Friday, November 8, 2024
Breaking News

लोकतंत्र का है पर्व, मतदान की आहुति डाल निभाए जिम्मेदारीः हिमांशु शर्मा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुरुवार को कैप्टन राम सिंह कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही सभी लोगों ने मतदान करने की शपथ ली।
ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि हम सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। मतदान करने से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। मतदाता चुनाव में जाति-धर्म से ऊपर उठाकर मतदान करें। सभी ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे खुद तो मतदान करेंगे ही, साथ ही दूसरों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जैन ने कहा कि लोकतंत्र में जनता वोट सर्वोपरि हैं। वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है। इसलिए हर मतदाता को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करना चाहिए। लोकतंत्र ने यह अधिकार भी दिया है। आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण है। सुनील कुमार यादव प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी जाति, धर्म के आधार पर वोट मांगने पर रोक लगा दी है।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई का बलिदान हमेशा याद रहेगाः भगवानदास शंखवार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बोधाश्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीप शिखा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का बलिदान दिवस पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। साथ ही गगन भेदी नारों, वीरांगना झलकारी बाई अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा झलकारीबाई का नाम रहेगा आदि के साथ प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने वीरांगना के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा के झलकारी बाई का बलिदान हमेशा याद रहेगा। उन्होंने देश की रक्षा की खातिर रानी लक्ष्मीबाई को सुरक्षित निकाल कर रानी का वेश धारण कर अंग्रेजों से युद्ध किया और अपनी वीरता के बल पर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए।

Read More »

कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी में हुआ सम्पन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगाए जाने वाले कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरुवार को एनआईसी विकास भवन में किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में 9, 10 एवं 12 अप्रैल को शहर के महात्मा गांधी बालिका कॉलेज, स्टेशन रोड में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम की प्रथम ट्रेनिंग कराई जाएगी।

Read More »

गेहूं खरीद केन्द्रों का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़ सम्भाग द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. व सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति सिकन्द्राराऊ की उपस्थिति में नवीन मण्डी स्थल, सिकन्द्राराऊ मण्डी में क्रय संस्था खाद्य विभाग के अन्तर्गत संचालित 2 क्रय संस्था पीसीएफ के 5 तथा क्रय संस्था भारतीय खाद्य निगम के 1 गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित मिलेे। निरीक्षण के समय खाद्य विभाग द्वारा संचालित नवीन मण्डी स्थल सिकन्द्राराऊ (द्वितीय) में कृषक श्रीराम जाटव पुत्र रेवती राम निवासी सिकन्द्राराऊ के गेहूँ की तौल प्रारम्भ करायी गयी। 10 कुं. गेहूँ की तौल कराये जाने के पश्चात कृषक को खरीद की ऑनलाईन पर्ची उपलब्ध करायी गयी।

Read More »

सीएचसी में दिया दस्तक अभियान का प्रशिक्षण

सासनी, हाथरसः संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलवीर सिंह चिकित्सा अधीक्षक एवं चतुर सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने सीएचओ, एएनएम, आशा और संगिनी को डॉक्टर दस्तक अभियान का प्रशिक्षण दिया गया।
गुरूवार को प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने बताया गया कि एक अप्रैल से तीस अप्रैल 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसमें एक अप्रैल से नौ अप्रैल तक जागरूकता, और झाड़ी कटाई, साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, लोगो का संवेदीकरण, मातृ बैठक, स्कूली बच्चो द्वारा रैली, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति की बैठक आदि गतिविधियां की जाएगीं। दस अप्रैल से तीस अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी घर-घर जाकर दस्तक देंगी, और बुखार, सर्दी जुकाम खांसी, या दो सप्ताह से अधिक खांसी, शरीर पर सफेद दाग जिसमें सुन्नपन हो एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाई जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को ई-कवच पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही उनको एचडब्लूसी पर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भेजेंगी आशा एवं आंगनबाड़ी द्वारा फुल बाजू के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आसपास जल भराव ना हो, घर के कूलर फ्रिज की सफाई, घर के आस-पास कूड़े करकट जमा ना हो शौच केवल शौचालय में जाय, खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन या राख से हाथ जरूर धोएं स्वच्छ पानी पिए आदि बातों को बताकर जागरूक किया जाएगा।

Read More »

साइबर अपराधों एवं साइबर सुरक्षा विषयक हुई चर्चा

लखनऊः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में साइबर अपराधों व साइबर सुरक्षा विषयक पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) स्थित ऑडिटोरियम में प्रस्तुतीकरण व बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा अपने उद्बोधन में कहा, ‘‘कंप्यूटर इंटरनेट और स्मार्टफोन का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट के माध्यम से तमाम सारी पब्लिक सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी और साइबर क्राइम विषय बहुत महत्वपूर्ण है। पुलिस, ऊर्जा, मेट्रो, स्वास्थ्य और कृषि आदि सेक्टर में इंटरनेट के माध्यम से तमाम सारी सुविधायें आम नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करायी जा रही हैं। साइबर सिक्योरिटी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था करनी होगी, जिससे बाहरी व्यक्ति इस नेटवर्क या सिस्टम को ध्वस्त या प्रभावित न कर सके।’’
उन्होंने कहा कि दुनिया में सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजक्शन भारत में हो रहा है। लोगों की मदद के लिए प्रदेश में साइबर थाने बनाये गये हैं। अपराध के पैटर्न में परिवर्तन आया है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों की साइबर सुरक्षा पर ध्यान दें। आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूक करें। साइबर अपराध होने पर तत्परता से कार्यवाही करें, जिससे साइबर अपराध के मामलों में कमी आयेगी। दिन-प्रतिदिन नई आपराधिक चुनौतियों को हल करने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाना होगा। अपराध पैटर्न की बेहतर पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि का उपयोग करना और दूसरा तेजी से बदलते अपराध पैटर्न और उनके तौर-तरीके को समझना और कड़ी कार्यवाही करना होगा।

Read More »

गर्मी से लड़ने की बारी, कैसे करें तैयारी

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। पारा धीरे धीरे अपना स्तर बढ़ा रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि हम भी अपने शरीर की सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सतर्कता बरतें। ठण्ड के मौसम के बाद बढ़ती गर्मी बदलते मौसम के साथ साथ कई ऐसी बीमारिया भी दस्तक देती हैं जो हमारी दिनचर्या को प्रभावित कर देती हैं। गर्मी के मौसम में सेहत को लेकर कई तरह की चुनौतियां होती हैं। तेज धूप और गर्म हवा से स्किन का बुरा हाल तो होता ही है साथ में डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
दरअसल कुछ ऐसी बीमारियां होती हैं जो मौसम के बदलने से होती हैं जैसे सर्दियों में फ्लू, कोल्ड-कफ सामान्य हैं। मानसून आते ही डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियां होती। गर्मियों में डायरिया, फूड पॉइजनिंग की संभावनाएं बढ़ जाती है। ये बीमारियां वातावरण में जलवायु के परिवर्तन के दौरान संक्रमण काल के कारण वेक्टीरियाओं की सक्रियता से पनपती हैं। ऐसे में मौसम की मार इंसान के लिए मुसीबत का सबब भी बन जाती है।
गर्मियों में हीट स्ट्रोक, हीट रैश, अत्यधिक गर्मी से थकावट, अत्यधिक पसीना, सिर दर्द, चक्कर, हृदय गति तेज होना आदि सामान्य तौर पर देखा जाता है। हिहाइड्रेशन, फूड प्वाइजनिंग, सनबर्न , घमौरी, डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या आमतौर पर डिहाइड्रेशन है जिसमें हमारे शरीर में पानी का संतुलन बिगड जाता है। शरीर में पानी की कमी और पानी का शरीर से बाहर निकलना बढ़ जाता है – पसीने के रूप में या पेट की खराबी से।
ऐसे में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

Read More »

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वगैर अनुमति के चल रहे भट्ठे पर हुई कार्रवाई

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशन में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बंदी आदेश के अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के साथ नायब तहसीलदार सैयदराजा चित्रसेन कुमार यादव के द्वारा बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त संचालित मेसर्स जमूर्ति ईंट भट्टा आराजी नंबर 179 ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट नौबतपुर तहसील चन्दौली को भट्टा में पानी डलवाकर सीज़ किया गया।

Read More »

मुख्य सचिव ने पर्वो के सम्बन्ध में आलाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिये निर्देश

लखनऊः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ईद, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती व चैत्र नवरात्रि पर्व के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में कई त्योहार आयोजित होंगे। हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो। त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म पर टीका-टिप्पणी व छोटी सी अफवाह माहौल को खराब कर सकती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिये इस पर विशेष नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापित होने के उपरांत पहली बार रामनवमी आयोजित होने जा रही है, भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आयेंगे।

Read More »

छात्राओं ने राहगीरों को पीले चावल देकर सात मई को वोट डालने की अपील की

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम और द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी (स्वीप ब्रांड एंबेसडर) और डॉ प्रिया सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अनोखी पहल की शुरूआत की है। जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने राहगीरों को पीले चावल देकर सात मई को वोट देने की अपील की।
जनपद की स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ सध्या द्विवेदी ने कहा कि पीले चावल परंपरागत भारतीय समाज में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रयोग किए जाते रहे है। इसी के तहत लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को जागरूक करने के लिए आज राहगीरों को एनएसएस की छात्राओं द्वारा पीले चावल देकर सात मई को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Read More »