कानपुर देहात, जन सामना। प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिये तथा उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के स्थापना की प्रक्रिया को सरल किया गया है। किसी भी उद्योग की स्थापना हेतु किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े इसके लिये प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 के नवीन उद्यम, विस्तारीकरण और विविधीकरण हेतु अभिस्वीकृति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिये उद्यमी द्वारा जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति के विचारार्थ अपने आवेदन पत्र, घोषणापत्र एवं यथापेक्षित समस्त प्रपत्रों सहित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में जमा किया जायेगा। जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति को प्रस्तुत किये गये उक्त आवेदन पत्र तथा उसके साथ संलग्न घोषणा पत्र एवं अन्य प्रपत्रों का उसी समय परीक्षण करते हुये इसका विवरण प्रार्थना पत्र प्राप्ति का समय व दिनांक सहित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में इस हेतु अनुरक्षित रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।
Read More »बेटियां सदैव रखती हैं परिवार का ख्याल , उनके सम्मान हेतु किए जाए बेहतर प्रयासः अजीत पाल
कानपुर देहात, जन सामना। मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विगत 17 अक्टूबर से शुरू हुए प्रथम चरण का कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य आयोजन के साथ समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी डा0 दिनेशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सीडीओ सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा आदि ने प्रतिभाग करते हुए सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके, माल्यार्पण करके समापन समारोह का शुभारंभ किया गया। सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम के दौरान स्वागत एवं सम्मान किया गया। वहीं समापन कार्यक्रम में जनपद की 101 वर्ष की वृद्ध महिला को सम्मानित किया गया। वहीं छात्राओं द्वारा बनायी गयी मिशन शक्ति रंगोली का अवलोकन भी किया गया। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि मिशन शक्त के तहत नारी को स्वावलंबी बनाने, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा अभियान के रूप में शुरूआत की गई है। प्रदेश सरकार क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा हेतु समय.समय पर बेहतर कदम उठा रही है। थानों पर हेल्पडेस्क के माध्यम से अब सुनवाई में सहायता होगी। बेटियां सदैव परिवार का ख्याल रखती हैं। उनके सम्मान हेतु बेहतर प्रयास किए जाएं।
Read More »सीटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से आयोजित हुआ ऑनलाइन शो
कोरोना से जंग में हम भी संग सीज़न फर्स्ट के रिजल्ट जारी
कनिका शर्मा ने पहला, पहल श्रीवास्तव ने दूसरा एवं इशिता सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
लखनऊ। बच्चो में संस्कृति, शिक्षा, जागरूकता एवं कलात्मकता फैलाने के उद्देश्य से सीटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शनसं की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता कोरोना से जंग में हम भी संग है के सीजन फर्स्ट के रिजल्ट सोमवार को जारी हुए। प्रथम स्थान पर कनिका शर्मा, दूसरा स्थान पर पहल श्रीवास्तव एवं तीसरे स्थान पर इशिता सिंह रहीं। इन तीनो के अतिरिक्त छह को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट दिए गए। शॉर्टलिस्ट हुए राध्या सिंह, वंशिका श्रीवास्तव, काव्या चतुर्वेदी, यथार्थ सिंह कार्की, शाम्भवी शुक्ला, गुनीत चावला के पोस्टर ने भी सराहना पाई। कोरोनाक़ाल को देखते हुए आयोजन के विजेताओं को पुरुस्कार अलग अलग दिन दिए जा रहे है।
राज सिंहासन परिवार ने वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता का किया सम्मान
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। राज सिंहासन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रधान कार्यालय पर नगर के वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक रफत अली को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज सिंहासन पान मसाला के डायरेक्टर शिवम पटेल ने माल्यार्पण कर बुके भेंट कर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पटेल को सम्मानित करते हुए बताया कि दीपावली से राज सिंहासन परिवार राज सिंहासन पान मसाला उत्तर प्रदेश के कई जिलों से एक साथ लांच कर रहा है। वही दूसरी ओर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोविड-19 से हजारों नौजवान बेरोजगार हुए हैं। वही राज सिंहासन के द्वारा सैकड़ों नौजवानों को रोजगार देने की पहल सराहनीय है डायरेक्टर शिवम पटेल ने बताया कि राज सिंहासन पान मसाला आम जनमानस के बीच उच्च क्वालिटी के दम पर अपनी पहचान बनाएगा। इस मौके पर दीपांशी सिंह, अंकित शर्मा, धर्मेंद्र यादव, अशोक कुमार मौजूद रहे।
Read More »मानव सामाजिक सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बनाएं गये आशीष त्रिपाठी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। मानव सामाजिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष/संस्थापक रंजीत सिंह ने ग्राम पठकन मनावा के आशीष त्रिपाठी (उर्फ राघव) को कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष बनाया है।
मानव सामाजिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी उर्फ राघव ने बताया कि कानपुर देहात जिला महासचिव रमेश कुमार व जिला संयुक्त सचिव शिव बाबू को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों को नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि मानव सामाजिक सेवा एसोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश में गरीब कमजोर असहाय विकलांग बच्चों की हर सम्भव मदद करेगी शिक्षा क़ृषि क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेगी।
बीडीओ ने मिशन शक्ति अभियान के तहत किया महिलाओं का सम्मान
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रसूलाबाद विकासखंड के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
समूह का कार्य देख रहे ब्लॉक मिशन प्रबंधक नीरज सोनकर के द्वारा बताया गया कि समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत आजीविका से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
अमेठी जिले में हुई सरदार सेना संगठन की बैठक
अमेठी। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के ऊंचगांव ग्राम सभा में हुई सरदार सेना संगठन की बैठक। मिली जानकारी के मुताबिक आज ग्राम सभा ऊंचगांव में हुई सरदार सेना संगठन की बैठक इस बैठक में सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने के लिए सरदार सेना में किसानों के सर्व सम्मानित लवकेश कश्यप को युवा संघ जिला अध्यक्ष अमेठी का भार सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय प्रचारक डाक्टर जगदेश्वर पटेल, एडवोकेट बुद्धि सागर सिंह, घिसीयावन प्रधान राजेंद्र कश्यप, पवन गौतम व दर्जजनो लोग उपस्थित रहे।
Read More »कोविड-19 की सैम्पलिंग करते समय निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन किया जाये – मुख्य सचिव
कोविड-19 की सैम्पलिंग, टेस्टिंग, कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाये
सांस्कृतिक व सार्वजनिक आयोजनों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये विशेष सावधानी बरती जाये
कोविड-19 के प्रोटोकाॅल, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग आदि का कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये – राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने कोविड-19 की सैम्पलिंग, टेस्टिंग, कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, बचाव एवं उपचार की व्यवस्था तथा कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर की विस्तृत समीक्षा की तथा सैम्पलिंग, टेस्टिंग, कान्ट्रैक्ट टेªसिंग, बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में पाॅजिटीविटी रेट अधिक है, उन जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाये और टेस्टिंग की संख्या बढ़ायी जाये। कोविड-19 की सैम्पलिंग करते समय निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन किया जाये, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति जांच में छूटने न पाये।
सर्पदंश से किसान की मौत
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। सिरसागंज क्षेत्र गांव खोंडई में खेत पर काम करने गये एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सिरसागंज क्षेत्र के गाॅव खोडई निवासी 37 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र रामदास रोजाना की तरह अपने खेत पर आज काम करने के लिए गया था। उसी दौरान सर्पदंश से उसकी मौत हो गयी, जीवित होने की आश लेकर परिजन उसको सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई सूर्य कुमार ने बताया कि घान काटने के दौरान उसकी सर्पदंश से मौत हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Read More »जमीनी विवाद को लेकर की गयी थी भाजपा नेता की हत्या-एसएसपी
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। एसएसपी के निर्देशनुसार एसओजी टीम व थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये सुपारी लेकर हत्या करने वाले शार्प शूटर व सुपारी देने वाले व्यक्तियों को भारी मात्रा में अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर नारखी हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया गया । एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि विगत 16 अक्टूबर 2020 को थाना नारखी क्षेत्र नगला बीच में भाजपा नेता दयाशंकर गुुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उक्त घटना में नामजद प्रतिवादी को 17 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। जिसमें अज्ञात शूटरों की तलाश की जा रही थी। जिसमें काफी अथक प्रयास व कङी मेहनत परिश्रम करने के बाद मुखबिर की सूचना पर 24 अक्टूवर को थानाध्यक्ष नारखी एसओजी टीम द्वारा घटी हत्या की घटना में प्रकाश में आये शूटरों व उसके साथियों की जानकारी करते कराते हुये पचोखरा की तरफ से आने वाली दो मोटर साइकिलों पर सवार 04 व्यक्तियों को आलमपुर पुलिया से हिरासत में लिया गया।
Read More »