Saturday, November 16, 2024
Breaking News

प्रदेश को उत्तम बनाने के लिए आप ने लगाया कैंप

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आज दोपहर 12ः00 बजे से लेकर शाम 6ः00 बजे तक राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधानसभा प्रभारी चौधरी बलवंत सिंह सचान द्वारा घाटमपुर रोडवेज बस स्टैंड के बगल में कैंप लगाकर उत्तर प्रदेश राज्य को चार राज्यों में विभाजित किए जाने हेतु स्थानीय नागरिकों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनसे सहमति पत्र भरवाए गए। जिसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस बात पर समर्थन दिया, कि छोटे राज्यों का विकास बड़े राज्यों की अपेक्षाकृत तेजी से होता है। इस प्रक्रिया में सक्रिय रुप से सहयोग देने वाले प्रमुख लोगों में विधानसभा सचिव डॉक्टर बलराम सिंह नगर अध्यक्ष अंसार अहमद, बृजेश, सुनील, अनूप गोस्वामी, इस्लाम कुरैशी, अबू सुफियान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आग से दुकान व गृहस्थी खाक

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती रात आग लगने से दुकान वा गृहस्थी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिससे दुकान मालिक के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर चौराहा में सुदामा प्रसाद संखवार टट्टर कर बड़ी दुकान चलाता था। जिसमें कोल्ड ड्रिंक पीसीओ अंडा, मूंगफली, पान, मसाला सहित गल्ले का भी व्यापार करता था। पीड़ित सुदामा उसी दुकान में सोता भी था। पीड़ित ने बताया रात्रि करीब 11ः00 बजे वो एक भंडारा कार्यक्रम में शिरकत करने गया हुआ था। तभी किसी ने रंजिश बस उसकी दुकान में आग लगा दी। बगल में सो रहे मामा देवी प्रसाद पुजारी ने पीड़ित को सूचना दी, पीड़ित भागता हुआ अपनी दुकान पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का अथक प्रयास करने लगा। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती दुकान में रखा गल्ला कपड़े धान कोल्ड ड्रिंक, अंडा, मूंगफली सहित लाखों रुपए कीमत का सामान गृहस्ती जेवर आदि सब जलकर खाक हो गया था।

Read More »

रवी गोष्ठी में किसानों को दी आय दोगुनी करने की जानकारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड परिसर स्थिति सभागार में रवी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आय दोगुनी करने की तकनीक की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने किसानों से खेतों में फसल के अवशेष को जलाने की बजाय उन्हें कल्टीवेटर अथवा हैरो से जुताई कराने की सलाह दी, जिससे जैविक खाद और हरीखाद बन कर जमीन को उपजाऊ बनाएं। जिससे फसल की पैदावार में दो गुनी तक वृद्धि प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना करें। गोष्ठी में क्षेत्र से भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद मंचासीन अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने किसानों को फसल की नराई, गुराई, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व फसल से कैसे आय को बढाया जाए। पर विस्तार से चर्चा की।

Read More »

अधिवक्ता करेंगे सभी न्यायालयों का बहिष्कार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी की कार्यशैली से नाराज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका तबादला न होने पर सभी न्यायालयोें का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। अधिवक्ताओं ने 34वें दिन भी नायब तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार जारी रखा। बहिष्कार करने वालों में अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, रूमाल सिंह यादव, माधव सिंह, लीलाधर वर्मा, प्र्रवीन यादव, सलीम खां, राजीव झा, सुरेश कुमार, देवेन्द्र यादव आदि हैं।

Read More »

कब्जा मुक्त कराने को प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मेला वाले बाग में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चला। इसके बाद पीड़ित मामले को राष्ट्रपति और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय ले गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 16 अक्टूबर को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला छह साल पुराना है। वर्ष 2012 में भू-माफियाओं ने करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। वादी सत्यवीर सिंह का कहना है कि मेला वाले बाग में करोडों रुपये की सरकारी और उसकी स्वयं की 14 बीघा जमीन है।

Read More »

पल्सर सवारों ने युवक का मोबाइल लूटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष तिराहा पर एक व्यक्ति से पल्सर सवार लोगो ने मोबाइल लूट लिया। साथ मी मारपीट करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र दुर्गा नगर गली नम्बर दो निवासी हिमांशू अग्रवाल पुत्र स्व. लक्ष्मीकान्त अग्रवाल विगत रात्रि में आगरा से किसी शादी समारोह से बस द्वारा अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रात्रि में बस से सुभाष तिराहा पर उतरे ही थे, उसी दौरान पल्सर सवार दो लोगो ने उनकी जेब में रखा मोबाइल लेकर भाग निकले, विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को भी दी।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने मनाई महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच छात्र संगठन द्वारा भारत की महान वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष राहुल शाक्य ने बताया कि विद्यार्थी मंच हर वर्ष झांसी की रानी की जयंती मनाता है और आगे भी मनाता रहेगा। जिससे हमारे समाज के नौजवान अपने स्वर्ण कालीन इतिहास कोई ना भूले ।। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाह, महानगर महासचिव फरहान कुरेशी, महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, सनी प्रजापति, नदीम खान, शिवम पांडे, अर्चित तिवारी, वरदान बंसल, आयुष जैन, रिंकू पंडित, शिव कुमार, शशांक अग्रवाल, हिमांशु गोयल, अंकित कुमार, कान्हा, तुषार, वरुण पंडित आदि मौजूद रहे।

Read More »

गौशाला का हुआ भूमि पूजन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर से बाहर जलेसर रोड पर मंगलवार को कान्हा गौशाला का भूमि पूजन किया गया। जिसमें नगर विधायम मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर, कैबिनेट मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधू बघेल के साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेन्द, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल, गौ-सम्बर्धन प्रांत नेता रमाकान्त उपाध्याय, सेविका समिति की अधिकारी नीताकांत उपाध्याय मौजूद रहे।
गौशाला पूजन विधि-विधान के साथ किया गया। सभी अतिथियों ने हवन कुण्ड में आहूती देने के बाद विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ योगी के गायों के लिए गौशाला निर्माण करने के लिए योजना चालू की है। प्रत्येक जनपद में कान्हा गौशला होगी जिसमें आवारा खुली घुमने वाली गायों को रखा जायेगा।

Read More »

छोटे व मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा

एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर आॅफ इण्डिया की बैठक सम्पन्न
कोई समाचार पत्र छोटा नहीं होता, सबको अधिकार एक समानः श्याम सिंह पंवार
लखनऊ: अवधेश कटियार। सोमवार को हजरतगंज स्थित राज्य सूचना केंद्र में एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर आॅफ इण्डिया के तत्वावधान में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
राज्य सूचना केन्द्र में आयोजित बैठक की शुरूआत एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला को संजय कटियार के करकमलों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। वहीं उप्र राज्य के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार को पुष्पगुच्छ उमा मिश्रा के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया। लघु एवं मझोले वर्ग के अखबारों के प्रकाशकों / उनके प्रतिनिधियों का अभिवादन करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्री चन्दोला ने कहा डिजिटल तकनीकि से सोशल मीडिया का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि लघु समाचार पत्र अपनी आवाज बुलंद करते चले आये हैं और यह याद रखो कि कोई भी लघु वर्ग के समाचार पत्रों की आवाज को दबा नहीं सकता। आप जनता की समस्याओं को खुलकर सरकार तक पहुंचायें, जरूतमन्दों की मदद कर अपना फर्ज अदा करें।

Read More »

शादी के दूसरे दिन नगदी और आभूषण लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नई नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन ही पति समेत ससुरालीजनों को नशीला दूध पिला कर घर में रखी नगदी, आभूषण और बाइक लेकर अपने साथ आए तथाकथित भाई के साथ फुर्र हो गई। सुबह अद्र्व बेहोशी की हालत में पडोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। घटना की जानकारी होते ही गांव में लुटेरी दुल्हन की चर्चा जोरों पर है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी राकेश (25) पुत्र राजाराम की बुआ की बेटी की पड़ोसिन ने एक लड़की से शादी कराने के लिए कहा। जसवंत नगर की पूजा नाम की लड़की को दिखाया तो राकेश का परिवार शादी के लिए तैयार हो गया। 17 नवंबर को उसायनी स्थित मां वैष्णोदेवी धाम पर शादी की रस्म अदा की गई। शुक्रवार को राकेश ने घर पर आकर शादी की रस्में अदा कीं। शनिवार को कंगन की रस्म हुई। रविवार को उसकी पत्नी का तथाकथित भाई घर पहुंच गया।

Read More »