Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

संदिग्ध हालत में महिला आग से झुलसी

पीड़ित ने कहा कि मायके से आये आभूषण घर से हुए गायब
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में एक महिला ने गृह कलह के चलते स्वंय को आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी, जिसको उसके पति द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी पिंक्की गौस्वामी की 24 वर्षीय पत्नी नीलम ने आज सुबह संदिग्ध हालत में खाना बनाते समय आग से झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद पति परिजनों के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने मायके से सोने-चाॅदी के आभूषण लेकर आयी थी। मायके जाने पर घर से चोरी हो गये। पति पर संदेह होने के कारण कहासुनी कई दिनों से चल रही थी। पीड़ित ने इतना भी कहा कि मेरे पति के कारण यह कदम उठाया है।

Read More »

भाई ने भाई की कुल्हाडी मार कर की हत्या

फिरोजाबाद। थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र के गांव सलोनी की ठार में सगे भाई ने जमीनी विवाद को लेकर भाई को कुल्हाडी से काट कर हत्या कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज लाया गया।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र गांव सलांेनी की ठार निवासी 27 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र शंकरलाल की विगत रात्रि में उसके सगे भाई कमलेश ने कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर लगी भीड में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज लेकर आयी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइक सहित तीन धरे

फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस नें विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान चैकी ब्रहमदेव कें समीप बाइक चोरों के गिरोह के तीन लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से आधा दर्जन चोरी की बाइकें असलाह भी बरामद किये गये।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रतापसिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा चैकिंग हेतु अभियान चलाये जा रहे है। जिसके चलते विगत रात्रि में थाना नारखी प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह के कुशल नेत्त्व में उ.नि. मोहर सिंह, एसएसआई रामकुमार मिश्रा, का. मुरारी चैधरी, का. रमन कुमार, है.का. चालक हरिभान गौतम द्वारा ब्रहमदेव चैकी के समीप से संदिग्ध हालत में तीन लोगो को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपने नाम सिरसागंज क्षेत्र के सराय शेख निवासी अजय उर्फ अजैया पुत्र अफसर, केशव पुत्र महताब सिंह हाल पता ससुर बृजमोहन का मकान गांव कुछपुरा नारखी, त्रषि पुत्र मोहन लाल उपाध्याय निवासी नगला करन सिंह थाना उत्तर बताये गये।

Read More »

कुष्मांडा देवी मंदिर में जागरण कार्यक्रम संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। कस्बा स्थित मां कुष्मांडा देवी के दरबार में विगत 4 वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां कुष्मांडा देवी जागरण समिति के द्वारा जागरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटमपुर नगर पालिका चेयरमैन संजय सचान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत साहू ने की, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव कार्यक्रम संयोजक विक्की ठाकुर व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सत्यम चैहान ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन अपूर्व गुप्ता ने किया। जागरण पार्टी अनिल कैलाश के द्वारा जागरण का प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया । जागरण में दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या भक्त मौजूद रहे।

Read More »

मतदान केन्द्रों पर रैम्प, बिजली, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश

कानपुर नगर। जनपद के जितने भी मतदान केंद्रों में जिनमें भी रैम्प बिजली पेयजल जिनमें पूर्व में जो कमी थी उनको पूर्ण कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एआरओ को उक्त कमियों की क्रास चैकिंग करने के लिए निर्देशित किया था जिसकी समीक्षा करते हुए बिंदुवार समस्त बूथों में रैम्प, बिजली, पेयजल, शौचालय, छाया के लिए टेन्ट की जो व्यवस्था करानी हो उसे पूर्ण कर करा लिया जाये। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश बूथों में रैम्प का कार्य पूर्ण हो चुका है वो बूथ रह गए है जिनमें लकड़ी के रैम्प बनने है उन्हें तत्काल पूर्ण कराने की बात कही। समस्त एआरओउक्त व्यवस्थाएं पूर्ण होने का सर्टिफिकेट भी ताकि अपूर्ण की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जा सके।

Read More »

प्रेक्षक ने चुनावी शिकायतों को निस्तारण करने का दिया निर्देश

कानपुर नगर। 43 लोकसभा कानपुर नगर के प्रेक्षक सन्तोष कुमार ने जिला सम्पर्क केंद्र कानपुर नगर मतदान हेल्प लाइन 1950 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाली शिकायत का निस्तारण जो किया जा रहा है उसकी प्रतिदिन आने वाली शिकायतों के निस्तारण की सूची तैयार करने के निर्देश दिये कि किस सन्दर्भ में शिकायत प्राप्त हुई है। उसका निस्तारण कब हुआ प्रतिदिन की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सम्बन्धित एआरओ को दी जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टे केंद्र चलता रहे। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि 24 घण्टे शिकायत केंद्र चल रहा है जिसमें शिफ्ट वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसकी मॉनेटरिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी कर रहे है। तत्पश्चात प्रेक्षक महोदय ने एमसीएमसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन समाचार पत्रों की कटिंग जिनमें पेड़ न्यूज पर पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया तथा सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रचार जैसे सामग्री जो फेसबुक, ट्विटर तथा व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया।

Read More »

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बेहतर समावेशी विकास को बढ़ावा देने की सिफारिशें की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री अमरजीत सिन्हा के नेतृत्व में मंत्रालय ने आज 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह, वित्त आयोग के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आयोग के बेहतर समावेशी विकास, इक्विटी, दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए अपने मंत्रालय की योजनाओं के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
इस प्रस्तुति में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बदलती संरचना, ग्राम पंचायत नेतृत्व, डाटा संचालित और जवाबदेह विकास दृष्टिकोण, बेहतर परिणामों के लिए शासन सुधार तथा ग्रामीण विकास के लिए अन्य विशिष्ट प्रस्ताव के बारे में जोर दिया गया।
मंत्रालय ने निम्नलिखित विषयों पर ग्रामीण भारत के लिए अतिरिक्त संसाधनों हेतु एक मुद्दा बनाया है-

Read More »

भारत-सिंगापुर संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास ‘बोल्‍ड कुरूक्षेत्र’ सम्‍पन्‍न

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत और सिंगापुर के बीच 12वां संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘बोल्‍ड कुरूक्षेत्र-2019’ आज (11 अप्रैल, 2019) सम्‍पन्‍न हुआ। समापन समारोह बबीना मिलिट्री स्‍टेशन में आयोजित किया गया था। चार दिवसीय सैन्‍य अभ्‍यास यांत्रिक युद्ध में परस्‍पर व संयुक्‍त रणनीतिक युद्ध अभ्‍यास को विकसित करने पर केन्द्रित था। सैन्‍य दलों को एक-दूसरे के संगठनों तथा सर्वोत्‍तम अभ्‍यासों के बारे में जानकारी प्राप्‍त हुई।
निरीक्षण अधिकारियों ने सैन्‍य दलों को संबोधित किया और अभ्‍यास की सफलता में उनकी सहभागिता के लिए बधाई दी। दोनों देशों के सैन्‍य दलों ने महत्‍वपूर्ण जानकारी हासिल की।

Read More »

महाराज गुहराज निषाद जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के बैनर तले रेहन कला, एत्मादपुर में महाराज गुहराज निषाद जी की आकर्षक प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनके सम्मुख आमंत्रित अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे।
वहीं एकलव्य सेवा समिति (आगरा) ने माँ कालिका मेला (सांस्कृतिक) में काली मंदिर प्रांगण में “महाराज गुहराज निषाद स्मृति सम्मान” का आयोजन करके समाजसेवी कला सेवी एवं कलम साधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एकलव्य सेवा समिति के संरक्षक व संस्थापक सदस्य अवधेश कुमार निषाद ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम निकट भविष्य में अपनी संस्था द्वारा समाज के लिए हर स्तर पर कार्य करेंगे, जिनमें प्रमुख हैं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, लीलाधर, रमाकांत वर्मा, हरिओम, प्रीतम निषाद, विजय वर्मा, महेन्द्र, हीरालाल वर्मा, मजन सिंह पुजारी (माँ काली मंदिर ग्राम रिहावली) आदि।

Read More »

चार शातिर लूटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कार

मोटरसायकिल संग असलहे बरामद
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली मुगलसराय पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया जो राह चलते लोगों को लूट कर फरार हो जाया करते थे पुलिस ने उनके पास से कार व लूट तथा चोरी की एक एक मोटरसायकिल के साथ असलहों को भी बरामद किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये आदेश के तहत बुधवार को सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय के नेतृत्व में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर कुण्डा खुर्द के पास से बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, अवैध असलहो के साथ-साथ चोरी व लूटी गई मोबाइलें भी बरामद की है।इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कुण्डा खुर्द में एक जेस्ट कार पर चार बड़े लुटेरे मौजूद है। जिस पर स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात् चार शातिर लुटेरों को अवैध असलहों, खोखा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी व लूटी गयी बाइकें व मोबाइल बरामद हुई।

Read More »