Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सपाइयों ने योगी को काले झण्डे दिखाकर विरोध करने का प्रयास किया, गिरफ्तार

कानपुर। कानपुर मुख्यमंत्री के आगमन पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा उन्नाव रेप कांड को लेकर काले झंडे दिखाने व विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस से तीखी झड़प हुई। सपाइयों ने आरोप लगाया कि उप्र की योगी सरकार की तानाशाही के चलते उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के अभियुक्त ने बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हृदय विदारक घटना का विरोध किया गया है। सपाइयों ने आरोप लगाया कि उ.प्र. में आये दिन हो रही बलात्कार की घटना को सरकार रोक नहीं पा रही है। अतः राज्यपाल से निवेदन करते है कि उ.प्र. सरकार को बर्खास्त किया जाये और एक महीने के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाये। यह भी कहा कि उ. प्र. में हो रही अपराधिक घटनाओं से पूरा प्रदेश भयभीत है। इन सब मुद्दों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ग्यापन मजिस्ट्रेट को सौपा गया।

Read More »

नेत्र शिविर में सत्तर मरीजों की आंखें कमजोर

घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर में आशा आई केयर सेंटर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 145 नेत्र रोगियों का आशा आई केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ योगेश सचान, डा. सारिका सचान एवं नेत्र सहायक शिवम सचान उपासना देवी और उनकी टीम द्वारा परीक्षण किया गया। जांच में 40 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन की सलाह दी गई। जबकि 70 नेत्र मरीजों को दूर एवं नजदीक की कमजोर नजर के चलते दवाइयां व चश्मे आदि की सलाह दी गई। शिविर का आयोजन विशाल सचान संदीप सचान अलकेश सचान अमित सचान, प्रदीप, सिद्धार्थ, अरुण कुमार सचान, नितिन सचान, राजा सचान, विनोद सचान, शिबू, सुरेश, महेश, सुरेंद्र, सौरभ आदि का नेत्र शिविर में विशेष सहयोग रहा।

Read More »

हाईवे मार्ग पर सेव लदा ट्रक पलटा राहगीरों व ग्रामीणों ने लूटे सेब

घाटमपुर, कानपुर। शनिवार अपराहन करीब 4:30 बजे सेब लादकर जा रहा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे डंम्फर से टकरा गया। दुर्घटना के बाद पुलिस घायल चालक को लेकर सीएचसी घाटमपुर चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू से सेब लादकर कोलकाता जा रहा 12 चक्का एलपी ट्रक मूसानगर रोड स्थित ग्राम शाखा जनवारा के सामने विपरीत दिशा से आ रहे डंम्फर ट्रक से टकरा गया। ग्रामीणों के अनुसार डंपर ट्रक चालक नशे में था और बेकाबू ढंग से डंपर चला रहा था।दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सेव लदा ट्रक हाईवे रोड पर पलटने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं सूचना के बाद पुलिस घायल ट्रक चालक को लादकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चली गयी। उधर सेब लदे ट्रक के गत्ते फट गए जिससे हाईवे मार्ग में सेब फैल गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने जमकर सेब की लूट की।सेब लदे घायल ट्रक चालक का पता नहीं है। वही डंपर चालक एवं कंडक्टर को पुलिस लादकर घाटमपुर सरकारी अस्पताल ले गई।

Read More »

मानव एकता एसोसिएशन ने सिलाई मशीन लैपटॉप व साइकिलें बांटीं

कानपुर। मानव एकता एसोसिएशन द्वारा सिलाई मशीन व लैपटॉप साइकिल का वितरित किया गया। बच्चों ने देश भक्ति गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एवं 21 बहिनों को नारी शक्ति सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि के रुप में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी रहे। वहीं इस मौके पर आई आई टी चौकी इंचार्ज सुरजीत यादव, राष्टीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु सिंह राठौर, राष्ट्रीय प्रभारी गुड्डू विश्वकर्मा,सह प्रभारी श्याम शुक्ला, तुषार पांडेय, आचार्य सानंद, आनंद वर्मा, अनुज मिश्रा, अंकित, अवधेश बाबू सिंह, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे

Read More »

उन्नाव रेप मामले में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री चौराहे पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन योगी सरकार के नारे भी लगाए अंशुल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और जो लोग इस घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है जब से यह सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। इससे पहले कभी भी बलात्कार लूट हत्या जैसे मामले सामने नहीं आए हैं और यही वजह है कि इसलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस सरकार का पूरी तरह से हाथ है हम चाहते हैं कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में नीति आयोग इंडीकेटर्स के संबंध में कलेक्ट्रूट सभागार में बैठक हुयी। बैठक में जिला चिकित्सालय चकिया एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चन्दौली को बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश संबंधित को दिये। वही स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित प्रगति नही होने व लापरवाही बरतने पर नौगढ़ एवं सकलड़ीहा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि चिकित्सालयों का निरीक्षण, डाक्टरों की उपस्थिति का नियमित जाॅच सुनिश्चित हो, अनुपस्थितों का वेतन काटने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किया जाय, निरीक्षण गुणवत्तापरक करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि निरीक्षण सकारात्मक ढंग से किये जाय। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की, सुधार लाने की कड़ी चेतावनी जाहिर की। निर्माण एजेंसी पी0डब्लू0डी0 एवं आरईएस किसी भी दशा में मानक से अनुरूप 30 नवम्बर, 2019 तक सभी वेलनेस सेन्टर बनकर तैयार हो जाने चाहिए थे लेकिन अभी पूर्ण नही है। कार्य को तीव्र गति से कराकर कार्य खत्म करे, मानक में अनदेखी कत्यई बर्दास्त नही होगी। यदि जाॅच में मिला तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। दवाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत हो, डाक्टर मरीजों को बाहर की दवा किसी भी दशा में न लिखे। सभी पीएचसी एवं सीएचसी में बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित हो।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्त इंडीकेटर्स की गहन समीक्षा करते हुए सरकार की मंशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं को जमीन पर लाने के सख्त निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण लाभार्थियों में किया जाय, इसके साथ स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार नही हुआ तो कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी समुचित समीक्षा करते हुए लगातार मानिटरिंग करते रहे, ताकि जनपद स्वास्थ्य सेवा में बेहतर बना रहे। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मूलभूल सुविधाओं का प्रबन्ध सुनिश्चित करायें। कहा बिजली, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायें जिससे वहाॅ डिलिवरी की सुविधा सही ढंग से बनी रहे। साथ ही सुनिश्चित किया जाय कि सभी एएनएम अपने-अपने केन्द्रों पर समय से उपस्थित रहे। जहाॅ स्टाफ नर्स एवं एएनएम तैनात है और डिलीवरी नही हो रही है उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये। निष्क्रिय आशाओं को चिन्हित कर बर्खास्त किया जाय। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों की इंडिकेटर्स पर समीक्षा बैठक की गयी और उसकी प्रगति बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये।

Read More »

हाई बोल्ट विद्युत चिंगारी से ग्रामीण घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर के ऊपर से निकले ग्यारह हजार बोल्ट विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से निकली चिंगारी से ग्रामीण झुलस गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेवना निवासी किशनलाल कहार के पुत्र उदय नारायण 40 वर्ष ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे वह अपने घर के अंदर जानवरों को दाना पानी कर रहा था। तभी अचानक घर के ऊपर से निकली 11000 विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से तेज आवाज के साथ हुई स्पार्किंग की चिंगारी उसके ऊपर गिरी जिससे वह घायल हो गया। जले हुए घायल उदय नारायण को पारिवारिक जनों ने इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। घरवालों ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा उसके घर के आंगन में विद्युत पोल गाड़ कर 11,000 विद्युत लाइन निकाली गई है। तार नीचे होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है। पिछले वर्ष हुई दुर्घटना में एक भैंस एक पड़िया तथा दो बकरियां मर चुकी है। पेट्रोल पंप के लिए गई विद्युत लाइन का पोल मेरे घर में गाड़ दिया गया है। जिससे पूरा परिवार हमेशा भय में जीवन यापन कर रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More »

प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने किया अटल घाट का निरीक्षण

कानपुर, महेन्द्र कुमार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर का दौरा कर गंगा बैराज में बने अटल घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिस वोट में बैठकर प्रधानमंत्री जी गंगा सफाई की हकीकत को जानेंगे उस वोट के बारे में उन्होंने वोट के ड्राइवर व सुरक्षा कर्मियों से जानकारी भी ली। वहीं उन्होंने इसके बाद विशेष स्टीमर पर सवार होकर अफसरों के साथ नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। अटल घाट से निकलने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय पहुंचे और वहां से वह झांसी के लिए रवाना हो गए।

Read More »

एनकाउंटर नहीं त्वरित न्याय कीजिये

भारत ‘रूल ऑफ लॉ’ से चलने वाला देश है, मगर हैदराबाद काण्ड के रेपिस्टों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराने के बाद जो हालात बने हैं, उसमें रूल ऑफ लॉ के पैरोकार जलालत के खतरों से जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने जैसे मनोभाव जाहिर किए हैं, उसने कुछ समय के लिए बलात्कारियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस को हीरो बना दिया है। पुलिस पर जो फूल बरसें हैं, उनकी महक और ताजगी खत्म होते ही जन सामान्य के नथुनों में व्यवस्था की वही पुरानी सड़ांध भर जाएगी। वही भययुक्त महौल जहां बलात्कार के बाद पीड़िता की रिपोर्ट यही फूलों से नवाजी गई पुलिस नहीं लिखेगी। लिख गई तो अपराधी गिरफ्तार न होंगे और हो गए तो किसी पीड़िता को ट्रक से कुचलवा देंगे या उन्नाव की तरह जलाकर मार देंगे।
यह कोई नई बात नहीं है जब सड़ांध मारते तन्त्र से परेशान लोग अपराधियों का एनकाउंटर किए जाने की घटनाओं पर खुश हुए हैं।

Read More »

एक आवाजः समाज में बढ़ते महिला अपराधों के विरुद्ध

आज समाज में व्याप्त तमाम अपराधिक प्रवृत्तियों में सबसे ज्वलंत अपराध है महिला यौन शोषण। यह समाज की मानसिक विकृति व विक्षिप्तता की स्थिति है जो हमारे मनु स्मृति के वचन ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’ पर आधारित सनातनी संस्कृति व शिक्षा पर एक बहुत बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करता है। स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक व धर्मप्रधान देश में इंसानों की पाश्विक प्रवृति क्या संकेत दे रही है?
2012 में भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ जघन्य निर्भया आपराधिक हत्या काण्ड के दोषी आज भी दंडित नहीं हुए। भारत की लचर न्यायव्यवस्था 7 वर्ष से अधिक समय लेकर भी अपराधियों को सजा नहीं सुना पायी है। जबकि अपराधी रंगे हाथ पकड़े गए, अपराध भी कुबूल किया। किन्तु न्यायव्यवस्था न जाने किस असमंजस की स्थिति में रहती है। त्वरित निर्णय ले ही नहीं पाती। अपराध पर अपराध होते जाते हैं, न्यायव्यवस्था आंखों में पट्टी बांधे बस न्याय का तराजू हाथ में थामे मूर्तिवत खड़ा रहती है।

Read More »