सासनी/हाथरस,जन सामना। कस्बा में बीती रात सर्द हवाओं और ठंड का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरो ने एक कपडे की दुकान का शटर तोडकर उसमें रखे हजारों रूपये के कीमती कपडे पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कोेतवाली में प्रेषित तहरीर में मोहल्ला बारहसैनी निवासी अमित गुप्ता पुत्र महेश चंद्र गुप्ता ने कहा है कि वह प्रतिदिन की भांति अपनी रेडीमेड कपडे की दुकान को बृहस्पतिवार की रात को रोजाना की भांति बंद कर अपने घर चला गया। तभी रात को अज्ञात चोरों ने दुकान शटर तोडकर प्र वेश कर गये। जिसमें रखे कपडे चोरी कर लिए। सुबह दुकान स्वामी जब दुकान खोलने आया तो शटर टूटा और गायब कपडे देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। घटना की जानकारी होने पर पडौसी दुकानदारों की भीड जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां चोरों के पगचिन्हों पर चोरों को तलाश किया। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित दुकानदार ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पुलिस तहरीर के अधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
Read More »पुलिस ने किए शांतिभंग में तीन बंद
सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने वाले तीन लोगों को शंातिभंग के अरोप में बंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार नव वर्ष के मौके पर वह शंाति व्यवस्था के लिए अपने हमराह और मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थें। तभी उन्हें जलेसर रोड पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर उन्होंने एसआई शांति शरण कांस्टेबिल श्यामवीर सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी भेजकर भोजगढी के हरकेश पुत्र भगावन सिंह और अजरोई के प्रकाश पुत्र हीरालाल, भोलू पुत्र रंजीत को कोतवाली बुला लिया। जहां उनके के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »नववर्ष पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना सभा
हाथरस,जन सामना। नव वर्ष 2021 के आगमन पर साल के पहले दिन अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में नव वर्ष 2021 के उपलक्ष में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मसीह समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी प्रभु ईसा मसीह के पवित्र स्थल पर सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।नव वर्ष पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान चर्च को सतरंगी लाइटों एवं झंडियां लगाकर सजाया गया था तथा विशेष प्रार्थना का आयोजन पादरी दिनेश कुमार सहाय की अगुवाई में किया गया। जिसमें उनके द्वारा पवित्र ग्रंथ बाइबिल की आयतें पढ़ते हुए कहा कि यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है। पुरानी बातें बीत गई हैं। देखो सब बातें नहीं हो गई हैं। साथ ही अपने संदेश में पादरी सहाय ने पूरा विश्व एक विशेष प्रकार की कोरोना नामक भयावह बीमारी से जूझते हुए जीवन जीतने के प्रयासरत हैं, प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही इस बीमारी से निजात मिले और सभी पूर्व की भांति सामान्य जीवन यापन कर सकें तथा कोरोना काल के दृष्टिगत चर्च प्रांगण होने पर हर वर्ष की भांति होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द रखे गए। प्रार्थना पूर्ण होने पर सभी जनमानस से ईसा मसीह के भक्तों द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपेक्षा की गई। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी तथा सभी ने मास्क का प्रयोग किया।
Read More »बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंदा,मौत
हाथरस,जन सामना। कस्बा मुरसान में आज सुबह एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नववर्ष के दिन आज घटित घटना से परिजनों में भारी कोहराम एवं हाहाकार मच गया है।कस्बा मुरसान के मौहल्ला किला निवासी करीब 24 वर्षीय युवक सुखदेव सिंह उर्फ सुक्की पुत्र संजू सिंह कस्बा स्थित एक बाइक एजेंसी पर बाइक फाइनेंस का काम करता था और आज सुबह करीब 9 बजे वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी हाथरस रोड पर दुलारी चौकी के पास उसे एक तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नव वर्ष के प्रथम दिन घटित घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही उनमें भारी कोहराम एवं हाहाकार मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
Read More »सामाजिक संस्था मानव कल्याण ने नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हाथरस,जन सामना। सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मांग की गई है और उन्हें दाऊजी महाराज मंदिर एवं मेले के इतिहास से भी अवगत कराया गया।मानव कल्याण द्वारा नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के बीचोंबीच स्थित श्री दाऊजी महाराज का मंदिर अपने आप में बहुत ही प्राचीन व ऐतिहासिक है और दाऊजी महाराज मंदिर की महानता का चमत्कार दूर-दूर तक विख्यात है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब अंग्रेजों ने मंदिर पर तोप के गोले दागे तो तोप के गोले मंदिर के गुंबद में जाकर समा गए और अंग्रेज मंदिर की एक ईट तक नहीं हिला सके। जब यह चमत्कार अंग्रेजी हुकूमत ने देखा तो अंग्रेजों ने मंदिर के सामने अपने घुटने टेक दिए और वापस लौट गए। ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस में तत्कालीन तहसीलदार श्यामलाल वर्मा ने अपने साथ हुए चमत्कार के उपलक्ष में मंदिर परिसर में लक्खी मेला लगवाना शुरू किया था, जो कि आज श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है। बताते हैं कि तत्कालीन तहसीलदार श्याम लाल वर्मा ने देव छठ के दिन से अपने पुत्र के स्वस्थ होने पर वर्ष 1912 में मेले का आयोजन शुरू कराया और तब से मेला लगातार चला आ रहा है। ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज का महोत्सव करीब 20 दिनों तक चलता है और इस मेले में लाखों की संख्या में लोग भाग लेते हैं तथा मेला में खेल तमाशे के अलावा आयोजन के विभिन्न दुकानों के स्टॉल भी लगते हैं जिससे लोगों को रोजगार मिलता है।
Read More »दिलाई जल संरक्षण की शपथ
हाथरस,जन सामना। नेहरू युवा केन्द्र के निर्देशन में गांव एहन में जल संरक्षण की शपथ दिलाई। बचेगा जल तो सुरक्षित होगा कल। कुछ इन्हीं नारों के साथ बच्चों ने जल संरक्षण की शपथ ली। अपने घर से पानी बचाने की शुरुआत करने और आसपास के लोगों को पानी की बर्बादी रोकने के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हुए नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने बच्चों को जल संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन में हम काफी जल व्यर्थ बहा देते हैं। सिर्फ स्नान करते समय ही आवश्यकता से तीन गुना तक पानी व्यर्थ बहा दिया जाता है। यही नहीं घरों में साफ सफाई के काम भी काफी पानी बचाया जा सकता है। इसके अलावा घरों में टंकियां फुल होने के बाद भी पानी बहता रहता है। लोग ध्यान नहीं देते। कई बार तो लोग घरों में टंकी की टोंटियां भी खुली छोड़ दी जाती हैं, जिससे पानी नालियों में ही बह जाता है। कृषि कार्यों में भी पानी का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। तकनीक और जानकारी के अभाव में किसान ऐसी फसलें बो रहे हैं, जिससे पानी का अधिक उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों से लेकर शहरों तक बरसात के पानी को सहेजने के लिए तालाब और पोखर हुआ करते थे, जहां पानी वापस जमीन में चला जाता था, लेकिन आधुनिक परिवेश की ओर बढ़ते मानवीय कदमों के बीच प्राकृतिक संसाधन विलुप्त होते जा रहे हैं।
Read More »हाथरस:रमेश रंजन नये जिलाधिकारी, लक्षकार का मिर्जापुर हुआ तवादला
हाथरस,जन सामना। शासन द्वारा कल देर शाम साल के अन्तिम दिन कई जिलाधिकारियों के किये गये तवादलों के साथ जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का भी तबादला कर दिया गया है और नये जिलाधिकारी के रूप में रमेश रंजन की नियुक्ति की गई है।
शासन द्वारा प्रवीण कुमार लक्षकार को मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रवीण कुमार लक्षकार का कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा। उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना किया और तमाम चुनौतियों के समाधान भी किये और कुछ चुनौतियां उनके लिए समस्याएं बन गयीं।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार बहुत से मामलों में गंभीर दिखाई दिये। हर मामले को गंभीरता से सुलझाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों पर भी गंभीरता से ध्यान रखते हुए संज्ञान लिए और कार्यवाहियां कीं।
नवजोत शर्मा बने सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष
हाथरस,जन सामना। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति एवं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की संस्तुति पर समाजवादी व्यापार सभा के विभिन्न जिलों व महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की गई है और समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का जनपद में जिला अध्यक्ष पद पर युवा एवं सक्रिय ट्रांसपोर्टर नेता नवजोत शर्मा को सपा व्यापार सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। युवा ट्रांसपोर्टर एवं सक्रिय नेता नवजोत शर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी पं. किशनलाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र हैं और वह ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों व राजनीतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और उनकी इन्हीं सब गतिविधियों एवं कार्य कुशलता को देखकर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग द्वारा उन्हें सपा व्यापार सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवजोत शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने की खबर से उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों तथा सपा कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
Read More »दुकान की छत काटकर चोरी
हाथरस,जन सामना। नव वर्ष के मौके पर बीती रात्रि को जहां सभी लोग नव वर्ष का जश्न मना रहे थे और एक दूसरे को शुभकामना दे रहे थे। वहीं रात्रि में शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे और एक दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए।थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रामबाग इंटर कॉलेज के बाहर स्थित चाय की दुकान सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी डीईओ ऑफिस के पास की दुकान है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने छत की पटियां काटकर दुकान में से गैस सिलेंडर, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, नगदी, मक्खन आदि सहित लगभग करीब 25 हजार रूपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। घटना की आज सुबह पता चलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की रिपोर्ट हेतु थाना हाथरस गेट पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
Read More »घनी आबादी में घुसी नील गाय
हाथरस,जन सामना। शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर क्षेत्र की घनी आबादी वाले गली सीकनापान में आज अचानक एक नील गाय के घुस आने से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जंगली नील गाय के आबादी क्षेत्र में घुस आने व उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाने पर नील गाय भी भयभीत होती हुई दिखाई दी और वह गली में ही स्थित महादेव मंदिर के परिसर में जाकर बैठ गई। शहर के बीचों बीच घनी आबादी में नील गाय का आना लोगों में चर्चा का विषय बन गया और इलाके के लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। जिस पर वन विभाग की टीम व पुलिस पहुंच गई और नील गाय को पकड़ कर ले गई।
Read More »