Friday, November 15, 2024
Breaking News

युवक की गोली मारकर की हत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। घर में सौ रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारें मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाना जसराना के गांव उत्तरारा निवासी 26 वर्षीय विजय यादव पुत्र नेत्रपाल यादव बीती रात घर पर सो रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read More »

चुनाव-प्रसार में महिलाएं भी कूदी, जोर-शोर से कर रही हैं प्रचार

कार्यकर्ताओं की हो रही बल्ले-बल्ले
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। निकाय चुनाव में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान में बदलाव आ रहा है। आज शानिवार को निर्दलीय प्रत्याशी महिलाओं की एक टोली बनाकर चुनाव प्रसार कर रही है। वे पूरे जोर शोर से कह रखी है और किसी को देकर वोट खा जाओंगे भारी चोट वाक्याशं बाह करते हुये चल रही है।
निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनाव प्रसार में तेजी बढ़ती जा रही है। सुबह से प्रत्याशी घरों से निकलकर लोगों के दरवाजे तो खटका ही रहे है। बल्कि उनकी चरण बंदना करना भी नहीं भूल रहे। पूरे आश्वासन के बाद ही वह दूसरे दरवाजे की तरफ बढ़ते है।

Read More »

सदर विधायक अदिति सिंह ने किया जनसंपर्क

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह के लगातार जनसंपर्क से नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव का नगर पालिका अध्यक्ष बनने का दावा मजबूत होता जा रहा है। सुश्री अदिति सिंह के पूर्णिमा श्रीवास्तव के लिए प्रचार से हर वर्ग के लोगों में उनका बोलबाला है। कांग्रेस की जनलोकप्रिय युवा सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह जी, अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। उनके जनसंपर्क से लोगों में पार्टी प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और यह विश्वास प्रत्याशी को जीत की ओर अग्रसर कर रहा है। सुश्री अदिति सिंह लगातार बड़ी संख्या में एकत्रित समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव जी के प्रचार में युवा सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह जी के मैदान में उतरने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश है एवं जनसंपर्क के दौरान जनता में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में आज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक सुश्री अदिति सिंह जी रायबरेली नगर निगम के सत्यनगर, निरालानगर, अयोध्यापुरी एवं आनन्दनगर में घर-घर जाकर लोगों को नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव जी को पालिकाध्यक्ष पद पर जीत दिलवाने की अपील की।

Read More »

निकाय चुनाव सम्बन्धी डीएम ने दिए निर्देश

फिरोजबादः जन सामना संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए विनिर्दिष्ट मतदान के तृतीय चक्र दिनांक 29 नवम्बर 2017 बुधवार को होने वाले मतदान में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 1951 की धारा-135 के प्रावधानों के अन्तर्गत मतदान दिवस को ़क्षेत्र मंे अविरल प्रक्रिया वालेे कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों मतदान का उपयुक्त अवसर नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जायेगा। अनविरल प्रक्रिया वाले काराखनों/वाणिज्य प्रतिष्ठानों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा अगले सप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा।

Read More »

आर्मी रिकु्रटमेंट रैली का आयोजन

फिरोजबादः जन सामना ब्यूरो। कर्नल डायरेक्टर रिक्रुटिंग बी विजय कुमार ने बताया कि आर्मी रिकु्रटमेंट रैली का आयोजन आनंद इंजीनियरिंग काॅलेज आगरा में 24 नवम्बर 2017 से 04 दिसम्बर 2017 तक किया जाना है। जिसमे दिनांक 29 नवम्बर को जनपद की फिरोजबाद तहसील के उम्मीदवार, 30 नवम्बर को शिकोहाबाद और टूंडला के उम्मीदवार, तथा 1 दिसम्बर को जसराना के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

Read More »

खनिज फाउण्डेशन न्याय का गठन

फिरोजबादः जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी(वि0रा0) उदय सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0शासन के निर्देशानुसार जनपद में जिला खनिज फाउण्डेशन न्याय का गठन किया गया है। उ0प्र0शासन जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास नियमावली 2017 मेें निहित प्राविधानो के अनुरूप जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के नाम से जनपद में भारतीय स्टेट बैंक शाखा फिरोजाबाद में बचत खाता खुलवाया जा चुका है।

Read More »

कालोनियां होंगी विकसित, टैक्स भी हटाया जायेगा-रामवीर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु   उपाध्याय ने आज शहर के मौहल्ला माईयान, अल्लादीन बिल्डिंग, सरिया मिल कंपाउंड, लक्ष्मी नगर, पुराना मिल कंपाउंड, आवास विकास, स्टेट बैंक कॉलोनी, कंचन नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर सर्व समाज के लोगों से वोट की अपील की। बसपा प्रत्याशी के पति व पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय ने शहर के अईयापुर, जलेसर रोड, सीयल खेडा, विक्रांत नगर, कोठी बेलनशाह, कुशवाह नगर, बिजली काटन मिल, खंदारी गढ़ी, सासनी गेट, रमनपुर आदि क्षेत्रों में सर्वसमाज के लोगों से ऋतु उपाध्याय को वोट देने की अपील करते हुए विजयश्री दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान मुकुल उपाध्याय के साथ महान दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।बसपा  प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन में जनसभाओं का आयोजन बालापट्टी एवं अईयापुर में किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि हाथरस शहर के हर वार्ड की समस्या को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और उन समस्याओं को किस प्रकार समाप्त करना है ये भी बखूबी जानता हूं।

Read More »

बसपा का विशाल रोड शो व जनसभा 19 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। बसपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के लिए 19 नवम्बर को शहर में जहां विशाल रोड शो निकलेगा वहीं शहर की शान घण्टाघर पर विशाल जनसभा भी आयोजित होगी और जनसभा में भारी भीड उमडने की संभावना है।
बसपा के मीडिया कार्यालय प्रभारी आशीष दीक्षित व आलोक शर्मा ने बताया है कि पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के लिए दोपहर 2 बजे से आगरा रोड स्थित बसपा प्रत्याशी के आवास बामौली हाउस से विशाल रोड शो शुरू होगा जो कि शहर के आगरा रोड, सादाबाद गेट, रूई की मण्डी, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, क्रांति चैक, गुडिहाई बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, कमला बाजार, सासनी गेट, तालाब चैराहा तथा चिन्ताहरण रोड होते हुए घण्टाघर पहुंचकर समापन होगा।

Read More »

सपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगा वोट

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर की प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ने विजयश्री मिलने पर शहर में विकास कार्य कराये जाने को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है और चहुंमुखी विकास कराये जाने को प्रतिबद्ध हैं। पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर के मौहल्ला ऊंट वाला, अशोका टाकीज, सीयल खेड़ा, सुदीप कालौनी, बाल्मीकि बस्ती, किला गेट, किला खाई, जैन गली व बेलनशाह की कोठी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्हें जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। सपा प्रत्याशी के साथ उमड़े जनसैलाव से वह भारी गदगद दिखी। इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ शिवाली टाईगर, नीलम यादव, जिम्मी बेगम, अनीसा बेगम, गुड्डी देवी, मास्टर गोविन्द सिसौदिया, ब्रजेश गौतम, लाखन पहलवान, रेखा वाष्र्णेय, सुशीला वाष्र्णेय, ऊषा अग्रवाल, विमला वाष्र्णेय, उर्मिला वाष्र्णेय, अभिषेक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, पूरन सिंह कुशवाहा आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।

Read More »

रालोद प्रत्याशी का निकला विशाल जुलूस

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पालिकाध्यक्ष पद के रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन ने अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर में मुस्लिम समाज के साथ सर्वसमाज के लोगों की विशाल भीड़ के साथ जुलूस निकाला गया और जुलूस को देखकर दूसरे दलों के दिमाग घूम गये। रालोद प्रत्याशी का सर्वसमाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन को भारी मतों से जिताने का आर्शीवाद भी दिया।
रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन के समर्थन में रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक डा. अनिल चैधरी, जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी, प्रदीप चैधरी गुड्डू, डा. चन्द्रभान भारत, राजकपूर, मास्टर जगीर, रमेशचन्द्र ठेनुआ आदि तमाम नेताओं के साथ रालोद प्रत्याशी ने शहर में अपने चुनाव कार्यालय इगलास अड्डा से जुलूस निकाला गया तथा जुलूस में मुस्लिम, जाट व जाटव ामाज के लोगों के अलावा सर्वसमाज के लोगों की भारी भीड़ शामिल थी। जुलूस में शामिल लोग हाथों में झण्डे लेकर व जोशीली नारेबाजी करते हुये चल रहे थे।

Read More »