Friday, November 29, 2024
Breaking News

मिशिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर

कानपुर। शिवकटरा क्षेत्र स्थित मिशिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने फ्री जांच शिविर लगाया। कैम्प का उद्घाटन राजीव महाना ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव महाना ने डाक्टर सुरेन्द्र पटेल व डाक्टर प्रावीना पटेल द्वारा मिशिका हास्पिटल के रूप में आम जन के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की। हास्पिटल के संचालक एनेस्थेटिक व क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट
डाक्टर सुरेन्द्र पटेल व व्यवस्था निदेशक मनोज मिश्रा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि हास्पिटल का उद्देश्य आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अगले तीन महीने तक हर सप्ताह फ्री स्वाथ्य शिविर लगा कर उन्हें लाभान्वित करने की योजना है।

Read More »

श्रीमद्द भागवत कथा का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के अशर्फाबाद गांव में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ । इस आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। जिसमें करीब 61 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर गांव के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंची। कलश यात्रा की शुरुआत प्रसिद्ध मठ अशर्फाबाद पहरेमऊ से हुई। जिसमें यजमान प्रेमा सिंह एवं उनके पति देव नारायण सिंह ने भी कलश यात्रा में शामिल हुए और नंगे पैर मंदिर पहुंचे । आयोजक डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भी शुभारंभ हुआ है। कथा 28 नवम्बर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से प्रभु की इच्छा तक निरंतर चलेगी। सोमवार 5 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भागवत् प्रसाद (ब्रह्मभोज ) का भी आयोजन किया गया है। डॉ. एमपी सिंह ने बताया कथा वाचक पंडित नरेश चंद्र शास्त्री (उन्नाव) के मुुुखारबिंद से सभी भक्त श्रवण करेंगेे।

Read More »

पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

रायबरेली। यातायात माह के अंतर्गत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर, प्रमुख चौराहों, तिराहों , कस्बों, बाजार तथा आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर आज शाम भ्रमण करते हुए पैदल तथा गरुड़ वाहिनी दस्ते के साथ गश्त की गई। इसी क्रम में डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया। साथ ही आवश्यक कार्यवाही भी की गई ।

Read More »

नौकरी दिलाने के नाम पर संविदा कर्मचारी के साथ चार लाख की हुई ठगी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित टाइप प्रथम – 204 में रहने वाले सतीश कुमार मूल रूप से गांव हजौली थाना गढ़बार जनपद बलिया के रहने वाले हैं। वह एनटीपीसी की एक निजी कंपनी के संविदा कर्मचारी है। उनका कहना है कि एनटीपीसी चिकित्सालय में अपनी मां का इलाज कराने आने वाले एक अशोक कुमार यादव नाम के व्यक्ति से उनकी पहचान हो गई । वह खुद को सचिवालय में कर्मचारी बता रहा था। उसने पीड़ित को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो किस्तों में चार लाख रुपए ले लिए। पीड़ित का आरोप है कि काफी दिनों बाद जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो उसने उसको फोन किया । फोन पर वह पीड़ित को धमका रहा है। परेशान होकर पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।

Read More »

शहर में युवक की मौत से परिजनों में शोक

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे पहरेमऊ गांव के व्यक्ति की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
शिव कुमार यादव कापासेड़ा बॉर्डर दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दीपावली की छुट्टी में घर आए शिव कुमार यादव अभी 20 दिन पूर्व ही अपने निवास स्थान लाला का पुरवा से कापासेड़ा बॉर्डर दिल्ली रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए थे। शुक्रवार की शाम को घर वालों को सूचना मिली कि शिवकुमार पुत्र रामसेवक उम्र 38 वर्ष कि किन्ही कारणों से वहां मौत हो गई। शिवकुमार ने कापासेड़ा बॉर्डर पर ही किराए पर कमरा ले रखा था। पिछले 3 दिनों से कमरा ना खुलने की वजह से आस पड़ोस वालों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर कापासेड़ा बॉर्डर की पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शिवकुमार फंदे से लटके हुए मृत पाए गए थे। दिल्ली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवा दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। परिजनों द्वारा किसी पर किसी प्रकार का आरोप न लगाने की वजह से शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जैसे ही मृतक शिव कुमार यादव का शव उनके निवास स्थान ग्राम लाला का पुरवा मजरे पहरेमऊ में पहुंचा परिजनों सहित ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिव कुमार यादव काफी मिलनसार स्वभाव के थे और व्यावहारिक थे।

Read More »

महात्मा ज्योतिबा राव फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

महराजगंज, रायबरेली। अंबेडकर महाविद्यालय में अंबेडकर ग्रुप ऑफ स्कूल के कार्यकारी प्रबंधक सुनील की माता सुमित्रा देवी एवं महात्मा ज्योतिबा राव फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कार्यकारी प्रबंधक सुनील ने एक बेटे और बेटी के सर्वांगीण विकास में एक माँ का क्या योगदान होता है के विषय में अवगत कराया । परिनिर्वाण दिवस के इस अवसर पर अंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य रामकुमार गौड, सहायक वरिष्ठ आचार्य हरि गोविंद पटेल, सहदेव प्रसाद, पूजा यादव, सर्वेश कुमार, अमरेश कुमार एवं समस्त छात्राओं की उपस्थिति रही एवं अपने विचार व्यक्त किया।

Read More »

मूल आवंटी के परिजनों पर खरीददार ने लगाया धोखाधड़ी कर मकान हड़प लेने का आरोप

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित कालोनी के आवंटी के परिजनों पर एक पीड़िता ने गम्भीर आरोप लगाये और बेचे गये मकान को धोखाधड़ी कर हड़प लेने का आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि मूल आवंटी के परिजनों के द्वारा अपने पक्ष में केडीए से रजिस्ट्री करा लेने के बाद, मौके पर कब्जा पाने हेतु माननीय न्यायालय में दायर किये गये वाद के निर्णय के आधार पर कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने नोटरी के आधार पर रह रहे खरीददार को बेदखल करते हुए मूल आवंटी की पत्नी को कब्जा दिला दिया है। इस दौरान खरीददार के परिजन बिलख-बिलख कर न्याय मांगते दिखे लेकिन माननीय न्यायालय के आदेश के आगे उनकी एक ना चली। इस दौरान जब पत्रकारों ने मूल आवंटी की पत्नी शिव देवी से उनके पति द्वारा मकान के बेचे जाने सम्बन्धी सवाल दागे तो उसने कुछ भी जवाब नहीं दिया और नाटकीय दशा में चुप्पी साधे रखी।
मामला जरौली फेस-2 का है। इस क्षेत्र में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित कालोनी बस्ती है। इसी बस्ती का एक भवन संख्या 43/एल आई जी का आवंटन कृष्ण बहादुर सिंह के पक्ष में किया गया था, जिसको नोटरी के माध्यम से जमुना प्रसाद शर्मा ने मूल आवंटी से वर्ष 2002 में क्रय कर लिया था और मूल आवंटी ने उक्त मकान से सम्बन्धित सभी मूल प्रपत्र खरीददार जमुनाप्रसाद शर्मा को सौंप दिये थे चूंकि जमुना प्रसाद की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इस लिये वो समय पर उक्त मकान की बकाया धनराशि भी जमा नहीं कर पाये थे।

Read More »

पॉस्को एक्ट में फ़रार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने, पॉस्को एक्ट के मामले में फ़रार चल रहे आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुजैनी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक मामला पास्को एक्ट के तहत दर्ज़ किया गया था। इस मामले में गुजैनी के अम्बेडकर नगर निवासी आरोपी श्याम जी शुक्ला फ़रार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर आरोपी श्याम जी शुक्ला की गिरफ्तारी की गई।

Read More »

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी दक्षिण ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष हरि कृष्ण भारतीय ने जिलाधिकारी के माध्यम से उप्र के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष हरि कृष्ण भारती ने कहा कि सरकार की नीतियों से किसान बहुत परेशान हो रहा है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। समय से खाद ना पड़ने पर किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान की परेशानी को देखने के लिए किसी अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही। कहा कि किसान हमारे देश की धरोहर है। अगर किसान नहीं होगा तो अनाज कैसे पैदा होगा। मांग की कि ज्ञापन के माध्यम से किसानों के साथ हो रही समस्याओं का समाधान किया जाए।

Read More »

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महराजगंज, रायबरेली। महाविद्यालय के संस्थापक सुशील पासी प्रदेश महासचिव कांग्रेस द्वारा फीता काटकर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कबड्डी में झलकारी बाई हाउस की कैप्टन अर्चना की टीम विजेता रही। वही अंबेडकर हाउस कैप्टन शिवानी मौर्य की टीम उप विजेता रही और लंबी कूद में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंतिमा ने प्रथम स्थान, पूजा पांडे द्वितीय स्थान एवं बी0ए0 तिथि सेमेस्टर की छात्रा पूजा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुकृत दास कनौजिया एवं अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज के प्रभारी राम कुमार, सहायक अध्यापक सहदेव प्रसाद, पूजा, दीपक कुमार, सर्वेश कुमार, अमरेश कुमार सभी अध्यापक उपस्थित रहे ।

Read More »