नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। राज महाजन के फैन्स के लिए खुश-खबरी है कि राज महाजन ने अपने अगले काॅन्सर्ट की घोषणा कर दी है जोकि अक्टूबर 2018 में होगा। कार्यक्रम की तारीख 21 अक्टूबर हो सकती है। कार्यक्रम दिल्ली में किसी सभागार में होगा।
‘डाॅलीवुड नाईट’ के नाम से होने वाले कार्यक्रम में बाॅलीवुड का छौंका भी लगेगा और कई स्टार्स भी भाग लेंगे। इस काॅन्सर्ट में राज महाजन के हिट गानों के सफर को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम मे सुरीले सिंगर राज महाजन के डायरेक्शन में परफाॅर्म करेंगे।
राज महाजन ने कहा, “इस कार्यक्रम में गानों के साथ थोडा ड्रामा भी रहेगा। डांस की कोरियोग्राफी के लिए कोरेओग्राफर की तलाश जारी है। ज्यादातर गानों को ओरिजिनल गायक ही परफाॅर्म करेंगे। कुछ नए चेहरे और नयी आवाजें भी देखने और सुनने को मिल सकते हैं। प्रोग्राम की थीम ‘राज महाजन की संगीत यात्रा रहेगी। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ भाग लेंगी। जल्द ही म्यूजिक कॉन्सर्ट की तारीख, कलाकारों, सेलेब्रिटी मेहमानों के नामो के बारे में खुलासा कर दिया जाएगा।”
21 अक्टूबर को राज महाजन का जन्मदिवस है तो इस बार का राज महाजन का जन्मदिवस कुछ खास रहेगा। आधिकारिक तौर पर राज महाजन के 600 से अधिक गाने संगीतकार के तौर पर रिलीज हो चुके हैं। साथ ही साथ ‘ओ शिट’ नाम से मशहूर काॅमेडी चैनल के मुख्य करैक्टर भी है राज। नेशनल टीवी पर पहले राज महाजन का टॉक-शो ‘म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन’ हर इतवार को प्रसारित होता था।
एमपीएटीजीएम की द्वितीय उड़ान परीक्षण सफल
नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। स्वदेशी रूप से निर्मित्त मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) की द्वितीय उड़ान का अहमदनगर से आज सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया। इसमें मिशन के सभी उद्वेश्यों को पूरा कर लिया गया है। 15 एवं 16 सितंबर, 2018 को दो मिशनों का अधिकतम रेंज क्षमता सहित विभिन्न रेंजों के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है।
रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने डीआरडीओ, भारतीय सेना एवं मिशन से जुड़े उद्योगों को एमपीएटीजीएम अस्त्र प्रणाली की दोहरी सफलता पर बधाई दी।
सीएनजी बढ़ा बस किराया वापस लेने की मांग
घाटमपुर, कानपुर। बीती 1 जुलाई को रोडवेज परिवहन विभाग द्वारा घाटमपुर से नौबस्ता का किराया रु. 25 से सीधे रु. 39 किए जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है। आज नागरिकों ने समाजसेवी डॉक्टर राम किशन गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन घाटमपुर कार्यक्रम में आए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि घाटमपुर अति पिछड़ा हुआ गरीब इलाका है। यहां से लोग मजदूरी करने व छात्र पढ़ने के लिए भारी संख्या में कानपुर जाते हैं। सीएनजी बस का किराया बड़ी तादाद में बढ़ाए जाने से उनको भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
Read More »प्रधानमंत्री 17-18 को वाराणसी का करेंगे दौरा
नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17-18, 2018 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।
वह शहर में 17 सितंबर की दोपहर को पहुंचेंगे। वह सीधे नरुर गांव के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से मिलेंगे जो एक गैर-लाभकारी संगठन ‘रुम टू रीड‘ की सहायता से चल रहा है। बाद में, डीएलडब्ल्यू परिसर, में प्रधानमंत्री काशी विद्यापीठ के छात्रों एवं उनके द्वारा सहायता प्राप्त बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे ।
18 सितंबर, को बीएचयू के एम्पीथिएटर में, प्रधानमंत्री कुल 500 करोड़ रुपये के बराबर की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। जि परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें पुरानी काशी के लिए समेकित विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) एवं बीएचयू में एक अटल इंक्युबेशन सेंटर शामिल हैं।
घर में घुस कर बुजुर्ग दम्पत्ति को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतारा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी। देर रात हत्यारों ने घर में घुस कर बुजुर्ग दम्पत्ति को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की माने तो बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गयी है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए फारेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, और एसओजी टीम का सहारा ले रही है। कानपुर देहात में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गजनेर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में एक बुजुर्ग दम्पत्ति की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी।
बमरौली में शवदाहगृह ना बनने से जनता में भारी आक्रोश
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम पंचायत बमरौली बाकराबाद तहसील सदर ब्लाक कौड़ीहार-2 जिला इलाहाबाद में लोगों की काफी दिनों से ये माँग उठ रही है कि बाकराबाद बमरौली में एक शवदाहगृह होना बहुत आवश्यक है। जिससे कई गाँव के लोगों को सुविधा प्रदान हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र सिंह पटेल, अशोक कुमार, सुरेश कुश्वाहा, श्याम सूरत आजमी का कहना है कि पूर्व सरकार से लेकर वर्तमान सरकार के मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री जी तक को कई अनुरोध पत्र दे चुके है एवं स्वयं मिलकर भी अवगत कराया परन्तु आज तक आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला। महेन्द्र सिंह पटेल का कहना है कि ग्राम सभा की आबादी लगभग तीस हजार के आसपास है। जिसमे अधिक्तर अनुसूचित जाति के लोग रहते है। जिनका अवशत लगभग साठ (60) प्रतिशत है शेष जाति में पिछड़ी एवं अन्य है।
Read More »मैथा तहसील के ग्राम फंदा में भयंकर महामारी फैली
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के फंदा ग्राम में महामारी फैली हुई है दर्जनों ग्रामीण बीमार है स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची मैथा तहसील के प्रत्येक घर में सभी बीमार है। अभी तक कोई भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। लगभग 1 महीने से गांव में पानी भरे रहने से महामारी फैल गई है। जिसके चलते ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की उसके बाद भी अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। जिसके चलते दर्जनों ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ गए अभी तक किसी दल के प्रतिनिधि या अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण नहीं किया है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जिस से ग्रामीणों को और परेशानी उठानी पड़ सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं बाढ़ क्षेत्र इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जा जाकर ग्रामीणों का इलाज कर रही है। मैथा तहसील के फंदा ग्राम में महामारी फैली उसके बाद भी मैथा ब्लाक विभाग की डॉक्टरों टीम मौके पर नहीं पहुंची जिसके चलते ग्रामीणों में रोष पनप रहा है।
Read More »आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की पार्षद पूनम शर्मा मौजूद रही। स्कूल के द्वारा स्कूल की केबिनेट का गठन किया गया। जिसके लिए 2018 को स्कूली बच्चों के द्वारा मतदान किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने मतदान किया। जिसमे हेड बॉय जतिन कुमार, हेड गर्ल निशा यादव, कल्चरल मिनिस्टर मैं मयंक सिंह राठौर एवं आन्या गुप्ता, डिसिप्लिन मिनिस्टर मैं प्रशांत यादव एवं निधि सिंह स्पोर्ट्स मिनिस्टर साहिल मिश्रा एवं प्रियंका राजपूत विजयी रहे। साथ ही 40 बच्चों को वालंटियर्स बनाया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार सिंी ने कहा नेतृत्व क्षमता के लिए अनुशासन का होना अति आवश्यक है।
Read More »राशन यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी से की मुलाकात, हड़ताल समाप्त
11 सितम्बर को पर्यवेक्षको एवं नोडल अधिकारियों की देख रेख में बंटेगा राशन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट पर राशन यूनियन के जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से खाद्यान्न न वितरण करने के सम्बंध में वार्ता की गई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन यूनियन अध्यक्ष को उनकी मांगों के सम्बंध में आश्वासन देते हुए खाद्यान्न वितरण करने हेतु कहा गया जिसे जिलाध्यक्ष द्वारा स्वीकार करते हुए हड़ताल समाप्त कर दी गई।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि 11 सितंबर से सभी उचित दर विक्रेता नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें उनकी दुकान पर विशेष वितरण तिथि हेतु 5 सितंबर से 10 दिसंबर तक पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारियों को नामित किया गया था। उक्त सभी नामित पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी 11 सितंबर से सम्बधित उचित दर विके्रताओं केे यहां वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश को दिये हैं कि वह अपने स्तर से विशेष वितरण तिथि में नामित पर्यवेक्षकों, नोडल अधिकारियों को 11 सितम्बर को होने वाले वितरण की सूचना देना सुनिश्चित करें।
सर्व समाज एवं हनुमान ट्रस्ट के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रामलीला महोत्सव के नाम पर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी हनुमान जी महाराज की 52 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा व अश्लील नृत्य जैसे कार्यक्रमों की शिकायत लेकर हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। डीएम को संबोधित एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ट्रस्ट पदाधिकारियों व लोगों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के धार्मिक स्थलों से अवैध कब्जा हटाने संबंधी निर्देशों का जिले में अनुपालन नही हो रहा है। ज्ञापन में अवैध कब्जा नहीं हटाने की स्थिति में जन आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने इस वर्ष रामलीला का मंचन हनुमान ट्रस्ट द्वारा खुद के कराने की मांग भी की गई। पदाधिकारियों की माने तो डीएम ने जल्द ही वार्ता कर मामले को निस्तारित कराने का आश्वासन दिया है। जिला मुख्यालय पहुंचने वालों में ट्रस्ट सचिव राजनरायन गुप्ता मुन्ना, राकेश तिवारी, उमाकांत पचैरी, दिनेश वशिष्ठ, हरीशंकर तिवारी, अखिलेश शर्मा, पीके पराशर, मोहन सिंह, महेश पूरन, ज्ञान श्रीवास्तव, नीरज यादव, महेश यादव, रविन्द्र शर्मा और जीके शर्मा आदि मौजूद थे।
Read More »