Friday, November 15, 2024
Breaking News

मंडी सचिव रूरा ने 45 बोरी उड़द, मूंग पकड़ा

मैथा, कानपुर देहात। मंडी सचिव रूरा के के गुप्ता ने भेवान नहर पुल पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्कर्ष शुक्ला चालक सुनील के साथ तिर्वा कन्नौज निवासी वीरू पुत्र स्व छोटे लाल जो गल्ला का व्यापार करते हैं। टैक्स चोरी कर नौबस्ता मंडी बेचने के लिए लिए 45 बोरी उड़द व मूंग बेचने के लिए जा रहे थे को पकड़ लिया। लोडर वीरू ही चला रहा था। जिसकी सूचना मंडी सचिव द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है।

Read More »

निलंबित शिक्षकों पर दोष सिद्ध होने पर ही बदलेगा स्कूल

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के निलंबन के बाद बहाल होने पर अब उन्हें विद्यालय का आवंटन पोर्टल से किया जाएगा। विभिन्न आरोपों में निलंबित होने वाले परिषदीय शिक्षकों की बहाली अब उनके मूल विद्यालय में आसानी या जुगाड़ से नहीं हो पाएगी क्योंकि ऐसे शिक्षकों की बहाली के बाद तैनाती के लिए शासन ने नई व्यवस्था निर्धारित की है। इसके तहत यदि संबंधित अध्यापक/अध्यापिका को दोषमुक्त किया गया है तो उसे उसी विद्यालय में तैनाती दी जाएगी, जहां वह निलंबन के समय तैनात था। महानिदेशक के अनुसार एनआईसी से निलंबन के बाद बहाल होने वाले शिक्षकों की तैनाती का सॉफ्टवेयर तैयार करा लिया गया है। शासन की व्यवस्था के तहत जल्द तैनाती प्रक्रिया शुरू होगी और यह व्यवस्था सतत चलेगी। दंड सहित बहाली में ऐसे होगी तैनाती- यदि किसी शिक्षक को जांच के बाद उप्र बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 के अनुसार दंड संख्या-1 के साथ बहाल किया जाता है तो उसे मूल विद्यालय नहीं मिलेगा।

Read More »

निपुण विद्यालय का दर्जा दिला पाने में एआरपी फेल

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए विकासखंड स्तर पर तैनात अकादमिक रिसोर्स पर्सस (एआरपी) अपने क्षेत्र के दस विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने में फेल होते दिख रहे हैं। निपुण विद्यालय बनाने के मानकों को उन्हें दिसंबर 2023 तक पूरा करना है और इस पहल के जरिए अन्य शिक्षकों के समक्ष एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया जाना है साथ ही निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति के लिए उन्हें प्रेरित भी करना है लेकिन वे स्वयं ही अपने लक्ष्य को हासिल करने में विफल साबित हो रहे हैं। जिले के 10 ब्लाकों में कुल 1925 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें करीब एक लाख 86 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। उक्त विद्यालयों को निपुण बनाने की योजना चल रही है।

Read More »

जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर, तथा मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से होगी प्रारम्भ

कानपुर देहात। जनपद में जिलाधिकारी नेहा जैन के विशेष प्रयास से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीद का कार्य प्रभावी ढंग से सम्पादित कराने हेतु जिला खरीद अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को जिला खरीद अधिकारी नामित किया गया है। जनपद में गतवर्ष खरीफ विपणन वर्ष में पहली बार मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान मक्का के साथ-साथ बाजरा खरीद की गयी थी। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से धान, मक्का, बाजरा के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा जनपद में प्रथम बार ज्वार खरीद का निर्णय लिया गया है। जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर, 2023 से प्रारम्भ होगी तथा मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से प्रारम्भ की जानी है। गतवर्ष धान का समर्थन मूल्य धान कामन रू0 2040 प्रति कु0, धान ग्रेड-‘ए‘ रू0 2060 प्रति कु0, मक्का रू0 1962 प्रति कु0 व बाजरा का मूल्य रू0 2350 प्रति कु0 निर्धारित था।

Read More »

छात्रवृत्ति योजना हेतु समय-सारिणी निर्गत

कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ० प्रज्ञा शंकर ने बताया कि विशेष सचिव, उ०प्र०शासन समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश के अनुक्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10 ) योजना में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जो निम्नप्रकार हैः- 1- प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने हेतु आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना (07 अगस्त 2023 से 08 सितंबर 2023 तक)।

Read More »

छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज ना कर समझौते के प्रयास में लगी पुलिस

कानपुर देहात। प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रार्थना पत्र का 24 घंटे के अंदर निस्तारण किए जाने का जहां सख्त आदेश दिया जा रहा है। वहीं पर जनपद कानपुर देहात की पुलिस द्वारा पीड़ितों को थाने के चक्कर लगवाने में महारत हासिल हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के बुधौली गांव का है। जहां पर छेड़छाड़ की पीड़ित महिला लगातार चार दिनों से सिकंदरा थाने के चक्कर लगाते लगाते थक चुकी है। मगर अभी तक महिला का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

Read More »

घर में खड़ी बाइक का हुआ ई-चालान

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। पुलिस अपराध रोकने में भले ही नाकाम साबित हो रही हो, लेकिन वाहनों का चालान करने में काफी तेज नजर आ रही है। तेजी इतनी कि चालान रसीद में फोटो किसी दूसरी गाड़ी का और नंबर किसी दूसरी गाड़ी का डालकर चालान करती जा रही है। इतना ही नहीं वाहन स्वामी को गुमराह करने के लिए चालान रसीद पर चालान करने वाले स्थान को भी दर्शाया गया है। यातायात पुलिस ने 26 मई को ये कर दिखाया है। वाहन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे अपनी गाड़ी का चालान होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।

Read More »

उप रोकडिया सुनील कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

कानपुर देहात। उप रोकड़िया सुनील कुमार गौतम के सेवानिवृत होने पर कार्यक्रम का आयोजन कोषागार कार्यालय में किया गया। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित कोषागार कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने उनके उज्जवल भविष्य तथा स्वस्थ रहने हेतु दैनिक कार्यों को संपादित करने के साथ ही स्वास्थ्यप्रद रहने की कामना की गई।

Read More »

मन्दिर से दान पेटी, पीतल के 4 घंटे चोरी

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा नगर पंचायत कस्बे के पास जंगल में कालेश्वर मंदिर में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दान पेटी, पीतल के 4 घंटे लेकर फरार हो गये। मौके पर हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में जाकर नाराजगी जताई। उन्होंने मंदिर सुरक्षा के लिए कमेटी बनाने की मांग रखी। कालेश्वर मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने 4 पीतल के घंटे और दान पेटी चोरी कर ली। रविवार की सुबह जब भक्तगण पूजा करने पहुंचे। तो दान पेटी और घंटे गायब मिले। मंदिर के पुजारी ने लिखित शिकायत नहीं दी चोरी जानकारी मिलते ही हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक हंगामा किया।

Read More »

किसानों के आंसू पोछने वाली सहकारी समिति कसोलर मे 15 साल बाद आई खाद ,किसानों मे छाई खुशी

सन्दलपुर, कानपुर देहात। विकास खण्ड की कसोलर न्याय पंचायत के ग्राम कसोलर मे स्थित सहकारी समिति में 15 साल बाद उतरने से क्षेत्रीय किसान साथिंयों मे खुशी की लहर दौड गयी है आज पूरे दिन खाद उतरने के बाद ये आम चर्चा का बिषय बना रहा कि अब किसान भाईयों को अधिक मूल्य पर खाद लेने के लिये बाध्य नहीं होना पडेगा। वहीं सहकारी समिति की अध्यक्ष विमलेश कुमारी कटियार ने खाद आने पर अपर सहायक आयुक्त एंव अपर निवंदक विनोद पटेल समेत सभी जनपदस्तरीय एंव जिलासहकारी बैंक को धन्यबाद ज्ञापित किया है सचिव मुकेश गुप्ता ने स्टाक रिसीव कराकर सुरक्षित रखवा लिया है और बताया कि कल सुबह से किसान खाद खरीद सकते है।

Read More »