Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालको के काटे गए चालान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों का अभियान चलाया गया। जिसमें नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती पुष्पा राठौर के निर्देशन में अभियान चलाया गया। इंसपेक्टर जीतेश कुमार ने बताया कि 26 ई-रिक्शा चालकों को पकडा गया।जियमें 12 ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गये। और 11 ई- रिक्शा चालकों के रजिस्टेशन किये गए। बाकी 3 रिक्शा चालकों को वोरनिंग देकर छोड दिया गया है। इस अभियान में प्रर्वतन दल के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Read More »

डीएम ने सांसद आदर्श गांव मदावली में लगाई चौपाल

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन के बाद शनिवार को विकास खंड टूण्डला के सासंद आदर्श गांव मदावली का भ्रमण कर उनमे संचालित योजनाओं की प्रगति की भौतिक समीक्षा की। चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।  उन्होंने कहा कि गाँव में रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ मिले यही शासन की मंशा हैं। उन्होंने चैपाल के दौरान आये ग्रामीणों की समस्याओं को एक-एक करके सुना और उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को मौके पर ही दिए। उन्होने नेडा अधिकारी को शीघ्र ही सोलर पम्प का संचालन कर ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

Read More »

आठ घंटे की विद्युत कटौती ने छीना सुकून, नगर में मचा हाहाकार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर की बदहाल विद्युत व्यवस्था को सुधारने के नाम पर करोड़ों रुपये बिजली विभाग ने खर्च कर दिए। लेकिन, लोगों को बिजली कटौती की मार से निजात नहीं मिल पा रही है। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र में रोजाना रुक-रुककर छह से आठ घंटों की बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से लोगों का दिन का चैन और रात का सुकून छिनने लगा है। आवास विकास काॅलोनी और शहजलपुर फीडर से जुडे इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी है। मैनपुरी तिराहा, आवास विकास कॉलोनी, गंगा नगर, पंजाबी कॉलोनी, स्टेशन रोड, बस स्टेंड, शम्भूनगर, मेहरा काॅलोनी, कटरा बाजर, सब्जी मण्डी सहित दर्जनों मुहल्लों में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। एक ओर बिजली कर्मी इसे फाल्ट और ओवरलोडींग की बात बता रहे हैं। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारियों के अनुसार कटौती की बात पूरी तरह से गलत है। एसडीओं मनीष कुमार कहना है कि जब बडा फाल्ट हो जाता है तो लाईट को शट डाॅउन करना पडता है। जिससे एक ये दो घण्टे लाईन को ठीक करने में लग जाते है।

Read More »

बेरोजगार युवाओं ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध में शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को एसडीएम और तहसीलदार, को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रस्तावित नीति का विरोध किया।
शनिवार को युवाओं ने सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध मे एसडीएम देवेन्द्र कुमार व तहसीलदार सत्यप्रकाश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे युवाओं ने कहा कि यदि यह नियमावली किसी प्रकार भी लागू की गई तो यह उनके वर्षों की मेहनत और भविष्य के सपनों व आशाओं पर पानी फेर देगी और साथ ही साथ यह नियमावली युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार को जन्म देगी इसलिए वे इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

Read More »

बिजली चोरी करते 15 लोग पकड़े, मुकदमा हुआ दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। अधिशासी अभियंता झब्बू राम के निर्देशन में नगर के फ्रेंड्स कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी में एसडीओ मनीष कुमार ने सुबह विद्युत चेकिंग अभियान चलाया टीम को देखते ही मोहल्ले मे कई लोगो ने अपनी कटिया उतार ली। टीम को जिसमें 15 उपभोक्ता कटिया डालकर चोरी करते पकड़े गए। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4ः00 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया जिनमें 15 उपभोक्ताओं मीटर अतिरिक्त केबल चोरी करते हुए पकडे गए सभी कटिया धारियोंकि वीडियो बनाई गई है। टीम में जेई स्वतंत्र देव यादव, अनिल कुमार मौजूद रहे।

Read More »

प्रेशर मशीन से गिरकर मजदूर घायल, रेफर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे मे काम कर रहा मजबूर बूम प्रेशर मशीन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मजदूर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर निवासी अनीस (25) पुत्र लल्लू बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में मजदूरी करता है। आज वह बूम प्रेशर मशीन पर सीमेंट सहित बालू और कंक्रीट मिक्स कर रहा था। तभी झटके से मशीन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ काम कर रहे लोगों द्वारा घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक के गंभीर चोंटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसके मुंह में गंभीर चोंटे आई हैं।

Read More »

21 सितम्बर को मनेगा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड फिरोजाबाद के जिला सचिव डा सहदेव सिह चौहान की सूचना के अनुसार 21 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। 21 सितंबर को प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रम शारीरिक दूरी का पालन करते कार्य करना होगा।

Read More »

जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद पर भड़के एंबुलेंस कर्मचारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सेवा प्रदाता जीवीके ईएमआरआई द्वारा विगत 16 अक्टूबर से एएलएस एंबुलेंस सेवा बंद कर दी गई है। जिसमें तैनात कर्मचारियों के पास टर्मिनेशन का मैसेज भी आ चुका है। जिसमें बताया गया है कि सरकार द्वारा जीवीके एम आर आई का प्रबंध टूट चुका है अतः एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद कर दी गई है। जिससे कि कर्मचारियों में काफी रोष है। एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद होने से मरीजो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में उसे बंद किया जाना गरीब असहाय पीड़ित के लिए काल बन रहा है। 108, 102 एवं एलएस संघ के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि अगर हमारे साथियों को बहाल नहीं किया गया और जनता को उचित सेवा नहीं दी गई, तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।

Read More »

समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी फरियाद

हमीरपुर, अंशुल साहू। जिलाधिकारी हमीरपुर डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली सदर एवं थाना कुरारा में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वहीं डीएम व एसपी द्वारा थाना कुरारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियाओं के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के सभी संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

छत से गिरकर मासूम घायल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेलते समय मासूम छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मासूम बच्चे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा निवासी कृष्णा (07) पुत्र नत्थू खेलते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मासूम बच्चे के हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Read More »