Sunday, November 17, 2024
Breaking News

व्यापारी के साथ हुई मारपीट व्यापारियों ने घेरी चौकी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज एक व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया और इस मामले को लेकर व्यापारियों ने एकजुट होकर मंडी चौकी का घेराव कर दिया। वहीं इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद प्रताप अग्रवाल ने बताया कि हमारे एक व्यापारी के साथ मंडी सचिव ने मारपीट की है। इस मामले को लेकर हम लोगों ने चौकी का घेराव किया है क्योंकि कल हमारे एक व्यापारी दीपू यादव से मंडी सचिव ने रिश्वत की मांग की थी। हमारे व्यापारी रिश्वत देने गये तो कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद मंडी सचिव ने हमारे व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की, मारपीट करने के बाद हमारे व्यापारी को पुलिस द्वारा पकड़ा दिया गया और उसको थाने में बंद करवा दिया गया। इसी को लेकर आज हम लोगों ने मंडी चौकी में पहुंच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और जिस व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसको छोड़ने की बात कही के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम शांतिपूर्वक मंडी को बंद कर देंगे और अपना धरना प्रदर्शन करेंगे।

Read More »

घर बैठे डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से निकालें राशि, डाकिया बना अब चलता-फिरता एटीएम

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ ने आरम्भ की यह अनूठी पहल, उ.प्र.में 50 हजार लोगों ने उठाया लाभ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आप सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं, जहाँ पर बैंक की शाखा या एटीएम सुविधा नहीं है तो अब आपको पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरों में भी बैंक या एटीएम की लाईन में लगने की बजाय अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा” के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। “आपका बैंक आपके द्वार” के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में इसके 18 लाख से अधिक खाते खुले हैं। इसमें खाता खुलवाना भी बेहद आसान है।

Read More »

रोजगार मेले में 604 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजागर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ सहायक निदेशक सेवायोजन, कानपुर मण्डल कानपुर एसपी द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते रहा करेे जिससे कि बेरोजगारों को जानकारी रहे तथा रोजगार मेले में आकर रोजगार पा सके।
रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को प्रभारी एनसीएस पोर्टल सेल आदर्श कुमार एवं प्रभारी रोजगार मेला सेल वीरेन्द्र कुमार एवं मनीष मिश्रा, सतीष पाण्डेय के द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

Read More »

मालगाड़ी से टकराई स्कूल बस मचा हड़कंप

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर आज कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने एक बस में टक्कर मार दी इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि बस चालक बस को लेकर रेलवे ट्रैक के माल कॉरिडोर की डीएससी रेल लाइन के पास खड़ा था तभी कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने बस में टक्कर मार दी बस में सवार दो स्कूल के बच्चे और बस चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं इस हादसे को देखकर रेलवे प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा। गनीमत यह रही कि कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने समय रहते माल गाड़ी में ब्रेक लगा लिए जिसकी वजह से मालगाड़ी की गति धीमी हो गई। जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। वही सोचने वाली बात यह है कि जिस वक्त रेलवे ट्रैक से बस गुजरी उस वक्त रेलवे का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद क्यों नहीं था। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। लेकिन रेलवे प्रशासन लापरवाह बना हुआ दिखाई देता है और जिसके कारण बड़े हादसे होते रहते हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कैम्प में राज्यमंत्री ने पेंशन योजना की दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएम.एसवाईएम) एवं नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस-ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2019 से 06 दिसम्बर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस-ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2019 से 06 दिसम्बर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम मे बीते दिवस दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को एक कैम्प का आयोजन विकास खण्ड डेरापुर कानपुर देहात में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री इलेंक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 अजीत सिंह पाल ने कार्यक्रम का शुभाराम्भ किया गया। मंत्री जी द्वारा अंसगठित कर्मकारों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना के बारें में श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। आयोजित कैम्प में श्रमिकों ने भारी संख्या में पंजीयन कराया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बब्बन राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय सिंह, अरविन्द पाण्डेय, विनीत त्रिपाठी, नागेन्द्र यादव, ऐश्वर्य त्रिपाठी, राहुल सिंह, संदीप द्विवेदी एवं सुभाष मिश्रा प्रधान सरगांव बुजुर्ग, राकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।

Read More »

जांच अधिकारी जांच आख्या 4 सप्ताह में करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध वि0 बन्दी विजय उर्फ टोपी पुत्र लाल सिंह उर्फ लाला सिंह, उम्र लगभग 39 वर्ष, निवासी नगलादेविन पुरवा, थाना सचेण्डी जिला कानपुर नगर की जिला चिकित्सालय अकबरपुर में दिनांक 21 नवम्बर 2019 को समय लगभग 7ः12 बजे हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

जिला शासकीय अधिवक्ता(सिविल) व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर 7.03 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार नियुक्ति हेतु जनपद में जिला शासकीय अधिवक्ता(सिविल) के 01 रिक्त पद व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 07 रिक्त पद के सापेक्ष पैनल गठित कर शासन को उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये जाते है।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पद हेतु आवेदन पत्र सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों के साथ दो प्रतियों में 20 दिसम्बर 2019 को सायं 5 बजे तक न्याय सहायक कलेक्ट्रेट कानपुर देहात के पटल पर जमा किये जायेंगे। निर्धारित तिथि व समय के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त पद हेतु निर्धारित योग्यता विधि परामर्शी निदेशिका के तहत जिला शासकीय अधिवक्ता(सिविल) के पद हेतु 10 वर्ष व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौज0) के पद हेतु 7 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव होना अवाश्यक है। उन्होंने बताया कि समीप के जिलो के शासकीय अधिवक्ता एवं विधि व्यवसायी भी उस पद के लिए अपने जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से आपेक्षित विवरण दे सकते है।

Read More »

डीएम द्वारा नवोदय विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण, मिली अनियमितता

बच्चें हैण्डपम्प का पानी पीने को हैं मजबूर, वहीं एक साल से है ट्यूबबेल खराब
बच्चों की सुविधा, सुरक्षा, पठन-पाठन, खान-पान में न हो कोई लापरवाही अन्यथा की स्थिति में प्रिन्सिपल, वार्डेन होंगे जिम्मेदार: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नबीपुर के समीप बने जवाहर नवोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खामियां ही खामियां मिली। वहीं प्राचार्य, उप प्राचार्य, छात्रावासों के हाउस वार्डेन द्वारा अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से दायित्व नही निभाये जा रहे है। जिस पर एक सप्ताह में सुधार लाने एवं पुनः निरीक्षण करने की बात की। इस मामले में जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिये कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। वहीं छात्र व छात्राओं से अलग-अलग उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के प्रति गंभीरता बरतते हुए प्रिन्सिपल को जल्द से जल्द समस्याओं का सुधार लाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मैं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति का अध्यक्ष भी हूॅं कोई भी समस्या आती है तो मुझे तत्काल अवगत कराया जायें तथा पुनः निरीक्षण में खामियां मिली तो कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

मत्स्य पालक तालाब निर्माण हेतु करे आवेदन: डा0 रणजीत सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जनपद के निजी भूमि स्वामियों से निजी भूमि पर 30.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 2020-21 में तालाब निर्माण हेतु आवेदन मांगे जाते है। आवेदन पत्र समाचार प्रकाशन तिथि से 15 दिनांे तक लिए जायेंगे। 15 दिन के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने निजी भूमि पर तालाब निर्माण की पात्रता एवं शर्तो की जानकारी देते हुए बताया कि नियमानुसार 18 से 70 वर्ष आयु के कृषकों को वरीयता दी जायेगी। भूमि विवादरहित होनी चाहिए, एकल खाता को छोडकर संयुक्त खाते वाली भूमि में हिस्सा फाॅट व अन्य हिस्साधारकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा साथ ही भूमि का नजरी नक्शा लेखपाल द्वारा निर्गत ही मान्य होगा एवं इसी पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Read More »

हैदराबाद घटना के विरोध में आक्रोश जुलूस एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

कानपुर,  जन सामना संवाददाता। हैदराबाद में डॉक्टर बिटिया से सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाकर हत्या जैसे जघन्य अपराध पर आम जन मानस में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई घटना की निंदा करते हुये अपना विरोध जता रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को समाज सेविका दीप्ति सिंह व डॉo बिंदू सिंह के नेतृत्व में शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड से भारत माता मूर्ति बड़ा चौराहा तक विशाल आक्रोश जुलूस निकाला गया और डॉ० प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें हजारों आक्रोशित महिलाओं ने हैदराबाद कांड की निंदा करते हुये दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की माँग की व विरोध प्रदर्शन किया और मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित करते हुये मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की शिक्षक पार्क से निकाले गये विशाल आक्रोश जुलूस में समाज सेविका दीप्ति सिंह एवं डॉo बिंदू सिंह के आवाह्न पर शहर की कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य व प्रबुद्धजनों के साथ हजारों की संख्या में महिलायें शामिल हुईं।

Read More »