शिक्षकों को अनिवार्यरूप से डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप
राशन दुकानों में लगाये गये नोडल अधिकारियों को जारी किये गये सामूहिक पास
घटतौली पर होगी कार्यवाही-
रावण की तरह कोरोना पुतला का दहन
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के के ब्लाक में कुछ बच्चों ने रावणरूपी कोरोना के पुतला का दहन किया पर यह पुतला किसी रावण या राजनेता का नहीं बल्कि इस समय देश जिस राक्षस रूपी बीमारी यानि की कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। उसका पुतला है।
क्षेत्र के राजन सिंह, ओमश्री, अंकित तिवारी, कनूज मिश्रा, अनुराग, किशन और ईशू ने मिलकर इसे तैयार किया। साथ ही बच्चों ने चीन मुर्दा बाद, कोरोना मुर्दाबाद, कोरोना तुम वापस चीन जाओ, जैसे स्लोगन लिख कर भी चिपकाये थे।
पूछने पर बच्चों ने बताया की जिस तरह श्री राम जी ने रावण को मारकर संसार की रक्षा की थी जिसका पुतला हम भारतीय आज भी जलाते है और ये सोचते है की शायद बुराई जल कर खत्म हो जायेगी उसी तरह कोरोना को जलाकर खत्म करने का प्रयास किया है।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों के साथ बैठक की
Read More »
जिलाधिकारी ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मण्डलायुक्त व आईजी ने शहर का किया भ्रमण
लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित जानवरों का भी रखें ख्याल-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगों को उपलब्ध करायी जा रही राहत सामाग्री व लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने चन्द्र शेखर आजाद पार्क के आस.पास रहने वाले निराश्रित पशुओं को भोजन कराया। साथ में अधिकारियों व लोगो से ये आह्वाहन भी किया कि यह हम.सब की जिम्मेदारी है कि कोई व्यक्ति व निराश्रित जानवर भूखे न रहे। उन्होंने कहा कि हम सब को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 03 मई तक बढ़ाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना है तभी हम इस खतरनाक महामारी से सुरक्षित रह सकते है और समाज के अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकते है।
ग्राम प्रधानों ने डीएम से की शिकायत
कोटेदारों द्वारा मनमानी करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की आ रही शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधानों ने शिकायत की कि कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे है, वे अपने स्तर से ही खाद्यान्न वितरण का कार्य सम्पन्न कर दे रहे है, जिसकी जानकारी हमें सही ढंग से नहीं मिल पा रही है और ग्रामीणों द्वारा हमारे यहां शिकायतें मिल रही हैए जिसका हम आपके माध्यम से निस्तारण चाहतें हैए जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 11 लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी को सौंपी गयी।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ की बैठक
आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर लगायी कड़ी फटकार
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर क्षेत्र के खण्ड प्रथम एवं द्वितीय में कार्यरत आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने खाद्यय आपूर्ति अधिकारी से कहा कि इन दोनों आपूर्ति अधिकारियों को अलग से बुलाकर बैठक कीजिए और इनके कार्यों पर नजर रखीए। इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न तहसीलों की भी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूछा कि ऐसे कितने आधार कार्ड धारक हैए जो अपात्र नहीं है, जिसपर सूचना सही नहीं दर्शाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सभी अधिकारियों से उचित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना,वृद्धावस्था पेंशनधारकों के सत्यापन के बारे में जानकारी मांगी तथा जिन लोगो के सत्यापन की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।