फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउंडेशन द्वारा बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर कॉलेज एवं आदर्श समाज इंटर कॉलेज दौलतपुर में किया गया। जिसमें बच्चों को मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि हमारे संवैधानिक चार मूल्य हैं न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता। इन सभी संवैधानिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। क्योंकि जागरूकता के अभाव में हम अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। हमारे देश के हर बच्चे का शिक्षा पाने का अधिकार है इसलिए अधिक से अधिक शिक्षा से जुड़े और शिक्षित होकर अपने देश व समाज का नाम रोशन करें। बालिकाये वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, 181, 112 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विमलेश यादव, करुणेश शर्मा, ओपी यादव, रामवीर सिंह यादव, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।
भाजपा युवा मोर्चा महानगर ने मनाया सांसद अनिल जैन का जन्मदिन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री हरियाणा एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन का जन्म दिवस शिव शक्ति वृद्धा आश्रम जलेसर रोड पर दिव्यांगजनों को भोजन व मिष्ठान वितरण कर मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नानक चंद अग्रवाल ने कहा कि डा. अनिल जैन के जन्मदिवस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा बड़ा ही नेक कार्य किया गया है। आश्रम में रह रहे हैं वृद्वजनों एवं दिव्यांगजनों कों भोजन कराकर बड़ा ही पुण्य का कार्य किया है। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि मैन उनके जन्म दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूॅ। महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री मनीष अग्रवाल, उल्लास गर्ग, विजय सिंह, दीपक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, हेमंत मित्तल, गौरव शर्मा, नरेंद्र यादव, जॉनी यादव आदि मौजूद रहे।
साड़ को कुएं में गिरा कर मारने वालों की मुख्यमंत्री से शिकायत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आश्रम में बने कुएं में गिरकर मरे साड़ की मौत को बाबा राम दास ने गंभीरता से लेते हुए मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शेरपुर आश्रम के बाबा रामदास सुमन शास्त्री ने प्रदेश सरकार के मुख्य मन्त्री को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है कि 23 फरवरी की रात एक अन्ना नंदी गोवंश(साड़) को आश्रम में कब्जा जमाए बाबा व उसके रिश्तेदारों ने हत्या कर दी और राज को छुपाने के लिए नमक व मिट्टी डालकर कुए को पूरने का प्रयास किया है। आरोप है बिना किसी अधिकार के आश्रम में जमे बाबा व उसके दबंग साथियों ने आश्रम का गेट खोल कर नंदी को खदेड़ा तथा जबरन गेट के अंदर प्रवेश करवाया तथा लाठियों से हमला कर व तेज रोशनी की टार्चों से आंखों में रोशनी डालकर शिव मंदिर से सटे कुएं में जो की ऊंचाई में स्थित है। नंदी को गिरा कर उसकी हत्या कर दी गई। आश्रम के उत्तराधिकारी बाबा रामदास सुमन शास्त्री ने मुख्यमंत्री तथा शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
Read More »ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ट्रक की चपेट में आकर विक्की सवार घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी देशराज 73 वर्ष अपने साथी दया राम पुत्र रामलाल निवासी रतनपुर के साथ बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे विक्की द्वारा गांव से घाटमपुर आ रहे थे। राहा मोड़ पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने विक्की में टक्कर मार दी दुर्घटना में देशराज गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं साथी दयाराम 43 वर्ष को मामूली चोटें आई। गांव के पप्पू ठाकुर ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद देशराज को इलाज के लिए उर्सला कानपुर भेजा गया है।
Read More »बस से कुचलकर बीए छात्रा की मौत
पोस्ट डॉक्टर के लिए कनिष्क को 72 लाख की स्कॉलरशिप
मेघा देख ताइवान सरकार ने मिंग ची यूनिवर्सिटी में किया चयनित
चांग गुंग यूनिवर्सिटी ताइवान से इलेक्ट्रॉनिक बायो में की पीएचडी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कहते हैं कि अगर मेहनत व लगन से कोई भी काम किया जाए, तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है किदवई नगर में रहने वाले डॉक्टर कनिष्क सिंह पर यह कहावत सटीक बैठती है मेघा के बल पर उनका चयन ताइवान सरकार ने पोस्ट डॉक्टर फेलो के लिए किया है वह मिंग ची यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टर करेंगे, इसके लिए उन्हें सरकार ने 72 लाख की स्कॉलरशिप दी गई है। वह 2 साल तक पोस्ट डॉक्टर फेलो के तहत वहां पढ़ाई करेंगे। बचपन से होनहार कनिष्क का रुझान बायो इंजीनियरिंग की ओर रहा। साकेत नगर स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज से 10वीं, सरदार पटेल इंटर कॉलेज से 12वीं व डीबीएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की स्नातक करने के बाद वह नोएडा चले गए और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमएससी व दिल्ली विश्वविद्यालय से डायबिटीज को लेकर रिसर्च की।
कृषकों को नलकूपों की बोरिंग कराने पर दिया जायेगा अनुदान
टर्मलोन ऋण योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के आवेदको का साक्षात्कार 04 मार्च को
दिल्ली की तर्ज प्रदेश के स्कूल की शिक्षा व्यवस्था होगी शुरू
Read More »
नाबालिक बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म
इटावा, राहुल तिवारी। शभर में लगातार जगह-जगह पर दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है लेकिन दुष्कर्म भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है वही इटावा जनपद में भी 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर एक कपड़े धोने वाले व्यक्ति के यहां पर एक युवक आया और बच्ची को टोपी के बहाने बुलाकर ले गया। इस दौरान 7 साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया जैसे ही इस मामले में परिवार के लोगों को जानकारी हुई वैसे ही परिवार के लोगों ने थाने का घेराव किया। आनन-फानन में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है वही हम लोगों से अपील करते हैं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का आपको नजर आता है तो पुलिस को सूचना जरूर करें।