कानपुर देहात।उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लिये गये ऋण के बकायेदार को जिला ग्रामो अधिकारी ने सूचित किया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लागू ’एकमुश्त समाधान योजना’ के अर्न्तगत जनपद के उद्यमियों, इकाईयों द्वारा कोविड-19 संक्रमण फैलने के कारण भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राज्यों को लाकडाउन किये जाने से उद्यमियों, इकाईयों द्वारा उक्त महामारी के कारण आपदा, विपदाकाल में एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ऋण की धनराशि जमा करने की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये उद्यमियों, इकाईयों को ऋण जमा करने हेतु योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये 31 दिसम्बर 2021 तक के लिये अवधि बढाई गयी हैं|
Read More »सूक्ष्य एवं लघु उद्योग को लेकर समीक्षा बैठक
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सूक्ष्य एवं लघु उद्योग को लेकर एक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। जिसमें एमएसएमई अधिनियम 2020 के सम्बन्ध में बने नियमों और उनके अनुपालन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस अधिनियम का उद्देश्य है प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को तीव्र करना, इस अधिनियम के लागू होने के बाद अब प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आवेदन करने के महज 72 घण्टे के अन्दर विभागों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा, यह अनापत्ति प्रमाण पत्र 1000 दिन तक वैद्य रहेगा। इसके बाद उद्यमी को उद्योग से सम्बन्धित अन्य विभागीय अनुमति लेने के लिए 900 दिन का समय मिलेगा। इस नये एक्ट से एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिलेगी, साथ ही विकास के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने इस योजना से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विभागों ने अभी तक एनओसी जारी नही की है वे शीघ्र ही एनओसी जारी करे|
Read More »अधिक लागत की परियोजनाओं को समय से करें पूराःप्रभारी मंत्री
कानपुर देहात। निष्ठा, लगन, प्रेरणा से युक्त शासक एवं प्रशासक ही योजनाओं को समुचित तरीके से धरातल पर उतारने का कार्य करते है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निजी समस्याओं को दरकिनार करते हुए प्रदेश को विकास के हर पैमाने पर उत्तम और अग्रणी बनाने का बीणा उठाया है| इसी क्रम में हर जनपद के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्रियों को इन महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने सौंपी है। इसीक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री/जनपद कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के प्राथमिक वाले 37 बिन्दुओं व 50 लाख से अधिक लागत की चल रही परियोजना सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला और संबंधित विभागों के अधिकारीगणों ने इसमें प्रतिभाग किया।
Read More »राज्यमंत्री ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का किया उद्घाटन
कानपुर देहात। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभ अवसर पर विकास खण्ड डेरापुर कानपुर देहात में राज्यमंत्री सूचना एवं प्राद्योगिक विभाग, उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह द्वारा नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र जिगनिश विकास खण्ड डेरापुर का उद्घाटन किया गया तथा मंत्री द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई संस्कार एवं 03 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उद्घाटन समारोह में उप जिलाधिकारी डेरापुर, खण्ड विकास अधिकारी डेरापुर, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, कानपुर देहात तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला संयोजक मनोज मिश्रा, संस्था एलाइव एण्ड थ्राइव, साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, गर्भवती/धात्री माताएं व बच्चोें के माता पिता एवं अन्य सम्मानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।
Read More »दुकान का शटर तोड़ लाखों के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
कानपुर दक्षिण। दामोदर नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह की नौबस्ता थाना क्षेत्र मे एक मोबाइल शाप है। जिसमे देर रात दो चोरो ने लगभग दो लाख के मोबाइल सहित तीस हजार रूपये पार कर दिये।वही चोरी की पूरी घटना वही लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। पुष्पेंद्र ने बताया की दस बजे के आस पास वह दुकान बंद करके घर गये थे। और सुबह अन्य दुकानदारों से दुकान का शटर टूटने की सूचना मिली, तो पैरो तले जमीन सरक गई। मौके पर पहुंच कर पर देखा, तो शटर के दोनो ताले व सेंटर लाकिंग टूटे हुऐ थे। वही अंदर जाकर देखा तो शोकेस मे रखे सारे मोबाइल गायब थे। साथ ही काउन्टर मे रखे करीब बीस हजार रूपये भी गायब थे।जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 व नौबस्ता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपीयो की पहचान कराने मे जुटी। सीसीटीवी मे कैद हुआ चेार अर्धनग्न अवस्था मे था।
Read More »जूतों की खोज
आज हम जूते पहनते हैं पैरों की सुरक्षा के साथ साथ अच्छे दिखने और फैशन के चलन में हो वैसे रंग बी रंगी। सब के लिए अलग अलग डिजाइन और फैशन के जूते और अब तो आयती भी मिलने लगे हैं, जो एक स्टेटस का प्रतीक भी बन गएं हैं। किंतु उसकी उत्पति की कहानी बहुत कुछ सीखा जाती हैं।
एक राजा था, बहुत अच्छा, अपनी प्रजा के लिए बहुत काम करता था,बहुत ही प्रजा वत्सल और नेक।वह एक ही बात से व्यथित रहता था कि जब वह बाहर जाता था तो उसके पांव में मिट्टी लग जाती थी, वह मिट्टी रथ के अंदर भी लग जाती थी और रथ के साथ साथ वह उसके भवन और भवन से शयन कक्ष तक पहुंच जाती थी,
पत्रकार योगेश गोयल का हुआ सम्मान, मिला ‘हीरोज सम्मान’
वरिष्ठ पत्रकार तथा राजनीतिक विश्लेषक योगेश कुमार गोयल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए नेशनल अकाली दल द्वारा सम्मानित किया गया। नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने उन्हें समाज से जुड़े लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों पर बेबाक लेखन करने के लिए ‘हीरोज सम्मान’ प्रदान किया। गौरतलब है कि योगेश कुमार गोयल पिछले लगभग 31 वर्षों से राजनीतिक, समसामयिक, पर्यावरण तथा समाज से जुड़े सभी महत्वपर्ण विषयों पर देश के लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में सतत लेखन कर रहे हैं। अपने तीन दशक लंबे पत्रकारिता कैरियर में वह अभी तक छह पुस्तकें तथा 13 हजार से भी ज्यादा लेख लिख चुके हैं। श्री गोयल लगभग 17 वर्षों तक तीन फीचर एजेंसियों का सम्पादन भी कर चुके हैं और पत्रकारिता के लिए उन्हें कई सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कुछ पुस्तकें पुरस्कृत हो चुकी हैं और तीन पुस्तकों को साहित्य अकादमियों द्वारा अनुदान भी दिया जा चुका है।
Read More »इटावा में सामने आया लव जिहाद का मामला, नाम बदल की शादी अब मतांतरण का दबाव बना रहे पति व ससुराल वाले
इटावा। इटावा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां तेलंगाना की युवती ने पति व ससुराल वालों पर धर्म छिपाकर धोखे से शादी कराने और अब धर्मांतरण कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है।इस मामले में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह से शिकायत के बाद फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दहेज एक्ट, मारपीट व धर्मपरिवर्तन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के बोनगीर बंजारा हिल्स जिला भोगना की रहने वाली 35 वर्षीय ज्योति पांडेय (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि वह पहले पति विशाल कुमार के साथ तेलंगाना में रहती थी। पति के कारोबार में राजा पंडित नाम का युवक साथ काम करता था और खुद को पंडित बताता था। उसने नजदीकियां बढ़ाईं और पंडित होने की बात कहकर उससे शादी कर ली। इसके बाद वह ज्योति को तेलंगाना से इटावा ले आया।
Read More »महिलाओ-छात्राओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को किया आवेदन
फिरोजाबाद। मंगलवार को उप्र शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में “मिशन शक्ति“ के तहत परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में महिलाओं के लिये निःशुल्क सर्विस शुल्क के साथ ड्राइविंग लाइसेन्स ऑनलाइन करने की प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें दाऊदयाल महिला पीजी एवं इण्टर कॉलेज की 27 छात्राओं, एशियन पब्लिक रूकूल शिकोहाबाद की 19 छात्राओं एवं अन्य 10 महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेन्स के लिये आवेदन कराया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु टोल फ्री नम्बर के पम्प्लेट वितरित किये गये। उक्त कायर्क्रम में हरिओम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), अखलेश, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) फिरोजाबाद, डा. पंकज मिश्रा, प्राचार्य दाऊदयाल पीजी कॉलेज, योगेन्द्र अग्रवाल (प्रधान सहायक), हेमन्त सिंह (वरिष्ठ सहायक), फैज खान (वरिष्ठ सहायक), हरिओम मौर्य (वरिष्ठ सहायक), अनूप भदौरिया (वरिष्ठ सहायक), मनोज कुमार पाण्डेय (डीबीए), परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन दल व समस्त कमर्चारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को लगाई गई वैक्सीन
फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम पर मंगलवार को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभुजनों को वैक्सीन लगाई गई। साथ ही चिकित्सको की टीम का आश्रम का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि अपना घर में लावारिस लाचार मंदबुद्धि बेसहारा असहाय गूंगे बहरे नेत्रहीन दीन दुखी प्रभु जनों को रखा जाता है।
Read More »