Sunday, November 17, 2024
Breaking News

शिक्षण संस्थाएं आपदा की अवधि में अभिभावकों से फीस के लिए न करें बाध्य: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के फेलाव से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिनांक 22 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है और इस अवधि में जनपद कानपुर देहात के समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद है। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय-9 की धारा 23(4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद कानपुर देहात की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधन को आदेशित किया जाता है कि उनके द्वारा आपदा की अवधि में किसी भी अभिभावक को फीस देने हेतु बाध्य न किया जाये और आपदा की अवधि में भी छात्र-छात्रा को ऑनलाइन अध्ययन से वंचित न किया जाये। उक्त आदेश का उल्लंघन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 की धारा-51 के अन्तर्गत दण्डनीय है, जिसमें एक वर्ष की सजा या अर्थदण्ड या दोनो और यदि कोई लोकक्षति होती है तो ये सजा दो वर्ष की भी हो सकती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Read More »

हनुमान जी रावणरूपी कोरोना का करेंगे नरसंहार- राजेश बाबू कटियार

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। यह लॉकडाउन आगे कब तक चलेगा, यह स्पष्ट नहीं है। इस दौरान लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक कोरोना वायरस की खबरें देखकर-पढ़कर बहुत सारे लोगों के मन में एक अजीब सा भय का माहौल बनने लगता है। बहुत सारे लोगों के मन में कहीं न कहीं एक नकारात्मकता भी जन्म ले रही है। लेकिन इस वायरस से हमें डरने की बजाय इसकी सही जानकारी रखने की जरूरत है। अफवाहों से दूर रहते हुए हमें सकारात्मक रहना भी आवश्यक है।

Read More »

गेहूँ खरीद से संबंधित शिकायतों हेतु कन्ट्रोल रूम 05111-271444 स्थापित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें एवं शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में ‘खरीद नियन्त्रण कक्ष‘ की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नं0-05111-271444 है। गेहूूॅ खरीद से सम्बन्धित सूचनायें संकलित करने एवं क्रय के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कार्यालय में कार्यरत राकेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को प्रभारी, खरीद नियन्त्रण कक्ष नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि श्री त्रिपाठी द्वारा गेहॅू खरीद से सम्बन्धित उक्त सूचनायें नियमित रूप से ई-मेल/फैक्स आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को भेजकर अवगत भी करायेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त खरीद नियन्त्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनांक में भी प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

Read More »

इलाहाबाद बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जनता से की अपील

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख अपनाते ही पूरे जनपदों में हाई अलर्ट जारी है वही कानपुर देहात जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशो के बाद पूरे जनपद में कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से लॉक डाउन भी घोषित है। जरूरत मंद घरों से निकल कर बैंक, कोटेदार अस्पताल के लिए जाने को मजबूर है। आपको बता दे शिवली कस्बे में शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ने जगह-जगह जाकर लॉक डाउन के नियमो को पालन करा कर घरों से जरूरी ही काम मे निकलने की सलाह दे रहे है साथ ही बैंक, कोटेदार, मेडिकल स्टोरों में सोशल डिस्टेंस की भी निगरानी कर रहे साथ ही जिम्मेदारों को स्वयं नियमो को पालन कराने की सलाह दे रहे हैं। इलाहाबाद ब्रांच मैनेजर प्रदीप मुलनी ने बैंक में सेनेटाइजर व साफ सफाई कराकर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की हाथ जोड़कर विन्रम अपील कर रहे है जिससे कोरोना वायरस महामारी जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी, शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर, फील्ड ऑफिसर मीता वर्मा, बैंक के कर्मचारी अरविंद कुमार, घन श्याम सैनी, चन्द्रेश मिश्रा साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस का नया कारनामा ID कार्ड दिखाने के बाद भी जल संस्थान कर्मी को पीटा

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर की पुलिस कही अच्छे तो कही बुरे कामों में आये दिन चर्चा में रह रही हैं। जहाॅं एक ओर मोदी सरकार पुलिस को नियम के साथ लाॅक डाउन में आकस्मिक सेवा में काम करने वाले को न परेशान करने का आदेश देती है।
वही दुसरी ओर यूपी पुलिस आदेशों को अपने ठेंगे पर रखती हैं।
मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का हैं। जहाॅ मसवानपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान मसवानपुर निवासी नीरज कुमार जो कि जलसंस्थान में मेंटेनेंस का काम देखते है व दुसरे आशीष सिंह चन्देल जो कि द्वितीय लिपिक पद पर कार्ययत है। को मंगलवार सुबह ड्यूटी से आते वक्त मसवानपुर चौराहे पर रोककर पूछताछ की गयी। जिसमे उनके द्वारा अपना आईडी कार्ड जो कि आकस्मिक सेवा के लिये बनया गया था। को पुलिस ने फाड़ दिया। साथ ही मारपीट कर गाडी का चालान भी कर दिया।

Read More »

कोरोना से नहीं, भूखों मरने की चिन्ता सता रही है बाबू !

⇒कोरोनाकालः कर्मभूमि को त्यागकर जन्मभूमि पहुंचने में समझ रहे भलाई
⇒26 मजदूरों का जत्था पैदल ही निकल पड़ा सिरसागंज से दरभंगा के लिये
⇒गुजैनी बाईपास पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बितायी रात
अर्पण कश्यपः कानपुर नगर। कोरोना के कहर से बचने के लिये जहां लोग अपने अपने घरों में रहने में अपनी भलाई समझ रहे हैं तो वहीं ऐसे समय यानि कि लाॅकडाउन के दौरान 26 मजदूरों का जत्था सिरसागंज से पैदल ही दरभंगा बिहार के लिये निकला पाया गया। इस जत्थे ने आज की रात गुजैनी बाईपास पर गोविन्दनगर थानान्र्तगत व्यतीत की। मजदूरों ने बताया कि वो 3 अप्रैल की सुबह सिरसागंज से पैदल निकले थे और 7/8 अप्रैल की रात्रि को यहां आ पाये हैं। इन बेबस मजदूरों ने बताया कि राहगीरों की मदद से उन्हें कहीं पर कुछ खाने को खाना तो कहीं पर सोने की जगह दी गयी।

Read More »

कांशीराम अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स का काटा चालान

कानपुर नगरः अर्पण कश्यप। कोरोना के संक्रमण से बचाव को देखते हुए पूरे शहर को लाॅक डाउन किया गया है और आवश्यक श्रेणी में आने वाली सेवाओं के कर्मचारियों को आवागमन की छूट है। लेकिन दौरान कुछ ऐसे शर्मसार करने वाले नजारे सामने आ रहे हैं जो पुलिस विभाग की छवि खराब करने के लिये काफी हैं। कांशीराम अस्पताल में स्टाप नर्स के पद पर कार्यरत ममता रानी ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के कोकाकोला चौराहे पर चेकिंग के दौरान मैने अपना परिचय पत्र दिखाया तो थानेदार मनोज रघुवंशी ने घुड़की दिखाते हुए कहा कि ऐसा कार्ड तो कोई भी बनवा सकता है।

Read More »

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में सैनेटाइजर का कराया छिड़काव

फिरोजाबाद। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तीन किलोमीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों के जांच एवं मॉपिंग के कराई। सर्विलांस के समय किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही।
तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्तियों के सम्पर्क में रहने वालों की स्वास्थ्य विभाग लगातार खोज कर रहा है। सीएमओ के निर्देश पर प्रतिबंधित चैकी गेट, आगाशाही मस्जिद, दुर्गेशनगर एवं नैनी ग्लास क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए बाकी बचे लगभग ढाई से तीन हजार घरों पर बाहरी लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। टीमें परिवार में रहने वाले की संख्या, नाम एवं आधार कार्ड भी देख रही हैं। सर्विसलांस के साथ इलाकों में सफाई, दवा छिड़काव भी कार्य किया जा रहा है। वहीं नगर निगम टीम ने बस स्टैंड के आस-पास प्रतिमाओं पर सैनेटाइजर से छिड़काव किया गया। इस दौरान जोनल सैनटरी आफीसर दलवीर सिंह, अरविंद भारती मौजूद रहे।

Read More »

प्रेम प्रंसग के चलते परिजनों ने किशोरी की हत्या कर दी!

टूंडला। बेटी को प्रेमी के साथ देख परिजन अपना आपा खो बैठे। परिजनों ने झूठी शान के लिए अपनी ही बेटी की जान ले ली। इतना ही नहीं बेटी की हत्या के बाद शव को खेत पर ले जाकर जला दिया। घटना के करीब 12 घंटे बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने परिजनों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना सोमवार रात्रि 10 बजे करीब की है। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा भैंसा बुग्गी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने दो बड़ी पुत्रियों की शादी कर दी है तथा एक पुत्र हाईस्कूल में हैं तथा सबसे छोटी पुत्री प्रभा 13 राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा सात की छात्रा थी। पुलिस के उसका पडोस में रहने वाले एक छात्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक उसके परिजनों को लग गई थी तथा उसके घर से निकलने व छात्र से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। गत सोमवार रात्रि 10 बजे करीब छात्रा मौका पाकर पड़ोस में रह रहे प्रेमी के घर पहुंच गई। जानकारी होने पर पीछे से परिजन भी छात्र के घर पहुंच गए। पुलिस के मुताविक परिजनों ने छात्रा की पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं रात्रि में ही शव को खेत पर ले जाकर उसके शव को जला दिया।

Read More »

पैसे के लेन-देन में मामा को भांजे ने मारी गोली

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव नरगापुर में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया, जहाॅ प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भेजा गया। सूचना पर एसपी सिटी ने घायल से घटना की जानकारी ली हैं।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव नरगापुर निवासी 50 वर्षीय संतोष पुत्र नरेश को दोपहर के समय अचानक घर पर गोली लगने से घायल हो गया। जिसको आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। व्यक्ति के गोली लगने की सूचना पर एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह पुलिस बल के साथ सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचे। जहाॅ पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसपी सिटी ने बताया के मामला पैसे को लेकर हुए विवाद का है। भांजे द्वारा गोली मारे जाने की बात कही गयी है। फिलहाल घायल को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। परिजनों की तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Read More »