Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विशाल जागरण में किया मां भगवती का श्रंगार

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। गोपाल नगर जन कल्याण समाज सेवा समिति के तत्वावधान में माँ भगवती का जगराता व श्रृंगार का कार्यक्रम बिगत 12 वर्षो से किया जा रहा है। इस वर्ष भी योगेंद्र दुबे के संयोजन में एवं संस्था के अध्यक्ष त्रिवेणी शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें यशोदानगर के हजारों भक्तों में सैकड़ों माताओं बहनों ने व तमाम युवा बुजुर्गो ने चंदन एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा माँ की सुंदर सुंदर भजनों व आकर्षक झांकियों का आनंद उठाया गया, इस दौरान पूरा पंडाल भक्तों से खचा खच भरा रहा, माँ के चरणों मे रंगारंग कार्यक्रम में हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की गई एवमं फूल की होली नामक झांकी को देखते ही बनती थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भारत माता का भब्य स्वरूप में झांकी के रूप में अंग्रेजो के खिलाफ जंगे आजादी को लेकर भारत के भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, भारत माता के रूप में जो दृश्य मंच के माध्यम से जो इतिहास दर्शाया गया, उससे लोगो को ये अहसास हुआ कि देश की आजादी की जंग में आजादी दिलाने में हमारे वीर जवानों ने सपूतो ने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। इस झांकी को ऋषि एंड ऋषि इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा मंचन किया गया। यहां उपस्थित लोगों में बस माँ की एक झलक पा जाने की कामना थी।
इस मौके पर योगेंद्र दुबे ने कहा कि हमारी संस्था माँ के इस कार्यक्रम को करने के लिए पूर्व नियोजित तरीके से प्रशासन की अनुमति से सुनिश्चित करती है, प्रयास यह रहता है कि यहां आने वाले लोगों को इस तरह की व्यवस्था मिले की लोगो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

Read More »

बाबाओं की बढ़ती अराजकता को खत्म करने का दिया संदेश

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। सोमवार को बड़े  चौराहे पर स्थित युग दधीचि देह दान संस्थान के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का स्वरूप धारण किये बच्ची ने आज के राक्षस दुष्कर्मी राम रहीम व हनीप्रीत के प्रतीकात्मक रूप से रस्सी से बांधकर उनका संहार करते हुए एक दृश्य दिखाया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मां दुर्गा के स्वरूप में ये बच्ची आज के पाखंडी और दुष्कर्मी बाबाओं का त्रिशूल से संहार कर रही है। वहीं साथ में खड़ी बच्चियों ने ‘हे माँ दुर्गा सुनो पुकार- बलात्कारियों का करो संहार’ का स्लोगन लिए हुए इन पाखंडियों से पीछा छुड़ाने के लिए एक समाज मे सन्देश भी दिया।
वहीं कार्यक्रम के संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि जिस तरह ये पाखंडी बाबा पीले वस्त्र पहनकर समाज में ढकोसले बाजी कर लोगों को गुमराह करते हुए अराजकता फैला रहे हैं ये अत्यंत चिंता का विषय है।

Read More »

अब देश के 201 जिले हो गए ओडीएफ

बालासोर, ओडिशा, जन सामना ब्यूरो। खुले में शौच की बुराई के विरुद्ध पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ को प्रोत्साहित करने वाला सहयोगी अभियान चलाया गया। इससे ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। आज चार और नये जिलों को ओडीएफ घोषित किये जाने के साथ ही देश में ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है।
स्वच्छता ही सेवा मुहीम के एक हफ्ते के बाद बॉलीवुड सितारों का सहयोग भी इस आंदोलन को मिला है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने भी ‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन के प्रति अपना पूरा-पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता जतायी है। फिल्मकार एस.एस. राजामौलि ने भी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को अपना पूरा समर्थन दिया है।
ओडिशा के बालासोर में अंतरिम टेस्ट रेंज (आटीआर) चांदीपुर के वैज्ञानिकों और विभागकर्मियों ने झाड़ू हाथ में लिये और सड़कों की साफ-सफाई की। समूचे असम में ‘स्वच्छता ही सेवा है’, के जारी अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियां चलाई गई। स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंतण्रपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रख्यात ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ पी रघुराम (निदेशक, नगर स्थित केआईएमएस, ऊषालक्ष्मी सेंटर एवं अध्यक्ष, ब्रेस्ट कैंसर सर्जन्स ऑफ इंडिया) ने कहा ‘मैंने अपने गोद लिये गांव में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय किया है। मेरा यह गांव तेलंगाना राज्य के दूर-दराज हिस्से में पड़ता है।’ 



Read More »

चन्द्रवाड पर होगा भव्य मेला महोत्सव

⇒प्रभात फेरी के साथ सायं तक होगा कार्यक्रम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चन्द्रवाड़ मेला महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने नगर के चन्द्राप्रभू मन्दिर में वार्ता के दौरान बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सोमवार दो अक्टूबर 2017 को चन्द्रवाड़ मेला महोत्सव बडी धूम-धाम से मनाया जायेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष डा0 महेन्द्र जैन कार्यवाहक अतुलजैन, अंकल , अजय जैन, बजाज, अजय जैन सिंघई संजय जैन आदि लोगो ने सयुक्त रूप से कहा कि मेला महोत्सव के दौरान शोभायात्रा दो अक्टूबर को प्रातः साढे सात बजे बब्बू जी की जीन से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, बजरिया, चन्द्रावार गेट की पुलिया तक बैण्ड बाजों के साथ निकाली जायेगी। उसके बाद समस्त मैला कार्यक्रम बसई मोहम्मद क्षेत्र के राजा चन्द्र सैन की राजधानी चन्द्रवाड किले पर सम्पन्न होगे। चन्द्रवाड मेले में हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग चन्द्रवाड मन्दिर पर पहुचेंगे। कार्यक्रम के दौरान दो अक्टूबर को सुबह प्रभात फेरी, श्री दि0 जैन निर्भय सागर पाठशाला सुहाग नगर से बब्बूजी की जीन तक, रथयात्रा बब्बूजी की जीन से चन्द्रवाड़ गेट नाले तक यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया जायेगा।

Read More »

मुख्यमंत्री ने पूर्व फोटो जर्नलिस्ट संजय त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक स्वतंत्र भारत एवं राष्ट्रीय सहारा के पूर्व फोटो जर्नलिस्ट श्री संजय त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।





Read More »

कौशल विकास मिशन के तहत मण्डल के बेरोजगारों को मिला रोजगार

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से के0पी0 कम्युनिटी हाल इलाहाबाद में आयोजित किये गये वृहद रोजगार मेले में मंडल से 7000 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किये, जिनके द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालो पर अपना साक्षात्कार दिया गया था। साक्षात्कार के उपरान्त 5075 लाभार्थियों को रोजगार हेतु उपयुक्त पाया जिनका अन्तिम रूप से आकलन करने के उपरान्त मण्डल से कुल 3710 लाभार्थियों का चयन किया गया जिसमें इलाहाबाद जिले से कुल 1685, कौशाम्बी से 525, प्रतापगढ़ से 425 फतेहपुर से 735 लाभार्थियो एवं राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान से कुल 340 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। 

Read More »

हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य गोष्ठी

संजय कुमार गिरि, बाहरी दिल्ली। भारतीय विकास समिति दिल्ली प्रदेश (रजि.) एवम नवधारा साहित्य कला केंद्र के संयोजन से हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में कल शाम सुल्तान पुरी, बाहरी दिल्ली में अखिल भारतीय साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस सुन्दर आयोजन की अध्यक्षता उस्ताद हिन्दुस्तान के जाने माने शायर देवेंद्र माँझी और वरिष्ठ अतिथि गीतकार जयसिंह आर्य रहे। माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्व्व्लित करने के उपरान्त गोष्ठी का प्रारम्भ किया गया, ग़ज़लकार दुर्गेश अवस्थी के संचालन में आगरा से इंद्रपाल ‘इन्द्र’, बुलंदशहर यू.पी.से यूसुफ सहराई एवं ऐन मीन कौसर, गुड़गांव से राजीव परासर, कुरुक्षेत्र हरियाणा से दीपक मासूम, मनजीत, बिजनौर से बुनियादी भारती, दिल्ली से 

Read More »

धूमधाम से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात

नागिन डांस और भूतों का अखाडा रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र
फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। सिरसागंज में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात बडे ही धूमधाम के साथ निकाली गई। प्रभु की बारात देखने के लिए नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों की खासी भीड नगर में सडकों के किनारे नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर नगर पुलिस भी चैकस नजर दिखी। भव्य राम बारात का हिस्सा बनने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। मार्ग में जगह जगह जयश्रीराम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
सिरसागंज नगर की गांधी मंडी स्थित सांई मंदिर से शनिवार की रात्रि को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम बारात शुरू हुई। यहां पर पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने सर्वप्रथम भगवान राम, लक्ष्मण व विश्वामित्र के स्वरूपों की आरती उतारकर डोलों का शुभारम्भ किया। इसके बाद डोलों को झंडी दिखा रवाना किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि रामलीला नगर सिरसागंज का एक पुराना आयोजन है। इसके माध्यम से हमें प्रभु श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिये कि कैसे उन्होनंे एक बेटे, एक पति और ज्ञानी के रूप में अपने सभी दायित्वों का निर्वहन किया। अपनी माता के कहने पर उन्होंने घर त्याग दिया और वन में रहने चले गये। पत्नी सीता की रक्षा के लिए रावण से लडे और बुराई पर अच्छाई की जीत दर्ज की। उन्हें इसीलिए ही मर्यादा पुरूषोत्तम कहा जाता है, उन्होंने साधारण जीवन जीया और हमेशा धर्म के मार्ग पर चले। इसके बाद जनसांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष अवधेश सक्सैना एवं निदेशक क्रांति कुमार द्वारा पूर्व मंत्री का चांदी का मुकुट पहिनाकर व शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया।

Read More »

वित्त मन्त्री ने देश में पुनः भाजपा सरकार बनने की बात कही

नोटबन्दी, जीएसटी के बाद भी हमारी जीत होगी-राजेश अग्रवाल
उद्योगपतियों के मध्य बैठकर शहर के कांच उद्योग पर होगी चर्चा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मन्त्री का सीताराम ग्लास वक्र्स में जोशीला स्वागत किया गया। जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने प्रदेश सरकार के बार में जानकारी देते हुए जीएसटी नोट बन्दी पर चर्चा की, वही नगर विधायक के घर हुए हमले, धमकी भरा मैसेज, वीसी के रूपये लेकर शहर से भागे दम्पति के बारें में पूछने पर उन्होने कई जबाब दिये। प्रदेश सरकार को कुछ ही समय हुआ है। कानून पर शिकंजा कसने की भी बात कही।
प्रदेश सरकार के वित्त मन्त्री राजेश अग्रवाल का जनपद में प्रथम आगमन पर शहर के उद्योगपतियों द्वारा सीतारात ग्लार्स वकर्स ढोलपुरा रोड पर जौशिला स्वागत किया गया। स्वागत के बात पत्रकारों से वार्ता करते हुए मन्त्री जी ने कहा कि प्रदेश व देश में मोदी जी की सरकार चल रही है। जनपद के कांच उधोग व जीएसटी के बारे में उन्होने बताते हुए कहा कि जब से जीएसटी लागू हुई है। उस समय से उधोग जगत में काफी बदलाव आया है। वही पूछने पर बताया कि कांच उधोग के सम्बन्ध में उधोग पतियों के बीच बैठ कर वातचीत करेगें। प्लास्टिक के आने से शहर में कांच उधोग का काफी नुकसान हो रहा है। इस पर वह चुप रहे। हाल में ही नगर विधायक पर हुए हमलें के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि कानून पर शिकंजा कसा जा रहा है। मुख्यमन्त्री योगीनाथ सीधे इस प्रकारण को संज्ञान में लेकर जांच करा रहे है।

Read More »

वार्ड 66 पशुपति नगर में संघन स्वच्छता अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरन तिवारी के नेतृत्व में वार्ड 66 पशुपति नगर में संघन स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान की शुरुआत वाय ब्लॉक से हुई और पूरे वार्ड में युवा कार्यकर्ताओं की टोली के साफ साफ सफाई की गई और जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया इस अवसर पर जिला मंत्री सरन तिवारी ने कहा कि जब तक जन सहभागिता नहीं होगी तब तक स्वच्छ करना सरल नहीं होगा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता व जन सहभागिता जरूरी है प्रमुख रुप से मंडल महामंत्री वैभव शुक्ला, संदीपन अवस्थी, सर्वेश पांडे, सुशील अग्निहोत्री, मनोज शुक्ला, कार्तिक मिश्रा, तनुज मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रतिकेश साहू, अशोक गुप्ता, ज्ञानेंद्र राजपूत, रोहित खंडेलवाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। छायाकार: नीरज राजपूत





Read More »