कानपुर,जन सामना। बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहे के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए शातिर वाहन चोर को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ मे आरोपी ने बताया की शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर बाईके चोरी करता है।आरोपी ने बताया की उसके पास शहर के अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की गई बाईके खड़ी है। बताए हुए जगह से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाईके बरामद की। क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर वी के पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी सूर्या कनौजिया जो कि जिला फतेहपुर का रहने वाला है। वह मास्टर चाबी से शहर में विभिन्न जगहों पर जा जाकर वाहन चोरी करता था। आरोपी को पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम बर्राथाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह, उप निरीक्षक सुमित सिंह भदौरिया, हेड कांस्टेबल गनेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, जितेन सिंह, अश्वनी कुमार आदि थे।
Read More »नितिन गडकरी कल पर्यावरण अनुकूल, विष-रहित अभिनव वॉल पेंट लॉन्च करेंगे
नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी, 2021 को अपने आवास पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित एक अभिनव पेंट को लॉन्च करेंगे। ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ नामक यह पेंट पर्यावरण अनुकूल, विष-रहित है, जो फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों के साथ अपनी तरह का पहला उत्पाद है। मुख्य घटक के रूप में गाय के गोबर पर आधारित यह पेंट किफायती और गंधहीन है, जिसे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।
खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों यानी डिस्टेंपर पेंट तथा प्लास्टिक इम्यूलेशन पेंट में उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय बढ़ाने की दृष्टि के अनुसार खादी प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष द्वारा मार्च, 2020 में इस परियोजना की अवधारणा तैयार की गई थी। इसके बाद कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर (केवीआईसी की इकाई) द्वारा इसे विकसित किया गया।
उपराष्ट्रपति ने वयोवृद्ध पत्रकार श्री तुरलापति कुटुम्बा राव के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने वयोवृद्ध पत्रकार श्री तुरलापति कुटुम्बा राव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उपराष्ट्रपति का शोक संदेश इस प्रकार है:
‘मैं वयोवृद्ध पत्रकार श्री तुरलापति कुटुम्बा राव के निधन के बारे में जानकर काफी व्यथित हूं।
मेरा श्री राव के साथ लंबे समय से संपर्क रहा है। उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था और वह अपने आप में एक संस्था थे। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, जानेमाने पत्रकार और एक महान इंसान थे।
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री राव उन दिनों से ही सभी क्षेत्रों में उच्च नैतिक मानकों और मूल्यों को बनाए रखा जब वह आंध्र केसरी श्री तंगूटुरी प्रकाशम पंतुलु के निजी सचिव थे।
एंकर्स 11 के कप्तान अन्ना ने डीजे 11 की पूरी टीम को 100 रन्स के अंदर ऑल आउट किया
कानपुर नगर। आज आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कानपुर एंकर्स 11 और कानपुर डीजे 11 का मैच हुआ जिसमें डीजे 11 ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में एंकर 11 ने 270 रन बनाए। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में उतरे एंकर शिवम शुक्ला ने 62 रन बनाए तो आशीष श्रीवास्तव ने 36 रन बनाए, शिवम के आउट होने के बाद क्रीज पर आए एंकर अमन नागर ने शानदार 92 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे और 2 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Read More »एजीईएल चित्रकूट ने UP में 25 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट शुरू किया
अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल परिचालन रिन्यूएबल क्षमता 2,975 मेगावाट हुई, कंपनी 2025 तक 25 गीगावाट क्षमता हासिल करने के अपने दृष्टिकोण के एक कदम और करीब पहुंची
अहमदाबाद। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (“एजीईएल”) की स्टेप डाउन सहायक कंपनी, अदाणी सोलर एनर्जी चित्रकूट वन लिमिटेड, ने 25 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट शुरू किया।
इस प्लांट के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (“एनपीसीएल”) के साथ 3.08 रुपये/किलोवाट घंटे की दर पर पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) किया गया है। इसके साथही एजीईएल की कुल परिचालन रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 2,975 मेगावाट गई है।
यह प्लांट हमारे स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ऊर्जा नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (ईएनओसी) से जुड़ा होगा जो भारत में विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक सोलर और विंड प्लांट्स के परफॉरमेंस की निरंतर निगरानी और विश्लेषण करता है।
मुख्यमंत्री से अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करने की मांग
कानपुर। अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री से चुनाव पूर्व किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादे को पूरा करते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 1000000 करने की मांग की।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण बार एसोसिएशन गेट से योगी जी वादा पूरा करो। कल्याण निधि 1000000 करो
लोक कल्याण संकल्प पत्र का वादा पूरा करो। अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करो।
सासनी मे लगाया लाइफ लाइन न्यूरोथेरपी शिविर, किया बीमारियों का उपचार
सासनी/हाथरस,जन सामना। वर्धमान सिटी, विद्यापीठ स्कूल के सामने, बम्बा पार, रामनगर रोड, सासनी में रविवार को न्यू दहेली लाइफ लाइन न्यूरोथेरपी कैम्प लगाया गया। जिसका शुभारंभ सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहोर ने उनके साथ विपुल लुहाडिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। शिविर में लुहाड़िया ने कहा कि यह कैंप बिना किसी दवा के मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है जिसमें बिना दवा बिना दर्द बिना कोई साइड इफेक्ट के कमर दर्द घुटनों का दर्द गर्दन दर्द कंधों का दर्द बीपी शुगर पेट संबंधित बीमारियों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है इसमें क्षेत्र की जनता से अपील है कि इस निशुल्क कैंप में आकर अपने शरीर में हो रही विभिन्न प्रकार की बीमारी का इलाज कराएं साथ ही उनके साथ में श्री महावर ने इस एमपी भूरी भूरी प्रशंसा की जिसमें अमित राज वर्मा ने कहा कि बिना दवा के बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी हर तरह की बीमारी ठीक हो सकती है निधि के उपचार से हमारा विनम्र निवेदन है सासनी की जनता से आप लोग आए और इस निशुल्क उपचार का लाभ उठाएं हर रविवार हर रविवार यह कैंप सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक वर्धमान सिटी, विद्यापीठ स्कूल के सामने, रामनगर रोड, सासनी पर लगाया जाएगा तो सभी सासनी की जनता से निवेदन करते हैं कि अगर आप दवा खाते-खाते परेशान हो चुके हैं|
Read More »सासनी:मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले स्वामी विवेकानंद जयंती पर कराई मेंहदी प्रतियोगिता
सासनी/हाथरस,जन सामना। कस्बा में सासनी-नानऊ रोड स्थित दयानंद कन्या विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई के बैनरतले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में करीब 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। क्योंकि प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। साथ ही वह देश और समाज के प्रति अपनी अच्छी भावना रखता है उसे समाज में सम्मान प्राप्त होता है। इस दौरान प्रवास पर जय ललिता कुशवाह, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा मंचासीन रहे इसके अलावा रोहित माहौर, अंशुल कुशवाह, शगुन शर्मा, दीपेश गुप्ता, चेतन शर्मा, मुस्कान, सौम्य, समीर, लक्ष्य, मनीष, आदित्य, लव उपाध्याय और अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम संयोजक दीपेश गुप्ता रहे। मंच का संचालन समीर हुसैन ने किया।
Read More »सासनी पुलिस ने किए शांतिभंग में किए दो पाबंद
सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो युवकों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। कोतवाली पुलिस ने गांव सठिया निवासी सचिन पुत्र चंद्रपाल निवासी सठिया को आपसी कहासुनी को लेकर झगडने तथा कस्बा के मोहल्ला बारहसैनी निवासी गुलशन पुत्र संजय निवासी मोहल्ला को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।
Read More »मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया उद्घाटन
लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उजरियांव, गोमती नगर, लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी0हेकाली झिमोमी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डाॅ0 संजय भटनागर सहित कई अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी आरोग्य मेले का लाभ लेने के लिये उपस्थित थे। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन व उन्ही की प्रेरणा से प्रदेश में जन आरोग्य मेले का आयोजन वर्ष 2020 में प्रारम्भ किया गया था। लेकिन कोविड की वजह से इसे बीच में ही बन्द करना पड़ा। किन्तु सभी के सहयोग से कोविड पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है तथा अब इसकी वैक्सीन भी आ गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुनः आरोग्य मेला प्रारम्भ किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को एक ही स्थान पर देने का प्रयास है। पहले जब कोई व्यक्ति बीमार होता था। तो वह डाॅक्टर के पास जाता था, अब सरकार उनको बुला रही है कि आप आइये हम आपके स्वास्थ्य की जांच करें। जिससे गम्भीर रूप से बीमार होने से पहले ही आपके स्वास्थ्य की जांच हो जाये व उसके अनुसार उपचार हो जाये, तो आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं। स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में बड़ी.बड़ी गम्भीर बीमारियों जैसे इंसेफलाइटिस, जेई/एईस आदि का नियंत्रण हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह जो मेले हो रहे हैं| इससे हम पूरे प्रदेश को निरोग व स्वस्थ्य रखने में कामयाब होंगे।
Read More »