Monday, November 18, 2024
Breaking News

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 23 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनाॅक 23 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओ द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया आनॅलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनिंयों द्वारा आनॅलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति  की सूचना दी जायेगी। रोजगार मेले के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅक 22 जुलाई 2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ (सेवा मित्र एप) पर पंजीयन करए अपने रोजगार पंजीयन (कार्ड) आई0डी0 के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी/संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।

Read More »

यमुना नदी में मत्स्य आखेट नीलामी 31 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नदियों में मत्स्य आखेट नीलामी समिति के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा यमुना नदी में मत्स्य आखेट नीलामी की तिथि 31 जुलाई 2020 अपरान्हन 2 बजे तहसील सभागार भोगनीपुर में निर्धारित की गयी है। उपरोक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

जनपद में आये प्रवासी मजदूरों का फाइनल डाटा करे तैयार: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कामगारों और श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कामगारों और श्रमिक आयोग का गठन किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम परिवर्तन अधिकारी, पीडी, जिला सेवायोजन अधिकारी आदि को निर्देशित किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जो प्रवासी मजदूर जनपद में आये है उनका एक फाइनल डाटा एकत्र कर ले तथा उनकी सूची बना ले। उन्होंने कहा कि जो जिस श्रेणी के हो उनको उसमें रखा जाये। इसके पश्चात उनको रोजगार देने का कार्य किया जाये तथा उनकी लिस्ट उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करा दी जाये तथा वह उद्यमियों के साथ बैठक कर उनको लिस्ट मुहैया करा दे तथा प्रवासी मजदूरों को काम देने का कार्य किया जाये। वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरो का डाटा कुशल 12290, अकुशल 7258 तथा कुल 19548 है तथा सेवायोजन में आइनलान पंजियन में कुशल 2161 अकुशल 9491 तथा कुल 11652 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस मौके पर बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार, पीडी दिनेश यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, जिला मत्स्य अधिकारी रणजीत सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह, एलडीएम बृजमोहन, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

ट्विटर के सुरक्षा चक्र में हैकर्स की सेंधमारी

हैकरों की हिमाकत तो देखिए ट्विटर जैसे जाने-माने प्लेटफॉर्म की सुरक्षातंत्र में सेंधमारी करते हुए एक साथ कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के एकाउंट हैक कर पैसे को डबल करने की बात कह डाली। उन चर्चित व्यक्तियों में, जिनके एकाउंट हैक किए गए, बिल गेट्स, एलन मस्क, जो बाइडेन, बराक ओबामा, जेफ बेजोस समेत अनेक हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के एकाउंट में सेंधमारी से हड़कंप मच गया है। हालांकि ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस घटना की जांच में अग्रसर है और घटना की तह तक जल्दी ही पहुंच उस हैकर्स को बेनकाब किया जाएगा। ट्विटर के इतिहास में यह सेंधमारी अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी के रूप में वायरल हो रही है।

Read More »

ठाकुरों की गढ़ी बड़वा में हैं अंग्रेजों के जमाने की शानदार चीजें

गगनचुंबी हवेलियां, मनमोहक चित्रकारी, कुंड रुपी जलाश्य, हाथीखाने, खजाना गृह, कवच रुपी मुख्य ठोस द्वार और न जाने क्या-क्या – डॉo सत्यवान सौरभ
दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में शुष्क ग्रामीण इलाकों का विशाल विस्तार है, जो उत्तरी राजस्थान के रेतीले क्षेत्रों से सटे हुए है, यहाँ बड़वा नामक एक समृद्ध गांव स्थित है। यह राजगढ़-बीकानेर राज्य राजमार्ग पर हिसार से 25 किमी दक्षिण में है।
गढ़ से बड़वा का दौरा शुरू करना स्वाभाविक था, जिसे गाँव में ठाकुरों की गढ़ी (एक किला) कहा जाता है। 65 वर्षीय ठाकुर बृजभूषण सिंह, गढ़ी के मालिकों की एक जागीर है। ठाकुर बाग सिंह तंवर के पूर्वज, जो कि बृजभूषण सिंह के दादा थे, ने 600 साल पहले राजपुताना के जीतपुरा गाँव से आकर अपने और अपने संबंधों के लिए इस गाँव की संपत्ति की नक्काशी की थी। संयोग से, राजपूतों की तंवर शाखा ने भिवानी शहर के आसपास के कई गाँवों में खुद को मजबूती से स्थापित किया था।

Read More »

गुड़िया ने शुरू की जासूसी – आखिर उसके शहर में कौन है ये नया लड़का?

एण्ड टीवी के शो ’गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में गुड़िया(सारिका बहरोलिया) की जिंदगी के सार को दिखाया गया है। इस शो में जिंदगी के प्रति उसका अपना ही अनोखा नजरिया है। गुड़िया की शादी उनके माता-पिता सरला (समता सागर) और राधे (रवि महाशब्दे) के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहा है। आगामी एपिसोड्स में कई नए किरदारों की एंट्री होगी और मनोरंजक ड्रामा एवं हास्य का एकदम नया स्तर होगा। इसमें गुड़िया के पड़ोस में रहने आए एक पैतृक डकैत परिवार को दिखाया जाएगा जो ‘गोली की बोली‘ में विश्वास रखता है। वो कौन हैं और गुड़िया के परिवार में क्या नया तूफान लाने जा रहे हैं?
गुड़ियां की मां के लिए आए एक गलत विवाह प्रस्ताव के कारण सभी असमंजस और तनाव में हैं। वहीं, गुड़िया हवेली के पास कुछ रहस्यमयी गतिविधियों को देखती है। हमारी जिज्ञासु गुड़िया हवेली की जांच करने का फैसला करती है तब वह गुड्डू (करम राजपाल) से टकराती है। वह कौन है और इस हवेली में क्या कर रहा है जोकि उसकी नहीं है? वह उससे कई सारे सवाल पूछ डालती है और फौरन उसे हवेली छोड़ने के लिए कहती है। तभी गुड्डू की मां पुतली देवी (आभा परमार) आ जाती है, और गुड़िया को बताती है कि उन्होंने ये हवेली खरीदी है। गुड़िया उन पर विश्वास नहीं करती और उनके साथ उसकी बड़ी तकरार हो जाती है। अब गुड्डू और गुड़िया के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। दोनों के बीच जल युद्ध हो गया है। वो थूकता है और उस पर पानी फेंकता है जोकि सफलतापूर्वक गलत साइड पर जाता है। इन सबके बीच गुड्डू एक डकैत परिवार से है, इस बात से अनजान गुड़िया उसे सबक सिखाने का फैसला करती है।

Read More »

नयी तकनीक से ग्रामीण भारत में कृषि क्षेत्र को बदलना होगा

सफल कृषि व्यवसाय के लिए सरकारों का सहयोग और किसानों का जागरूक होना बहुत जरुरी है -प्रियंका सौरभ
कोरोना काल ने ग्रामीण भारत के युवाओं को कृषि की और मोड़ दिया है। इस दौरान पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी कृषि क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे इसकी दक्षता में सुधार के तरीके ढूंढ रही है, इसके अलावा यह भी अधिक जोर दे रहा है कि कैसे प्रौद्योगिकी को अपनाकर ग्रामीण भारत में कृषि दक्षता को बाध्य जा सकता है।
भारत घरेलू और वैश्विक कृषि उत्पादन मांग में अग्रणी योगदानकर्ताओं में से एक है। भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक, फल और सब्जी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, और प्रौद्योगिकी अपनाने से इन आंकड़ों को विभिन्न तरीकों से बेहतर बनाने में मदद की है। लेकिन फिर भी आज भारतीय कृषि समस्याओं से मुक्त नहीं है।
वैकल्पिक उपयोगों के लिए कृषि भूमि का रूपांतरण, कृषि जोत के औसत आकार में गिरावट ने खेती की पारंपरिक विधियों को कुशलता से लागू करने की चुनौती देते हुए औसत भूमि जोत को कम कर दिया है। भारतीय कृषि मॉनसून वर्षा पर बहुत अधिक निर्भर है और लगातार बढ़ते वैश्विक तापमान ने कृषि को चरम मौसम की घटनाओं के लिए अधिक प्रवृत्त बना दिया है।

Read More »

कानपुर निवासी आदित्य जायसवाल बने युवा क्लब के प्रदेश प्रचार सचिव

कानपुर। जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनोज कुमार जायसवाल एवं जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संतोष जायसवाल (राजन) व प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नन्द लाल जायसवाल के निर्देश पर एवं प्रदेश महामंत्री श्री केशव सिंह शिवहरे की संस्तुति पर (प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल युवा क्लब ) सर्वेश कुमार (विष्णु) शिवहरे ने आदित्य जायसवाल को जायसवाल युवा क्लब उ0प्र0 का प्रदेश प्रचार सचिव मनोनीत किया है। आदित्य जायसवाल को जायसवाल युवा क्लब उ0प्र0 के प्रदेश प्रचार सचिव बनाये जाने पर जायसवाल समाज से जुड़े लोगों ने आदित्य जायसवाल को बधाई दी। आदित्य जायसवाल ने बताया कि जायसवाल समाज से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Read More »

नोटिस के बावजूद हो रहा निर्माण ,केडीए ने सील किया

कानपुरः अवधेश कटियार। कानपुर विकास प्राधिकरण ने पनकी स्थित ग्राम कपली के अंतर्गत आराजी जमीन पर हो रहे निर्माण को सील किया।
रमेश चन्द्र वर्मा द्वारा आराजी संख्या 301 में 1012 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में मानचित्र के विपरीत कराया जा रहा था निर्माण जिसे सील किया गया।
वहीं इसी आराजी संख्या में मनोज द्वारा 600 वर्गफुट राजा अवस्थी द्वारा 3600 वर्गफुट तथा जितेन्द्र द्वारा 45 x50 वर्गफुट के क्षेत्रफल में निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें केडीए द्वारा विकास अधिनियम की धारा 1973 के अंतर्गत नोटिस भी जारी किया । इसके बावजूद निर्माण कारियों ने निर्माण जारी रखा जिसे प्राधिकरण ने सील कर दिया ।
इस कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अभियंता आर आर पी सिंह, अवर अभियंता राजीव लोचन तिवारी सहित प्रवर्तन विभाग की टीम एवं क्षेत्रीय पुलिस मौजूद रही।

Read More »

हॉट स्पॉट एरिया का SDM ने किया भ्रमण

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में विश्व सहित भारत देश भी जूझ रहा है सरकार और उसके नुमाइंदे इस बीमारी से बचाने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत अझुवा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हॉट स्पॉट घोषित करते हुए शासन ने सील किया हुआ है पिछले दस बारह दिनों में नगर पंचायत अझुवा में 41 संक्रमित मरीज हो गए थे जिनमे से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी है अपितु 20 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज से ठीक होकर घर भी आ गए हैं जिन्हें डॉक्टरों ने 7 दिन होम कोरनटाइन रहने को कहा है।
आज नगर पंचायत अझुवा में उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने हॉट स्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर दो गज की दूरी बहुत जरूरी का आदेश देते हुए नगर की मुख्य गलियों में पैदल भ्रमण कर वस्तुस्थिति को परखा और अपनी जानकारी देते हुए कहा की नगर पंचायत में सुबह दुकानें खुलती हैं और माल लोड होता है।

Read More »