की।

Read More »

मानवाधिकार प्रोटेक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

2016-11-03-3-sspjs-skcफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मानव अधिकार प्रोटेक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता का प्रोटेक्शन के महानगर सचिव मुसब्बिर खान के नेतृत्व में जाटवपुरी चैराहे पर जोरदार स्वागत मालायें पहनाकर किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त कार्यकर्ताओं को मानवाधिकार के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी। अंत में मुसब्बिर खान ने कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों को ध्यान में रखते हुये जनता के अधिकारों की जानकारी देने का कार्य करेंगे। स्वागत के दौरान राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वसीम उसमानी, मोहम्मद राशिद खान, जिला संगठन सचिव अंकित गुप्ता, रजनीश गुप्ता, मोहम्मद रहीश आदि रहे।

Read More »

पीएमएफवाई योजना से किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भारत सरकार एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स क0अ0 इंडिया लिमिटेड के सहयोग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पीएमएफवाई द्वारा संचालित है। इसके द्वारा जनपवासियों को लाभ दिया जा रहा है इसके तहत प्राकृतिक आपदाओ, कृमियों एवं रोगों के कारण किसी भी संसूचित फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों को वित्त सहायता एवं बीमा आवरण प्रदान करने के साथ ही किसानों को कृषि में प्रगतिशील कृषि तरीकों उच्च मूल्य आदानों एवं उच्चतर प्राद्यौगिकी का उपयोग करने के लिए प्रत्सोहन देना है। विशेष कर आपदा वर्षो में कृषि आय को स्थिर रखना है। रवी सीजन वर्ष 2016-17 जनपद में बीमा कराने की अवधि 31 दिसंबर (रवी सीजन) रखी गयी है। किसान इस योजना के बारे में कृषि अधिकारी कार्यालय एचआईबीएल, बैंक आदि से संपर्क कर लाभ उठा सकते है।

Read More »