कानपुर,जन सामना। समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में कानपुर ग्रामीण इकाई द्वारा बिधनू में व्यापारी चौपाल का आयोजन हुआ ।जिसमें मुख्य वक्ता समाजवादी व्यापार सभा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। इसलिए आज व्यापार बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ज़रूरी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार द्वारा बिधनू में व्यापारी चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता व्यापार सभा प्रदेश अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज से कानपुर ग्रामीण के समस्त जिलों के बाजारों और विधानसभा क्षेत्र की मार्केटों में व्यापारी चौपाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने इस मौके पर मौजूद व्यापारियों,किसानों व महिलाओं से कहा की समाजवादी सरकार की तुलना में भाजपा की सरकार ने कोई काम नहीं किया।समाजवादी सरकारों ने चुंगी प्रथा खत्म की,धारा 3/7 आवश्यक वस्तु कानून से छुटकारा दिलाया।
Read More »गर्म व ऊनी कपड़े मिलते ही खिले जरूरतमंदों के चेहरे
कानपुर,जन सामना। जाजमऊ में अलफला बैतूलमाल की तरफ से सर्द मौसम में ठिठुरन से बचाव के लिए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मिल जाए| इससे बड़ी ओर क्या सौगात हो सकती है। अल फलाह बैतूलमाल के अभियान हमदर्द के तहत जाजमऊ नई चुंगी पुल के नीचे जरूरतमंदों को अलफलाह बैतूलमाल के तत्वावधान में गर्म कपड़े मिले, उनके चेहरे खिल गए थे। कुछ ने तो तुरंत ही गर्म कपड़े पहनकर आंनद की अनुभूति की। क्योंकि वे पिछले कई दिनों से गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से ठिठुर रहे थे। मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सदस्य भारत सरकार द्वारा वितरित किया गया। अलफलाह बैतूलमाल की टीम ऐसे के हाथों से गर्म कपड़े लेकर ऐसे क्षेत्रों में पहुंचे। जहां जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते नजर आते थे। अल फलाह बैतूल माल की टीम जैसे ही जाजमऊ नई चुंगी चौराहे पर स्टॉल लगाकर गर्म कपड़े वितरण करना शुरू किया। तो देखते ही देखते जाजमऊ क्षेत्रों से पहुचे, बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं सभी गर्म कपड़े लेने के लिए एकत्रित हो गए। फिर क्या था, मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सदस्य भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद उस्मान अली चेयरमैन द्वारा सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए गए। जैसे जैसे जरूरतमंदों को सर्द में गर्म कपड़े मिल रहे थे। उनके चेहरे खिले नजर आ रहे थे।
Read More »शंकराचार्य अधोक्षजानंद के माघ मेला शिविर के लिए विधि विधान से हुआ भूमि पूजन
पुरी मठ से आए विद्वान आचार्यों ने किया स्वस्ति वाचन
प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। गोर्वधन पुरी पीठाधीश्वर विद्वत वरिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज के माघ मेला शिविर के लिए शनिवार को मेला क्षेत्र में विधि विधान के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
शंकराचार्य देव तीर्थ की गरिमामयी उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने वैदिक रीति से शिविर के लिए भूमि पूजन किया। पुरी मठ से आए विद्वान आचार्यों ने स्वस्ति वाचन किया और विधि विधान से पूजन सम्पन्न कराया।
हरिद्वारः रेल हादसा में जान गवाने वाले युवकों के परिजनों को मुआवजे की मांग
हरिद्वारः मदन यादव। जमालपुर कला फाटक पर ग्रामीणों का गुस्सा जमालपुर कला फाटक पर लगाया जाम जिसमें कि दिनांक 7 जनवरी 2021 को लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रेक ट्रायल के दौरान अधिक स्पीड में आती हुई ट्रेन से टकराकर चार युवकों की मौत हो गई थी। इस हादसे की सूचना पर मौके पर प्रशासन ने कर कार्यवाही करते हुए मृतक शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था। आपको बता दें कि बीती शाम जमालपुर फाटक पर डबल लाइन पर अधिक स्पीड से आती हुई ट्रेन ने सीतापुर के ही रहने वाले विशाल चौहान , हैप्पी चौहान , प्रवीन चौहान, मयूर चौहान की मौत हो गई थी। इस हादसे से पूरे गांव के ग्रामीणों में शोक की लहर व दहशत का माहोल भी बना हुआ है जिसके चलते आज सुबह से ग्रामीणों ने जमालपुर रेलवे फाटक के बीच धरने पर बैठकर अपना आक्रोश जताते हुए शासन प्रशासन व रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मृतक परिवार वालों को न्याय दिलाने व मुआवजा देने की बात पर अड़े रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी हाई स्पीड की ट्रेन से डबल लाइन ट्रायल का आबादी वाले क्षेत्रों में कोई इंडिकेट ना किया जाना यह रेल प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है जिसका खामियाजा चार जवान युवकों को अपनी जान से हाथ धो कर चुकाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी वाला क्षेत्र होने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटना ना हो जिसके लिए उसके भी उचित इंतजाम किए जाएं, ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान रानीपुर विधानसभा विधायक आदेश चौहान , विधायक हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतिस्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद:मुरी एक्सप्रेस के ठहाराव को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद,जन सामना। मुरी एक्सप्रेस का फिरोजबाद स्टेशन पर ठहराव किये जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक मनीष असीजा को ज्ञापन सौंपा है। कोरोना के बाद संचालित हुई मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराब नही किये जाने को लेकर शुक्रवार को उद्योग व्यापर प्रतिनिधी मंडल के पदाधिकारी सदर विधायक मनीष असीजा से मिले। आम जनता और व्यापारी जम्मू से चलकर टाटा नगर तक जाने वाली इस ट्रेन में चूड़ी व ग्लास क्रोकरी के व्यापारियों का आवागमन बहुतायत में होता है। इस ट्रेन का ठहराव खत्म करके रेल प्रशासन ने इस करोना महामारी के दौर में व्यापारी समाज पर एक और नई चोट देने का काम किया है। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने स्थानीय सदर विधायक मनीष असीजा से ज्ञापन के माध्यम से मुरी एक्सप्रेस के फिरोजाबाद ठहराव की मांग की। मनीष असीजा ने संबंधित मांगों को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही रेल मंत्री से वार्ता कर समस्या का समाधान करेगे। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित, जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, मुनव्वर खान, राकेश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष महेश पूरन, सरवर हुसैन, श्रीकांत शर्मा, आरिफ भाई, आमिर नवाज, सुभाष गोला, किशन सिंह दद्दा आदि उपस्थित रहे।
Read More »संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक शिकोहाबाद के न्याय पंचायत नौशहरा मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिले के कोऑर्डिनेटर एस.आर.एस चंसोरिया द्वारा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने सर्वप्रथम गांव के वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी जिले के एक-एक गांव में अपने कार्यकर्ता को लोगों से जोड़ रही है। जिससे 2022 में इस जनविरोधी सरकार को हटा कर कांग्रेस की सरकार बन सके। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, नईम अंसारी, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रकांत यादव, शानू अंसारी, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शमीम कुरेशी, शैलेश, अफजालहुसैन, हमीद अब्बासी, रईस मोहम्मद, अयूब, फिरोज, करीना, इरफान, मनोज कुमार, फरमान, हमीद, नईम अब्दुल्ला आदि लोग उपस्थित थे।
Read More »मृतक किसानों को दीपक जलाकर दी श्रंद्वाजली
फिरोजाबाद,जन सामना। शहर कांग्रेश सेवादल अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में दीपक जलाकर मृतक किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लाला राईन गांधी ने कहा है कि हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए काले कानून की वजह से 60 से अधिक किसान भाई मारे गए हैं। आज हम लोग उनकी यादगार में दीप जलाकर श्रंद्वाजली दी हैं। इस दौरानं मोहम्मद समीर, सोनू खान, नाजिम, शाहरुख, अमन द्विवेदी, अनीश, फहीम कुरैशी, वकार खालिद, शहबाज आदि मौजूद रहे।
Read More »जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थी हुए लाभान्विंत
फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा पीडी जैन इंटर काॅलेज के मैदान पर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दो करोड़ 80 लाख की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शुक्रवार को पीडी जैन ग्राउण्ड में सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा एवं शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश शर्मा के अलावा जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के मार्गदर्शन में दो करोड़ 80 लाख की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के 12, अंत्येष्टि सहायता योजना के 12, कन्या विवाह मदद योजना के 96, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 175, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (साइकिल हेतु) 271 मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के 220 तथा चिकित्सा सुविधा योजना के 5072 श्रमिकों को इन योजनाओं से संतृप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रहा है।
अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियम लींग में सर बिलाल कॉन्वेंट ने मारी बाजी
फिरोजाबाद,जन सामना। स्व. साजिद कप्तान अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लीग का दूसरा मैच एमएस एकेडमी रहना व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें सर बिलाल काॅन्वेंट की टीम ने 80 रनों से जीत हासिल की। अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लींग में एमएस अकैडमी रहना व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन विकास प्राधिकरण के सदस्य अश्वनी भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट में एम एस अकादमी रहना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। सर बिलाल कान्वेंट स्कूल की टीम ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस एकेडमी रहना की की पूरी टीम 21. 3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार सर बिलाल कान्वेंट स्कूल ने यह मुकाबला 80 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने अर्जुन को प्रदान किया। मैच मे कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा, राजेश यादव, निशांत खरे, विकास पालीवाल, अभिषेक गौतम, रवि यादव, विनय यादव, राहुल शर्मा, विराट यादव, संतोष यादव, यादवेंद्र यादव, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »नया वर्ष कैसा होगा?
पिछला वर्ष 2020 पूरे विश्व के लिए एक ऐसी महामारी लेकर आया जिसे हम कोविड.19 के नाम से जानते हैं। इस महामारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया। ऐसा लगा मानो इस महामारी की चपेट में आकर मानव जाति का सफाया ही हो जाएगा। किंतु ईश्वर की कृपा और हमारे समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों के अथक प्रयासों से इस महामारी पर बहुत हद तक काबू पाया जा सका। सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने, हाथों को बार.बार साबुन से धोनेए सैनिटाइजर का प्रयोग करने, आपस में दूरी बनाए रखने जैसी जरूरी हिदायतें देना और उन्हें इसके लिए जागरूक बनाना भी एक बड़ी चुनौती था, पर हमारी सरकार और मीडिया कर्मियों ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई और इस महामारी को तेजी से फैलने से बचाया। फिर भी कुछ लोगों की लापरवाही, अज्ञानता और दुष्प्रयासों ने कइयों की जान ले ली।
खैर अब वर्ष 2020 विदाई ले कर जा रहा है और वर्ष 2021 का हमें स्वागत करना है। अभी कोरोना जैसी महामारी का अंत तो नहीं हुआ पर 2021 की शुरुआत में ही इसकी वैक्सीन हमें मिल गई है। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है सन 2021 का। किंतु अब ब्रिटेन से कोरोना के एक शक्तिशाली स्ट्रेन के आने की खबर ने फिर से सब को डरा दिया है और अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या जिस वैक्सीन का आविष्कार हुआ है वह कोरोना के इस नए स्ट्रेन पर कारगर सिद्ध होगी। कई लोगों का मानना है कि हां यह कारगर सिद्ध होगी पर पूरी तरह से निश्चित न होने के कारण आशंका तो बनी ही हुई है।