इटावा और मैनपुरी से चोरी की गई थी मोटरसाइकिलें
सुघर सिंहः इटावा। सैफई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 2 किशोरों को चोरी की मोटरसाईकिलों समेत गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर इटावा और मैनपुरी से चोरी हुई 16 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष सैफई महेश वीर सिंह रविवार को संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग हेतु अभियान में सैफई में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के पास चेकिंग में थे उनकी टीम में एसआई मानवेन्द्र सिंह भाटी, एसआई बासुदेव सिंह, कांस्टेबल लोकेश, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज कुमार, धीरज सिंह में साथ थे। तभी चेकिंग के दौरान 2 लड़के चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए उन्हें थाने लाया गया जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हम लोग सैफई क्षेत्र में कई जगह से मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं और चुराने के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर एक जगह खड़ी कर देते हैं तथा जैसे जैसे मौका लगता है बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की चार मोटरसाइकिल सैफई पीजीआई स्टैंड पर खड़ी हैं और 11 मोटरसाइकिल आईटीआई के पास सुभाष के मकान पर खड़ी हैं। इनकी निशानदेही पर 16 गाड़ियां बरामद की गई है जिसमें 6 पेसन, 2 एक्टिवा, 5 स्प्लेंडर, शामिल हैं। इसमें एक्टिवा स्कूटी नम्बर यूपी 32 जीडी 9965, एफजेड यूपी 79 डी 3571, ड्रीम युगा यूपी 84 एल 9134 की चोरी का थाना सैफई में मुकद्दमा दर्ज है। इन चोरों ने बेदपुरा थाने में तैनात ड्राइवर मुहकम सिंह को भी नहीं बख्सा उनकी भी प्लेटिना चोरी कर ली थी उसे भी बरामद कर लिया गया।
किशोरों ने बताया कि हम गाड़ी चुराने के बाद अमित उर्फ शीलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी किशनी रोड करहल जिला मैनपुरी को दे देते थे बदले में वह हमें खर्चा देता था उसने ही हमें गाड़ी चुराना सिखाया है।
जिलाधिकारी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रायबरेलीः राहुल यादव। 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे शहीदों ने आज के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष किया। यह दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। प्रशासन की ओर से शहीद स्थल की गरिमा बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जोयगा जिससे शहीदों के उद्देश्य एवं उनके आदर्शो को हमेशा जीवित रखा जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों समानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह भेट किया। 07 जनवरी 1921 को अंग्रेजो द्वारा मुंशीगंज में सई नदी के तट पर निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गयी जिसमें सैकड़ों किसान शहीद हुए। उन्ही शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंशीगंज शहीद स्थल पर शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर स्वास्थ्य विभाग साक्षर भारत मिशन बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की नेत्रा सिंह ने गीत के माध्यम से किसान आन्दोलन की पूरी कहानी प्रस्तुत की।
Read More »छात्राओं के लिए नहीं कोई खास इंतजाम-इस्लामियां काॅलेज में कई अव्यवस्थायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानि यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश है। इसके लिए सरकार ने इंटर विज्ञान वर्ग में पढने वाली छात्राओं की स्वकेन्द्र परीक्षा खत्म कर दी है।
शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कई प्राईवेट इंटर विद्यालयों में अभी तक विज्ञान वर्ग में छात्र छात्राएं साथ साथ पढते है। लेकिन इस बार छात्राओं के सेंन्टर ऐसे विद्यालयों में गए है जहां कि छात्राओं के लिए बाथरूम तक उपलब्ध नहीं है। क्योंकि ये विद्यालय छात्रों के लिए ही संचालित किए जाते है। नगर का इस्लामियां इंटर कालेज जहां कि अधिकांश कक्षाओं के छात्र लडके ही है और स्टाफ भी पुरूषों का है, ऐसे विद्यालय में अब कि बार यू.पी.बोर्ड इंटर विज्ञान वर्ग की लडकियों का सेंटर बनाया गया है। जहां ना तो विद्यालयों में पढाने के लिए अध्यापिकाओं की व्यवस्था है और ना ही बाथरूम आदि की व्यवस्था ही है। ऐसे छात्रों के इंटर विद्यालयों में प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को इन केन्द्रों पर जाकर उ.प्र. बोर्ड फरवरी में संचालित परीक्षा 2018 में परीक्षा शामिल होने हेतु मजबूर होना पडेगा ।
साॅई प्रोविजन स्टोर से हजारों की चोरी
फिरोजाबादः संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालौनी तिराहा पर एक प्रोविजन स्टोर से चोरो ने हजारों की नगदी सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित दुकान स्वामी ने थाने में तहरीर दी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के आनन्द बिहार लेबर कालौनी निवासी नन्द किशोर पुत्र आसनदास की लैबर कालौनी तिराहा पर साॅई प्रोविजन स्टोर की दुकान है। विगत रात्रि में वह दुकान को रोजाना की तरह ताला लगाकर अपने घर गया था। अर्धरात्रि के बाद अज्ञात चोरो ने छत के रास्ते किसी तरह दुकान में प्रवेश कर गये। दुकान में रखी हजारों की नगदी सामान चोरी कर ले गये।
राशन डीलर की अभद्रता के चलते महिलाओ ने हाईवे किया जाम
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई हाईवे को राशन डीलर की मनमानी के चलते दर्जनों महिलाओं ने आक्रोशित होकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित महिलाओं को समझाने के बाद जाम को खुलवाया।
सैलई क्षेत्र में सोनवीर नामक व्यक्ति के नाम से राशन की दुकान है। जहां आये दिन किसी ने किसी बात को लेकर उपभोगता व राशन डीलर के मध्य कहासुनी होती रहती है। रविवार की सुबह दर्जनों क्षेत्रीय महिलाओं -पुरूषों ने राशन डीलर के खिलाफ आक्रोशित होकर हाईवे को जाम कर दिया। जाम लगते ही वाहनों की कुछ ही देर में लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी। जाम की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुच गयी।
नाले में बहते मिले छात्र-छात्राओं के अरमान
सीडीओ भटिण्डा के लिये डाकखाने में की थी रजिस्ट्री
अनसुलझा सवाल बनी यह बात-आखिर कैसे पहुंचे नाले तक?
रजिस्ट्री की पर्ची भी है परिजनों के पास-आज जायेंगे डाकघर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कितनी आश्चर्य भरी बात है कि जिन अरमानों को एक लिफाफे में संजोकर छात्र-छात्राओं ने डाकघर में रजिस्ट्री की थी कि शायद कल उनका भविष्य बन जायेगा, वह किसी नाले में बहते मिलेंगे। ऐसा ही हुआ है शहर फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र भाऊ के नगला के पास कई छात्र-छात्राओं द्वारा सीडीओ भटिण्डा के लिये डाकघर से की गयी रजिस्ट्रियां नाले में बहती देखी गयीं। वहां किसी युवक ने बहते देखा तो नंबर देख फोन किया तो पता चला कि वह तो अभी पांच एक सप्ताह पहले की ही हैं, इस पर बहती रजिस्ट्रियों में से कुछ को निकाल लिया गया। अब सवाल यह उठता है कि डाकघर में दी गयीं रजिस्ट्रियां नाले तक कैसे पहुंची? खैर जो भी हो लेकिन इन छात्र-छात्राओं के अरमान तो पानी में बह ही गये, जिनकी यह रजिस्ट्रियां थीं।
बताते चलें कि रविवार दोपहर थाना दक्षिण क्षेत्र भाऊ के नगला बड़ा नाला में कई रजिस्ट्रियां बह रहीं थीं जिनको देख वहां से गुजरते युवक ने एक रजिस्ट्री पर लिखे नंबर से उस पर फोन किया तो पता चला कि एक सप्ताह पहले की गयीं रजिस्ट्रियां हैं। इस पर कुछ लिफाफे निकाल लिये गये। ये लिफाफे थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विश्नू निवासी छोटेलाल इंटर काॅलेज के शिक्षक अव्वल सिंह के पुत्र रवि, यहीं के निवासी प्यारेलाल पुत्र धर्मेंद्र और आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र मेहरा निवासी सरिता पुत्री विजय सिंह के निकले।
फिरोजाबाद कांग्रेस में नहीं फिलहाल कोई फेरबदल
हरीशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष व गुलाम जीलानी ही रहेंगे शहर अध्यक्ष
राजबब्बर को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भी जताया गया हर्ष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर जहां फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कमान यहां के सांसद रह चुके सिने अभिनेता राजबब्बर संभालेंगे तो वहीं 2019 के चुनाव तक फिलहाल सभी जिलों में जिला व शहर की कमान भी पूर्ववत रहेगी। अर्थात फिरोजाबाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष के पद पर गुलाम जीलानी बरकार रहेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस कदम से जहां कांग्रेसियों में हर्ष की लहर है तो वहीं राजबब्बर को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया है। इसके अलावा जिला व शहर की कमान एक बार फिर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी को मिलने पर कांग्रेसियों ने हर्ष जताया है। कांग्रेस पदाधिकारियों में शहर पीसीसी सुबूर अली ने कहा कि वे जिला व शहर अध्यक्ष की जोड़ी बरकरार रहने से कांग्रेस को जिले में मजबूती मिलेगी।
राहुल गांधी के निर्णय का किया स्वागत
गगनभेदी नारों के बीच दी गयीं बधाईयां
जिला व शहर कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उमड़े कांग्रेसी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में इस्लामियां इंटर काॅलेज में हुई। संचालन शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने किया। जिलाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजबब्बर जी को पुनः कांग्रेस की कमान सौंपी है। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसीजनों ने ध्वनीमत से इस प्रस्ताव का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, राजबब्बर जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर जी को बहुत बहुत बधाईयां दीं।
साथ ही कहा कि अब जनता जागरूक हो रही है। नरेंद्र मोदी का भ्रमजाल समाप्त होता जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।
भगवन्ती देवी ले लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। भगवन्ती पत्नी बाबूलाल निवासी उमरा थाना मिल एरिया रायबरेली ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में अपने पति को गायब कर एवं उनकी हत्या का आरोप दयाराम पाल निवासी कसेहटी पर लगाया है। और कहा कि दयाराम पाल 4/12/2017 को मेरे घर आये और मेरे सामने मेरे पति को मोटर साइकिल पर बैठाकर ले जाने लगे तब मेरे द्वारा पूछने पर बताया कि मै अभी इन्हीं घर छोड़ दंगा। लेकिन जब शाम हो गयी मेरे पति घर नहीं लौटे तो मै दयाराम पाल के घर गयी वह भी घर पर नहीं मिले और न ही मेेरे पति मिले। मैने अपने पति को बहुत खोजा तब मुझे पता चला कि दयाराम मेरे पति को ले जाकर जहर मिलाकर बेहोस करके अधमरा कर दिया और जिला अस्पताल में भर्ती है जहाॅ उनका इलाज हुआ है वहीं सदर अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी है। इस घटना की सूचना मेरे द्वारा पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। उपरोक्त घटना के बाद से दयाराम पाल घर से फरार चल रहा है। वहीं मेरे पति के नाम ग्राम उमरा में खेती थी जिसको दयाराम पाल ने बेचवा दिया था और पूरा पैसा अपने पास रख लिया। जिसका मेरे पति हमेशा पैसे की मांग करते रहते थे।
Read More »प्रधानमंत्री आवासों की फोटो लेकर करायें अपलोड : DM
इटावाः राहुल तिवारी। ग्राम स्तरीय अधिकारी सेकेटरी, ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का रोस्टर के अनुसार भ्रमण करें और प्रतिदिन प्रधानमंत्री आवासों की फोटो लेकर अपलोड करायें, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को फोटो अपलोड की सूचना देगे, खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि सेक्रेटरी द्वारा किये गये भ्रमण की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को द्वितीय किश्त की धनराशि तत्काल रिलीज की जाये, 31 जनवरी तक आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, निर्धारित समय में आवास पूर्ण न कराने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत सेक्रेटरी अपने क्षेत्र मे शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करायें ताकि जनपद को ओडीएफ श्रेणी में लाया जा सके।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने विकास भवन के सभागर में खण्ड विकास अधिकारिये, सेक्रेटरी एवं ग्राम विकास अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय में सबसे खराब कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों के सेकेटरी के जमकर फटकार लगायी वहीं अच्छा कार्य करने वालो की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा कार्य करने वाले 10 सेक्रेटरियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाये साथ ही सबसे खराब प्रगति वाले को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये तथा जो सेक्रेटरी 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। खराब प्रगति है, को चिन्हित कर बीआरएस देने की कार्यवाही की जाये।