Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पत्रकारों, कैमरामैनों और टेक्निशियनों की अथक मेहनत राष्ट्र की महान सेवा हैः प्रधानमंत्री

मीडिया को सकारात्मक संवाद के जरिए निराशावाद एवं घबराहट को समाप्‍त करना चाहिएः प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘कोविड-19’ के फैलने से उत्‍पन्‍न विकट चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों के प्रमुख हितधारकों के साथ व्‍यापक विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री ने पहले ही दिन से इस महामारी के खतरे की गंभीरता को व्‍यापक रूप में समझने के लिए मीडिया का धन्यवाद किया और इस बारे में जागरूकता बढ़ाने में चैनलों द्वारा निभाई गई अहम भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने पत्रकारों, कैमरामैनो और टेक्निशियनों के समर्पण भाव एवं प्रतिबद्धता की सराहना की, जो देश भर में विभिन्‍न क्षेत्रों में जाकर और न्यूजरूम में डटकर अथक परिश्रम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उनकी इस कड़ी मेहनत को राष्ट्र सेवा की संज्ञा दी है। उन्होंने कुछ चैनलों के अभिनव आइडिया जैसे कि घर से ही एंकरिंग की व्यवस्था करने की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने ‘कोविड-19’ को एक जीवन पर्यन्‍त चुनौती करार देते हुए कहा कि इससे नए और अभिनव तरीकों से निपटने की आवश्यकता है। उन्‍होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई हमारे सामने है, अतः ‘सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने’ के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना अत्‍यंत जरूरी है और इसके साथ ही चैनलों के लिए यह भी आवश्‍यक है कि वे नवीनतम घटनाक्रमों एवं प्रमुख सरकारी फैसलों से आम जनता को बड़ी तेजी से एवं प्रोफेशनल तौर पर आसानी से समझ में आने वाली भाषा में अवगत कराएं।

Read More »

पारोली गांव में झूठी सूचना पर दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम

⇒महिला की ब्रेन ट्यूमर के कारण हुई थी मौत
जसराना। थाना जसराना के गांव पारोली मे चार महीने से कैंसर से पीडित महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई। किसी गांव वाले ने सूचना दी कि कैरोना से चलते महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला की पड़ताल की तथा कुछ लोगों से जानकारी हासिल की, तो पता चला कि महिला आशा देबी पत्नी रामचन्द्र को पिछले 4 माह से कैंसर की बीमारी थी। आशा देबी सिर में टूमर से पीडित चल रही थी। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आए लोग व उनके परिजनों की जांच की ।

Read More »

कोविड-19 से लड़ने के लिए ‘एक-दूसरे से दूरी रखना’ अब भी एक बड़ा हथियार हैः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के हितधारकों से कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ने के बावजूद अपने कार्यबल में कटौती नहीं करने को कहा है
उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अत्‍यंत सक्रिय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और ‘कोविड-19’ की चुनौती का सामना करने के लिए अपने विचार एवं सुझाव साझा किए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसोचैम, फिक्की, सीआईआई और देश भर के 18 शहरों के कई स्थानीय चैबरों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैसे तो सरकार देश में आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन ‘कोविड-19’ के रूप में उत्‍पन्‍न एक अप्रत्याशित बाधा से अर्थव्यवस्था को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से उत्पन्न चुनौती यहां तक कि विश्व युद्धों के दौरान उत्‍पन्‍न हुए हालात से भी काफी गंभीर है और इसको फैलने से रोकने के लिए हमें निरंतर सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था का आधार विश्वास है और विश्‍वास का एक अद्वितीय पैमाना होता है। इसे गंभीर संकट की स्थिति अथवा चुनौतीपूर्ण हालात में या तो अर्जित किया जाता है या गंवा दिया जाता है। विश्वास के मापदंड अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्‍टरों या क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से अनौपचारिक सेक्‍टर सहित पर्यटन, निर्माण, आतिथ्य और दैनिक जीवन की व्यस्तता जैसे कई सेक्‍टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आने वाले कुछ समय तक अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव महसूस किया जाएगा।
उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने इस खतरे से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाने और त्‍वरित एवं सक्रिय कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को आवश्यक वस्तुओं और वेंटिलेटर सहित चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति बनाए रखने, आइसोलेशन वार्डों के निर्माण में सहायता करने, कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सीएसआर निधियों का उपयोग करने और प्रवासी मजदूरों की सहायता के प्रावधानों के बारे में अपने द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
उन्होंने बैंकिंग, वित्त, आतिथ्य, पर्यटन, अवसंरचना जैसे क्षेत्रों के समक्ष आ रही विशिष्ट समस्‍याओं के बारे में चर्चा की तथा वित्तीय और राजकोषीय सहायता के माध्यम से इन चुनौतियों से निपटने में सहायताप्रदान करने का अनुरोध किया। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आर्थिक नुकसान के बावजूद, लॉकडाउन किए जाने के महत्व की सराहना भी की।

Read More »

गेल इंण्डिया लि. वोक्हार्ड फाउण्डेशन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

फिरोजाबाद। गेल इंण्डिया लि.वोक्हार्ड फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट टीबी फ्री की इण्टरनल बैठक आयोजित की गई। जिसमें वोक्हार्ड फाउण्डेशन के मेनेजर आलोक सिंह एवं क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि शहर में घर-घर जाकर सर्वे एवं जागरूकता के माध्यम से लगभग पांच लाख जनसंख्या कवर की जा चुकी है। अब तक 111 मरीज ठीक हो गये है। वाकी मरीजो का इलाज चल रहा है। टीबी के मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Read More »

कोरोना की रोकथाम के लिए साफ-सफाई के साथ जागरूकता जरूरी-बृजेश कुमार

टूंडला। कोरोना को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायतों में पंफलेट लगाकर ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार निषाद ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे पहले साफ-सफाई रखने के साथ ही जागरुकता बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को टीकरी, धर्मपुर, जारखी, सरायनूर महल और नियामतपुर आदि ग्राम पंचायतों में बैनर, पोस्टर आदि लगाए गए हैं। ग्रामीणों को जागरुक किया गया है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोएं और किसी से भी बात करते समय दूरी बनाए रखें। किसी भी रिश्तेदार आदि के बाहर से आने पर उसे घर में ही अलग रहने दें और जांच आदि कराएं।

Read More »

लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी, पांच लोगों पर मामला दर्ज

फिरोजाबाद। मैनपुरी रोड पर नाला निर्माण के चलते पानी घर में घुस जाने के बाद उस पानी को रोकने पर दबंगों ने लेखपाल को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने पांच आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सोनेलाल निवासी मैनपुरी रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैनपुरी रोड का चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं किनारे से नाला निर्माण भी किया जा रहा है। जिसके चलते गलियों का पानी को रोक दिया गया है। जिसके चलते लेखपाल के घर में बने तलघर में पानी घुसने लगा। वह जव पानी को रोक रहे थे, तभी मौहल्ले के कुछ लोग घर में घुस आए और घर में परिजनों से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया। इस संबंध में पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

Read More »

शहीद दिवस पर विभिन्न संगठनों ने शहीदो को दी श्रंद्वाजली

टूंडला। शहीद दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा शहीदों की कुर्बानी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 17 जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
महाराजा सूरजमल जाट एकता मंच द्वारा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांसुमन अर्पित किए गए। अध्यक्ष अनिल चैधरी और जिला महामंत्री दीपक चैधरी ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी शहादत से ही आज हम आजाद हैं। देश की आजादी के लिए शहीदों ने अपने घर-परिवार को छोड़ा और हमें आजादी दिलाई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख भंवर सिंह ठेकेदार, राजपति, भगवान सिंह सोलंकी, भगवान सिंह भल्ला, भूपेन्द्र प्रधान, लाल बहादुर लालन, रंधीर सिंह, गिरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र पौनियां, मोहित कौशिक, सुशील पौनियां, उदयप्रताप सिंह, रामबाबू प्रधान आदि मौजूद रहे।

Read More »

ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, चार लोग घायल

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी बस स्टैंड के समीप रेलवे स्टेशन की ओर से तेजगति से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 84 सी 9329 ने एक आटो संख्या यूपी 83 ए टी 080 में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों ने खुद घायलों को विभिन्न ऑटो से अस्पताल भिजवाया। साथ ही एक मीडिया कर्मी ने भी गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खुद उठवाकर ऑटो से जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को भी से दी गई ।
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब सत्यवीर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी रजौरा थाना सिरसागंज अपने ओटो को लेकर सुभाष तिराहे से नाजिश पुत्री आश मुहम्मद निवासी शरीफावाद, फिरोजाबाद रागिनी पत्नी अरविंद निवासी अंगदपुर थाना मक्खानपुर, सनी पुत्र अवलेश निवासी नगला हैंडल थाना शिकोहाबाद को लेकर स्टेशन की तरफ जा रहा था। ऑटो जब बस स्टैंड के समीप पहुंचा ही था कि स्टेशन की ओर से तेजगति से आ रहे ट्रक ने ओटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ओटो में बैठी सवारियां बुरी तरह घायल हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

Read More »

कोरोना वायरस के चलते पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

शिकोहाबाद। स्वच्छ वातावरण और कोरोना को हराने के लिए ईओ व चेयरमैन पति ने पालिका कर्मियों के साथ मुहिम चलाई। शहर में सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया। वहीं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार यादव व चैयरमैन पति अब्दुल वाहिद ने सुबह के समय पालिकाकर्मियों के साथ आज सोमवार को एटा तिराहे पर पहुंच कर सड़कों को साफ करने के साथ ही कीटनाशक दवा डालने के साथ ही सड़कों को सैनिटाइज भी कराया। यह अभियान शहर के कई स्थानों पर चलाया गया। यही नहीं उन्होंने शहर में लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए। इस संबंध में ईओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए सफाई आवश्यक है।

Read More »

सपा ने मनाई डा. राममनोहर लोहिया की जयंती

टूंडला। सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा महान समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
सुभाष चैराहा स्थित कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी से पूर्व सपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पअर्पित किए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चंद्रवीर यादव और नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि डा. लोहिया का जन्म 23 मार्च, 1910, अकबरपुर, फैजाबाद में हुआ था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे। राम मनोहर ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत कार्य किया। भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख बदल दिया उन्हीं नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव और सपा नेता वीरेश यादव ने कहा कि डा. लोहिया ने हमेशा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी।

Read More »